सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि वह रक्षा प्राधिकारों को जल्द से जल्द उपकरण एवं सामग्रियां उपलब्ध कराने को लेकर सरकार को दिशा-निर्देश देने से संबंधित याचिका पर 28 मार्च को सुनवाई करेगा। सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी. सतशिवम की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि वह इस संबंध में दायर दो जनहित याचिकाओं में से एक पर 28 मार्च को सुनवाई करेगा।
इससे पहले दो जनहित याचिकाकर्ताओं में से एक के याचिकाकर्ता एन. राजारमन ने अदालत में अपनी बात रखी। यह याचिका हाल में आईएनएस सिंधुरत्न पनडुब्बी के दुर्घटनाग्रस्त होने के मद्देनजर दायर की गई है, जिसमें नौ सेना के दो अधिकारियों की जान चली गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें