उत्तर प्रदेश के वाराणसी में छेडछाड के बाद जिंदा जला दी गयी युवती शबीना की आज मृत्यु हो गयी। पुलिस ने बताया कि 18 दिसम्बर को वाराणसी के सिगरा क्षेत्र कीलल्लापुरा निवासी शबीना के साथ उसके मुहल्ले के तीन लोगों ने छेडछाड की थी और बाद में मिट्टी का तेल डालकर उसे जला दिया था। पानी लेने गयी शबीना के साथ आरोपियों ने छेडछाड की थी। इस घटना के बाद शबीना अपने घर भाग गयी थी।आरोपियों ने बाद में शबीना को उसके घर में ही जला दिया था।
शबीना को गंभीर हालत में कबीर चौरा स्थित मंडली अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।करीब 80 प्रतिशत तक जल गयी शबीना को चिकित्सक बचा न सके और उसकी मृत्यु हो गयी।पुलिस ने पोस्टर्माटम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने एक आरोपी पप्पू को घटना के दिन ही गिरफतार कर लिया था जबकि दो अन्य आरोपी बाबूदान और गब्बू को 20 दिसम्बर को गिरफतार किया गया था।युवती की मृत्यु की खबर मिलने से इलाके में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया है।पुलिस ने एहतियातन इलाके में सुरक्षा बढा दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें