आज आयेगी किसान बचाओं जनसंदेश रथयात्रा
- माधवगंज चैराहे पर किसान महापंचायत में होगा समापन
विदिशा मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस की किसान बचाओं जनसंदेश रथयात्रा जो कि 18 फरवरी से भोपाल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से प्रारंभ होकर लगभग 7000 किलोमीटर यात्रा एवं इस यात्रा को लेकर प्रदेशभर का भ्रमण कर प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर जी ने 500 सभाऐं व नुक्कड़ सभाऐं कर प्रदेश के किसानों के दुखदर्द में शामिल रहने के उपरांत आज दिनांक 13 मार्च दिन गुरूवार को माधवगंज चैराहे पहुचनें के उपरांत दोपहर 1.00 बजे किसान महापंचायत में इस रथयात्रा का समापन होगा। इस समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व सांसद सज्जन सिंह वर्मा, विशेष अतिथि देश उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह एवं रामेश्वर निखरा, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मांडवी चैहान, बासौदा विधायक श्री निसंक जैन सिरोंज विधायक गौवर्धन उपाध्याय, पूर्व सांसद प्रताप भानू शर्मा एवं सुरेन्द्र सिंह ठाकुर रहेंगे। इस कायक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. मेहताब ंिसह वरिष्ठ नेता शशांक भार्गव श्रीमती पानबाई श्रीमती ज्योत्जना यादव सहित जिले के सभी वरिष्ठ कांग्रेसजन युवक कांग्रेस एन.एस.यू.आई. महिला, पिछड़ा, किसान कांग्रेस सहित क्षेत्रभर के किसान उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी कार्यक्रम के प्रभारी सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम के उपरांत विदिशा जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष बहादुर ंिसंह दांगी सहित किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जायेगा। किसान बचाओं किसान जनसंदेश रथ यात्रा के समापन में आयोजित किसान महापंचायत में किसान हित की मांगे निम्न प्रकार रहेगी।
कोई भूखा नहीं रहेगा, धैर्य से काम लो-गुड्डन पाठक
- विधायक ने किया ओला प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
गुलगंज! पूरे प्रदेश के साथ-साथ हमारे क्षेत्र के ऊपर जो आफत आई है वह भयंकर रूप से आई। ओला, पानी से पूरे खेत के खेत उजड़ गये। फसल बर्बाद हुई, किसान बर्बाद हुए, साथ-साथ आगे आने वाले समय के लिए बनाये गये सारे कार्यक्रम बर्बाद हो गये। प्राकृतिक आफत को कोई रोक नहीं सकता किंतु हताहत और प्रभावित व्यक्ति के आंसू पोछंने की जिम्मेदारी हम सभी की है। सभी लोग धैर्य से काम ले, कोई भूखा नहीं रहेगा, प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनायें सभी के साथ हैं, बिजावर क्षेत्र के विधायक पुष्पेन्द्र नाथ गुड्डन पाठक ने अनेक ओला प्रभावित गांवो का भ्रमण करते हुए लोगों से कहा। श्री पाठक ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान स्वयं किसान के बेटे हैं और मैं खुद किसान हूॅ, किसान के दर्द को भलीभंति हम समझ सकते हैं। पूरी सरकार, पूरी भारतीय जनता पार्टी इस दुख के समय साथ है। ईमानदारी से सर्वे होगा और पूरी ईमानदारी से मुआवजा किसान को मिलेगा। इस मौके पर श्री पाठक ने खेतों पर जाकर लोगों को संातवना देते हुए कहा कि सब्र एवं संयम से काम लेकर हम सब मिल-जुलकर इस सब नुकसान की भरपाई कर लेगें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की केन्द्र सरकार इस दुख की घड़ी में भी राजनीति करके हमारे प्रदेश को मिलने वाली राहत के लिए आना-कानी करके हमारे प्रदेश के निवासियों के साथ अन्याय कर रही है। उन्होंने सभी का आवाहन किया कि इस अन्याय का बदला लेने का समय भी हमारे साथ है लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जिताकर हम अन्याय का बदला लेगें। श्री पाठक ने मझगुवां, गोपालपुरा, मऊखेरा, टपरियन, बकस्वाहा, रजपुरा, भारतपुरा, गुलगंज, विजयपुर, कांटी, गढ़ा, भरतौली का भ्रमण कर लोगों से मुलाकात की। उनके द्वारा अनेक स्थानीय समस्याओं का समाधान भी मौके पर किया गया। इस मौके पर प्रभूदयाल अग्रवाल, भूपेन्द्र गुप्ता, भोले महाराज, संतोष खटीक, नाथूराम सोनी, बहादुर सिंह पायक, विजय संेंगर, धनीराम यादव, सरदार सिंह, रामसिंह, प्रवेश अग्रवाल, हरपाल सिंह सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें