गोपाल सुब्रह्मण्यम और नरीमन का सुप्रीम कोर्ट के जज के लिए सिफारिश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 14 मई 2014

गोपाल सुब्रह्मण्यम और नरीमन का सुप्रीम कोर्ट के जज के लिए सिफारिश

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश आर एम लोढा के नेतृत्व वाले कॉलेजियम ने एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए पूर्व सॉलिसिटर जनरल गोपाल सुब्रह्मण्यम और रोहिंगटन एफ नरीमन को न्यायाधीश बनाने की सरकार से सिफारिश की है।  
       
कॉलेजियम ने जिन चार व्यक्तियों को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की है। उनमें कलकत्ता एवं उडीसा उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीश क्रमश: न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा और न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल के अलावा गोपाल सुब्रह्मण्यम और रोहिंगटन नरीमन शामिल हैं।  
       
आमतौर पर वकीलों को सीधे न्यायाधीश नियुक्त करने का प्रचलन नहीं है। आजाद भारत के इतिहास में पहली बार न्यायमूर्ति एस.एम सिकरी को 1964 में वकील से सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। जो 1973 में मुख्य न्यायाधीश के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उसके बाद न्यायमूर्ति एस सी राय को 1971 में तथा न्यायमूर्ति कुलदीप सिंह को 1988 में सीधे न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। न्यायमूर्ति राय की मृत्यु चार माह के भीतर ही हो गई थी, जबकि न्यायमूर्ति सिंह 1996 में सेवानिवृत्त हुए थे।

कोई टिप्पणी नहीं: