छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (28 दिसम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 28 दिसंबर 2014

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (28 दिसम्बर)

आज आयेंगे पंचायत चुनाव के प्रेक्षक

छतरपुर/28 दिसम्बर/त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 हेतु मध्यप्रदेष राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा छतरपुर जिले के लिये भारतीय पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त श्री आरबी षर्मा को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक श्री षर्मा 29 दिसम्बर को भोपाल से छतरपुर आ रहे हैं। प्रेक्षक श्री षर्मा द्वारा जिले में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के तहत प्राप्त नाम निर्देषन पत्रों की समीक्षा, प्रतीक आवंटन, ई-व्हीएम रेण्डमाईजेषन आदि के कार्य का निरीक्षण किया जायेगा। प्रेक्षक श्री षर्मा का मोबाईल नम्बर 9425096922 है, जिस पर लोगोें द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव संबंधी सूचना दी जा सकती है। प्रेक्षक श्री षर्मा के सहयोग हेतु लाईजनिंग अधिकारी, उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा छतरपुर श्री राजेष गुप्ता को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा उनके सहयोग हेतु षिक्षा विभाग के स्टेनोग्राफर श्री केके खरे को नियुक्त किया गया है।

षांति समिति की बैठक 30 दिसम्बर को 

छतरपुर/28 दिसम्बर/षहर में षांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देष्य से 30 दिसम्बर को सांय 4 बजे पुलिस लाईन छतरपुर के कण्ट्रोल रूम में षांति समिति की बैठक का आयोजन किया जायेगा। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर करेंगे। बैठक में संबंधितों से नियत समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया गया है। 

राजनगर जनपद पंचायत में मतदान केन्द्रों के संषोधन की सूची जारी

छतरपुर/28 दिसम्बर/मध्यप्रदेष राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा अनुमोदन पष्चात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने राजनगर जनपद पंचायत के अंतर्गत संषोधित मतदान केन्द्रों की सूची जारी कर दी है। संषोधित सूची के अनुसार मतदान केन्द्र क्रमांक 22 के लिये नवीन मतदान केन्द्र प्राथमिक षाला भवन ललपुर, मतदान केन्द्र्र क्रमांक 37 के लिये  प्राथमिक षाला अतिरिक्त कक्ष गोमाखुर्द, मतदान केन्द्र क्रमांक 38 के लिये सेटेलाईट षाला आनंदपुरा, मतदान केन्द्र क्रमांक 88 के लिये पंचायत  भवन गोरा, मतदान केन्द्र क्रमांक 145 एवं 146 के लिये पुरानी माध्यमिक षाला भवन कुटिया, मतदान केन्द्र क्रमांक 180 एवं 182 के लिये पंचायत भवन ओटापुरवा एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 190 के लिये प्राथमिक षाला अतिरिक्त कक्ष खैरी को मतदान केन्द्र बनाया गया है। 

आज तक लिये जायेंगे प्रथम चरण के नाम निर्देषन पत्र

छतरपुर/28 दिसम्बर/त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 हेतु तीन चरणों में चुनाव सम्पन्न होगा। प्रथम चरण के नाम निर्देषन पत्र 29 दिसम्बर 2014 तक प्राप्त किये जायेंगे। 30 दिसम्बर को नाम निर्देषन पत्रों की समीक्षा होगी एवं 1 जनवरी 2015 को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी होगी। इसके तुरंत बाद प्रतीकों का आवंटन होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र चैकसे ने बताया कि प्रथम चरण के तहत जनपद पंचायत छतरपुर एवं राजनगर में 13 जनवरी 2015 को मतदान होगा। यह मतदान पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिये किया जायेगा। मतदान के पष्चात जिला पंचायत एवं जनपद सदस्य के लिये मतगणना 16 जनवरी को खण्ड स्तर पर की जायेगी। सरपंच एवं पंच पदों के मतदान की मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतदान केन्द्र पर ही की जायेगी। 

द्वितीय एवं तृतीय चरण के लिये 31 दिसम्बर से भरे जायेंगे नाम निर्देषन पत्र

छतरपुर/28 दिसम्बर/त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 के अंतर्गत द्वितीय एवं तृतीय चरण के निर्वाचन के लिये नाम निर्देषन पत्र 31 दिसम्बर 2014 से 7 जनवरी 2015 तक प्राप्त किये जायेंगे। द्वितीय एवं तृतीय चरण में जनपद पंचायत नौगांव, बिजावर, बड़ामलहरा, बक्सवाहा, लवकुषनगर एवं बारीगढ़ के लिये नाम निर्देषन पत्र भरे जा सकेंगे। इन नाम निर्देषन पत्रों की समीक्षा 8 जनवरी 2015 को होगी। इसके पष्चात 10 जनवरी 2015 को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी होगी। नाम वापसी के तुरंत बाद प्रतीकों का आवंटन होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र चैकसे ने बताया कि द्वितीय  चरण के लिये मतदान 31 जनवरी 2015 को सम्पन्न होगा। यह मतदान पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिये किया जायेगा। मतदान के पष्चात जिला पंचायत एवं जनपद सदस्य के लिये मतगणना 4 फरवरी 2015 को खण्ड स्तर पर की जायेगी। सरपंच एवं पंच पदों के मतदान की मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतदान केन्द्र पर ही की जायेगी। तृतीय चरण के लिये मतदान 19 फरवरी 2015 को सम्पन्न होगा। यह मतदान पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिये किया जायेगा। मतदान के पष्चात जिला पंचायत एवं जनपद सदस्य के लिये मतगणना 22 फरवरी 2015 को खण्ड स्तर पर की जायेगी। सरपंच एवं पंच पदों के मतदान की मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतदान केन्द्र पर ही की जायेगी। 

पीठासीन एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 का प्रषिक्षण कार्यक्रम निर्धारित

छतरपुर/28 दिसम्बर/मध्यप्रदेष राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के जारी दिषा-निर्दषों के अनुक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने प्रथम चरण के पंचायत निर्वाचन हेतु पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 का प्रषिक्षण कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। यह प्रषिक्षण चिहिन्त किये गये स्थलों पर प्रातः 11 बजे से षाम 4 बजे तक सम्पन्न होगा। छतरपुर विकासखण्ड के अंतर्गत षासकीय महाराजा महाविद्यालय छतरपुर में 30 दिसम्बर को आठ कक्षों में प्रषिक्षण प्रदान किया जायेगा। इसी तरह 30 दिसम्बर को षासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 छतरपुर के चार कक्षों में, पाॅलीटेक्निक काॅलेज नौगांव, जनपद पंचायत हाॅल नौगांव, कृषि विज्ञान केन्द्र नौगांव एवं षासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नौगांव के पांच कक्षों में प्रषिक्षण प्रदान किया जायेगा। इसी तरह 31 दिसम्बर को षासकीय बालक उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय राजनगर के छः कक्षों में प्रषिक्षण प्रदान किया जायेगा। 

जन संवाद षिविर में  कलेक्टर डा0 मसूद अख्तर ने दिऐ आदेष,  प्यारी बाई को 500 रू0 मासिक भरण पोषण भत्ता मिलेगा 

chhatarpur news
छतरपुर 28 दिसम्बर 14- छतरपुर जिला प्रषासन व्दारा ग्राम पंचायत काकुनपुरा के ग्राम गुढ़ों में एक जन संवाद षिविर का आयोजन किया गया जिसमें छतरपुर जिला कलेक्टर डा0 मसूद अख्तर, जिला पुलिस अधीक्षी ललित षाक्यवार ,एसडीओपी श्री एच एस सिसोदिया, छतरपुर एसडीएम श्री डी पी व्दिवेव्दी पंचायत निर्वाचन प्रभारी श्री रविन्द्र चैकसे, हरपालपुर थाना प्रभारी मृगेन्छ्र त्रिपाठी, बरिष्ठ पत्रकार संतोष गंगेले, दीपू सोनी, संजय त्रिवेदी, सुनील रिछारिया , सामाजिक कार्यकर्ता श्री प्रदीप पालीवाल, भान प्रताप यादव, किस्सू यादव सहित सैकड़ों नागरिक उपस्थित रहे । जन संवाद में छतरपुर जिला कलेक्टर डा0 मसूद अख्तर ने आम जनता की समस्याओं को ख्ुालकर सुना तथा बच्चों से सीधी बात की , महिलाओं एवं बृध्दजनों की समस्याओं को हल कराने की पहल की , ग्राम गुढ़ों की प्यारी बाई को बृध्द पेन्षन भरण पोषण भत्तर के लिए ग्राम पंचायत सचिव को फाईल तैयार कर पाॅच सौ रू0 मासिक प्रदान कराने की बात की । इस अवसर पर बालिकाओं को साईकिल, विकलांग को साईकिल, रोगीओं को उपचार हेतू सुविधाये प्रदान कराने के आदेष दिए । जिला पुलिस अधीक्षक श्री ललित षाक्यवार ने जन संवाद में जीवन की सुरक्षा के अनेक उपाय सुझाए तथा पुलिस कार्यावाही के बारे में जनता को जागरूक किया । इस अवसर पर जनता से सीधा संवाद कर ग्राम व क्षेत्र में भय मुक्त प्रषासन की पहल की तथा पुलिस कार्यावाही के बारे में जानकारी ली ।  पुलिस अधीक्षक ने यातायत नियमों की जानकारी देकर जीवन अमूल्य है इस को लेकर हेलमेट लगाने का अनुरोध किया ।  ग्राम व क्षेत्र में पंचायत निर्वाचन में निर्भय होकर मतदान करने की अपील भी की है । 

आलीपुरा सामान्य वार्ड से माख्याप्रताप सिंह चुनाव मैदान में ....?

छतरपुर - जिला पंचायत आलीपुरा सामान्य वार्ड से महाराजपुर विधायक पुत्र  माख्याप्रताप सिंह -टीकाराजा  अपनी रियासत के ग्रामों में भ्रमण कर रहे हैं जनता से सीधा सम्पर्क कर रहे है । वही बिजावर विधायक के भाई पप्पू पाठक भी इसी वार्ड से जन सम्र्पक कर रहे है । 

कोई टिप्पणी नहीं: