विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (15 मार्च ) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 17 मार्च 2014

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (15 मार्च )

कलेक्टर श्री ओझा ने चुनावी तैयारियों की समीक्षा की नोडल अधिकारियों की बैठक

vidisha news
आज शनिवार का अवकाष होने के बावजूद भी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा ने लोकसभा और विदिषा विधानसभा उपचुनाव को दृष्टिगत रखते हुये नोडल अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में तीव्रगति से चल रही चुनाव की तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा की गई। बैठक में विषेष तौर से मतदान केन्द्रों तक पहुंचने वाले मार्गो को शीघ्र दुरूस्त कराये जाने के निर्देष संबंधित विभा के अधिकारियो को दिये गये। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे संपन्न बैठक में अपर कलेक्टर डाॅ केडी त्रिपाठी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एसबी सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयप्रकाष शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रायसिंह नरवरिया, एसडीएम श्री अरूण कुमार सिंह एवं चुनाव से संबंधित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थें। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि सभी कर्मचारियों से डाक मतपत्र हेतु प्रषिक्षण में ही शत प्रतिषत प्रारूप भरवाकर लिया जाये। व्यय संवेदनषील क्षेत्रोें पर सतत निगरानी रखी जाये एवं संवेदनषील एवं अति संवेदनषील मतदान केन्द्रों पर सतत निरीक्षण कर नजर रखी जाये। एसएसटी एवं एसएफटी को सक्रिय रहकर कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये। जिला एवं निर्वाचन अधिकारी श्री ओझा ने बताया कि मतदान दल कर्मचारियों का प्रषिक्षण 20, 22 एवं 23 मार्च को होगा। जिला परिवहन अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा को बसों की व्यवस्था करने एवं परिवहन तथा यातायात की पुख्ता व्यवस्था करने के लिये निर्देषित किया गया। श्री ओझा ने कहा कि समय रहते मतदान केन्द्रो का निीक्षण करने एवं रंग-रोगन का कार्य समय सीमा में पूर्ण करें। मतदाता सूची को अपडेट कर लें। एसएसटी को अवैध धन और अवैध शराब जप्त कर कार्यवाही करने के निर्देष दिए गए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओझा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देष दिए कि इस कार्य में कोताही ना बरते ना किसी व्यक्ति को नाजायज परेषान ना किया जायें। 

सोमवार को शुष्क दिवस घोषित

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एमबी ओझा ने बताया कि आज 16 मार्च की सायंकाल 5 बजे से सोमवार 17 मार्च की शाम 5 बजे तक जिले की समस्त देषी एवं विदेषी मदिरा की दुकानें बंद रहेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: