असम के कोकराझाड़ में हुए उग्रवादी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के पक्ष में ए.आई.एस.एपफ. ने प्रधनमंत्राी का पुतला पफूंका तथा मारे गए लोगों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया। विगत दो दिनांे से जारी हिंसा में 70 से अध्कि लोग मारे गए हैं जिसमें 21 महिलाएँ तथा 18 बच्चे शामिल हैं। इस बर्बर घटना की ए.आई.एस.एपफ. कड़े शब्दों में निन्दा करती है तथा सरकार से इस घटना में शामिल उग्रवादी संगठन पर उचित कार्रवाई की मांग करती है तथा राज्य में शांति व्यवस्था कायम करने की अपील की है।
कार्यक्रम के अंत मंे एक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला कोषाअध्यक्ष राहुल कुमार ने की। सभा को संबोध्ति करते हुए पटना जिला उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र कुमार ने राज्य और केंद्र सरकार की विपफलता पर रोष प्रकट किया तथा मारे गए लोगों को उचित मुआवजा देने तथा घटना की उच्च स्तरीय जाँच की मांग की। सभा में जिला सह सचिव साजन झा, कोषाध्यक्ष राहुल कुमार, महानगर अध्यक्ष अनुराग कुमार पटना वि.वि. उपाध्यक्ष प्रभात कुमार, आमिर, राजीव, राकेश, अंकित सहित सैकड़ों छात्रा शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें