सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (31 अगस्त) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 31 अगस्त 2014

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (31 अगस्त)

खेलकूद प्रतियोगिता से खेल भावना विकसित होती है-विधायक
  • टमसार में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न

sidhi news
सीधी 31 अगस्त 2014     ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से खिलाड़ियों में खेल भावना विकसित हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत खेल प्रतिभागियों को तराशने और उन्हें खेल गतिविधियों के लिए उपयुक्त स्थान दिलाने हेतु जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा रहा है। इस आशय के विचार गत दिवस धौहनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री कुंवर सिंह टेकाम, ने विकासखण्ड कुसमी के ग्राम टमसार के एकलव्य विद्यालय प्रांगण में जिला युवा कल्याण विभाग द्वारा एकीकृत कार्य योजनान्तर्गत जन विश्वास बढ़ाने हेतु आयोजित खेलकृद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर व्यक्त किए। विधायक श्री सिंह ने कहा कि खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन विकासखण्ड कुसमी में नियमित रूप से किया जाता है। खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से ग्रामीण खेलों के तहत प्रतिभागी भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने टीम भावना के साथ खेल खेलने के लिए सभी खिलाड़ियों की प्रशंसा की। उन्होंने आश्वस्त किया कि आदिवासी बाहुल्य विकासखण्ड कुसमी में खेल गतिविधियों के संचालन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं एवं खेल मैदान के प्रयास किए जाएंगे।इस अवसर पर कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने कहा कि इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का प्रदर्शन एवं उत्साह देखते ही बनता है। उन्होंने ग्रामीण खेलों को प्रोत्साहित करने तथा खेल स्टेडियम हेतु जमीन उपलब्ध कराने की पहल करने हेतु आश्वस्त किया। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि  वे इसी तरह खेलों में नियमित रूप से भाग लेकर खेलते रहें। उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभागियों के बेहतर प्रदर्शन से खिलाडी़ निरंतर आगे बढ़ें और जिला, राज्य एवं देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा दिए जाने हेतु प्रशासन पूरी तरह से सहयोग करेगा। पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने कहा कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को खेलों के प्रति रूचि पैदा करने तथा बेहतर प्रदर्शन के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर तक पहुॅचाने के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। साथ ही खिलाड़ियों को सभी आवश्यक सुविधाएं एवं खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाएं बहुत है। उन्हें निखारने का कार्य जिला युवा कल्याण विभाग के माध्यम से किया जा रहा है।

विजेता टीम परस्कृत
खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेकर विजेता बनीं टीम को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। कबड्डी बालिका वर्ग में हायर सेकेण्ड्री स्कूल टमसार की टीम को प्रथम तथा हायर सेकेण्ड्री स्कूल एकलव्य टीम को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। वालीबाल बालक वर्ग में गुड़वाधार को प्रथम तथा ठाढ़ीपाथर को द्वितीय प्ररस्कार प्रदान किया गया। बालक रस्साकसी में हायर सेकेण्ड्री स्कूल टमसार को प्रथम तथा हा.से0 स्कूल एकलव्य को द्वितीय स्थान, बालिका वर्ग में टमसार को प्रथम तथा ठाढ़ीपाथर को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया।

खेल किट वितरित
खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र टी शर्ट का वितरण किया गया। साथ ही गुड़वाधार,ठाढी़पाथर, टमसार ग्रामीण एवं पोड़ी टीमों को बालीवाल एवं नेट खेल सामग्री का प्रदाय जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने किया गया। 

खेल का लिया आनंद
खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आयोजित कबड्डी एवं रस्सकसी खेल प्रतियोगिता का भरपूर आनन्द उपस्थित अतिथियों एवं ग्रामीणों द्वारा लिया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एम.एल.चैरसिया, जनप्रतिनिधि, स्कूल बच्चे प्रतिभागी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार प्रदर्शन जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह द्वारास किया गया।

विकलांग आवासीय विद्यालय का निरीक्षण

सीधी 31 अगस्त 2014     कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले द्वारा विकासखण्ड कुसमी के ग्राम ठाढ़ीपाथर में संचालित पूर्व माध्यमिक गोपद विकलांग विशेष आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन साथ थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ग्रामीण से विकलांग आवासीय विद्यालय में उपस्थित बच्चों की संख्या एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने कहा  िकइस विद्यालय के संचालन हेतु सभी आवश्यक सुविधाएं एवं धनराशि उपलब्ध कराई जाएंगी।

स्वीप योजनान्तर्गत विशेष मतदाता कैम्पों का होगा आयोजन

सीधी 31 अगस्त 2014     स्वीप योजनान्तर्गत विशेष मतदाता कैम्पों का आयोजन सितंबर माह में जिले के विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये शिविर एक सितंबर को गोपद बनास, 2 सितम्बर को सिहावल, 3 सितम्बर को कुसमी, 4 सितम्बर मझौली, 5 सितम्बर को रामपुर नैकिन, 6 सितम्बर को चुरहट, 8 सितम्बर को बहरी तथा 29 सितम्बर को सीधी में आयोजित किए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: