राजग़ढ (मध्यप्रदेश) की खबर (13 मार्च ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 13 मार्च 2014

राजग़ढ (मध्यप्रदेश) की खबर (13 मार्च )

मतदाताआंे को जागरूक करने आंगनबाडी कार्यकर्ताआंे और किशोरी बालिकाआंे ने निकाली रैली
  • उर्स मेले मंे  ीले चावल बांटकर मतदान अवश्य करने का दिया निमंत्रण

rajgarh news
राजग़ढ १३ मार्च,२०१४   जिला मु�यालय  र बाबा बद�शानी उर्स/मेले मंे जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमति सावित्री राठौर के नेतृत्व मंे आंगनबाडी कार्यकर्ताआंे एवं किशोरी बालिकाआंे द्वारा मतदाताआंे को जागरूक करने के लिये रैली निकाली । इस मोके  र  मतदाताआंे को  ीले चावल बांटकर आगामी लोकसभा निर्वाचन २०१४ मंे  मतदान अवश्य करने का निमंत्रण भी दिया । साथ ही लोकसभा निर्वाचन २०१४ मंे अनिवार्य रू  से वोट ़डालने के लिये श थ दिलाई गई एवं श थ  त्र भी भरवाये गये ।  इस अवसर  र नोडल अधिकारी स्वी  प्लान श्री केके.नागर भी साथ रहे ।

एम.सी.एम.सी कमेटी गठित

राजग़ढ १३ मार्च,२०१४  भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार लोकसभा निर्वाचन के दौरान  ेड न्यूज  र नियंत्रण रखने के लिये जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मानिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) का गठन कलेक्अर श्री आनन्द कुमार शर्मा द्वारा किया गया है । कमंेटी के अध्यक्ष कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनन्द कुमार शर्मा हांेगे । वनमण्डलाधिकारी श्री के. ी.बांगर, वरिष्ठ अभियंता दूरदर्शन राजग़ढ श्री विभाषचन्द्र सक्सेना, संवाददाता  ीटीआई श्री  ्रेम वर्मा कमेटी के सदस्य और जिला जनस� र्क अधिकारी इस समिति के सदस्य सचिव होगंे । उक्त समिति भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय  र जारी निर्देशांे के अनुसार कार्रवाई करंेगी ।

जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक १४ मार्च को

राजग़ढ १३ मार्च,२०१४  जिला अग्रणी बैंक की जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक  १४ मार्च,२०१४ को कलेक्टर श्री आनन्द कुमार र्श्मा की अध्यक्षता मंे कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष मंे अ रान्ह ३ बजे से आयोजित की गई है ।

मतदाता जागरूकता अभियान जागरूक मतदाता होने की दिलाई श थ

rajgarh news
राजगढ १३ मार्च,२०१४ राजग़ढ लोकसभा क्षेत्र के ग्राम खांडीया ुरा में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कलशयात्रा निकाली गई ! यहाँ उ स्थित महिलाओं से जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमति सावित्री राठौर नें कहा कि मतदान उनका अधिकार है और कर्तव्य भी है ! उन्होंने  महिला मतदाताओंे से मतदाता सूची में नाम जुडवाने तथा लोकसभा चुनाव १७ अ ्रैल २०१४ केा अधिक से अधिक सं�या में मतदान केन्द्र  र  हुंचकर वोट डालनें की अ ील की। इसी  ्रकार मतदाता जागरूकता अभियान के तहत श्रीमति राठौर के द्वारा ग्राम खरना में  ीले चावल बांटकर अधिक से अधिक सं�या में मतदान करने की अ ील की गई ! ग्राम बखे़ड में मतदान करने की श थ दिलवायी गई तथा शून्य  ्रतिशत से कम महिला मतदान वाले क्षेत्र ग्राम जूना ानी में  आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, किशोरी बालिकाओं एवं अन्य महिलाओं को लोकसभा चुनाव २०१४ मंे उनके वोट डालनें के अधिकार एवं वोट अनिवार्य रू  से डालनें के लिए श थ- त्र भरवाये गये एवं जागरूक मतदाता होने की श थ दिलवाई गई।

कोई टिप्पणी नहीं: