सोने की ईट के चक्कर मे हुए ठगी के षिकार
पिटोल--- कम कीमत में सोना प्राप्त करनें की चाहत में गुजरात के बोटाद जिले की सोमीना घटडा तहसील के गोरडका गांव से पिटोल पहुंचे उमेष पिता आषाराम को तीन लाख रुपऐ से हाथ धोना पडा। धोखाधडी कर सोना बेचनें वाले झाबुआ जिले के कथित आदीवासी गिरोह के हाथेंा ठगी का षिकार हुवे उमेष नें पुलिस चैकी पर एवं पत्रकारों को बताया कि वह ष्षुक्रवार को तकरीबन 11 बजे पिटोल पहुंचा जहां उसे नेषनल हाईवे पर उससे सोना लेने के लिये गत 10 दिनों से सम्पर्क कर रहे रामसिंह से मुलाकात हुई उसके साथ में एक महिला ओर एक पुरुस था जिन्होनें उसे तीन लाख के बदले सोनें की ईंट दी जिसे वे एक कपउे में बांध के लाऐ थे। कपउे को खोलकर देखता ओर कुछ समझ पाता उसके पहले वे तीनों वहां से रवाना होकर रफुचक्कर हो गऐ।
ये था घटनाक्रम ........
उमेष नें बताया कि रामसिंह नाम का आदीवासी उनके ग्राम में पहले आया था खेती में मजदूरी के कारण वे उसे जानते थे , उसनें सम्पर्क कर यह बताया कि उसकी पत्नि को खुदाई कार्य में सोना मिला है जिसे वह बेचना चाहते है किन्तु सोनी या किसी दुकान पर जानें में उन्हें डर लगता है सोनें के वनज के मान से दोनों के बीच 6 लाख 50हजार में डील हुई ,सोनें के ओरीजनल होनें की पुस्टी के लिये एक टुकडा पुर्व में दिखाया गया था,जिसके आधार पर वे तीन लाख रुपऐ लेकर यहां पहुंचे थे। ठगी करनें वाले उनसे 9558787363,9617242202 नम्बर से सम्पर्क कर रहे थें।
पुलिस को दी सूचना .....
ठगोरों के हाथेां ठगी का षिकार हुवे जीजा साले नें पुलिस चैकी पर सुचना दी जिसके बाद पुलिस नें क्षैत्र की पडताल की किन्तु तब तक ठगोरे फरार हो चुके थे। सुचना पर आवेदन लिया है जिस पर से जांच की जा रही है जिसके आधार पर सत्यता की पुस्टी कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
जिले भर के पेंषनरों ने राजवाडा चैक मे दिया धरना
- जुलाई से महंगाई भत्ते के भुगतान साथ ही अपनी मांगों के लिये सौपा मुख्यमंत्री को ज्ञापन
झाबुआ --- प्रदेष सरकार अपने पेंषनरों के साथ भेदभाव नही बरते । इन बुजुर्गो के आषीर्वाद के कारण ही षिवराजसिंह चैहान ने सरकार मे आने के बाद बुजुर्गो के हित में काम करने का भरोसा दिलाया था । वे ही अब अपने वादे से मुकर कर जीवन के अंतिम पडाव में जीवन जीने वाले पेंषनरों को आर्थिक हानि पहूंचा रहे है। जहां केन्द्र सरकार की घोषणा के अनुसार सभी पेंषनरों को अपने कर्मचारियों की तरह महंगाई भत्ते का लाभ दिया गया है वही षिवराजसिंह चैहान ने कर्मचारियों की तरह की 7 प्रतिषत मंहगाई भत्ते की राषि पेंषनरों को दिये जाने की घोषणा के बाद भी अक्तुबर 14 से देने का निर्णय लेकर तीन माह की राषि नही देकर अन्याय ही किया है । कर्मचारियों के 19 माह के दिग्विजयसिंह सरकार के कार्यकाल के एरीयर की भुगतान घोषणा के बाद अब षिवराजसिंह सरकार ने सुप्रिम कोर्ट में जाकर याचिका दायर करके पेंषनरों के हक्को को लंबित किया है। प्रदेष के पेंषनरों को मांग के अनुसार न्यूनतम पेंषन 3500 के स्थान पर 3050 ही दी जारही है । पेंषनरों को सरकार ने आवष्यक दवाईयां देने की बजाय अब जैनेरीक दवाई्रया जो उनके लिये असरकारक ही नही है तथा डाक्टर्स भी इस बात को कबूल करते है, देने के आदेष जारी करके उनके जीवन के अन्तिम दिनों में अभी तक मिलने वाले स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। उक्त बात राजवाडा चैक पर जिला पेंषनर्स एसोसिएषन के जिला स्तरीय धरना प्रदर्षन में जिले भर से आये पेंषनरों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष भेरूसिंह राठौर ने व्यक्त किये । शुक्रवार को प्रादेषिक आव्हान पर जिले पर के पेंषनरों ने राजवाडा चैक पर अपनी मांगों के साथ ही प्रदेष सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में प्रभावी धरना दिया । इस अवसर पर जिले भर क े पेंषनरों ने एकत्रित होकर प्रदेष सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में प्रभावी धरना दिया । धरना प्रदर्षन में सेवा निवृत प्राचार्य डा. के.के.त्रिवेदी ने अपने उदबोधन में कहा कि षिवराजसिंह चैहान ने चुनाव के पूर्व पैसों की कमी नही आने तथा बुजुर्गो के आषीर्वाद की बात कहीं थी वे ही अब अपने पेंषनरो के साथ छलावा करक रहे है । उन्होने प्रदेष के मुख्यमंत्री से अपील की कि इन बुजुर्गो के सतत आषीर्वाद प्राप्त हो सके इसके लिये उनके हित में मनन करें तथा उनकी छोटी सी बाजिब मांग को पूरा करके अपनी सदाषयता का परिचय देवें । धरने को पेटलावद अध्यक्ष मूलचंद कांग ने भी संबोधित करते हुए प्रदेष सरकार से पेंषनरों को तत्काल जुलाई 2014 से बढे हुए महंगाइ्र्र भत्ते के भुगतान की मांग की । थांदला शाखा के अध्यक्ष पीएल गौड ने भी सरकार से 19 माह के एरीयर भुगतान के बारे में सुप्रिम कोर्ट मे लगाई याचिका वापस लेनें तथा अक्तुबरा से महंगाइ्र भत्ते के भुगतान की मांग की । रानापुर के एम एल दुर्गेष्वर ने अपने प्रभावी संबोधन में प्रदेष के मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि पेंषनरों के हित संरक्षण के वादे करने वाले षिवराजसिंह आज बुजुर्गो के साथ इस प्रकार भेदभाव नही करते हुए उनकी जायज मांगों को पूरा करने में अपनी सदाषयता दिखावें । बुजुर्गो के आषीर्वाद से निष्चित ही उन्हे आगे और उन्नति मिलेगी । उन्होने पेंषनरों से आव्हान किया कि यदि आज हम एकजूट नही हुए तो सरकार इसे परंपरा बना लेगी और भविष्य में भी पेंषनरों के साथ इसी प्रकार का भेदभाव जारी रह सकता है।उन्होने मुख्यमंत्री से संवेदनषीलता दिखाते हुए पेंषनरों की मांगों को पूरा करने का अनुरोध किया । पेंशनर संघ के अध्यक्ष भेरूसिंह राठौर के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टोरेट मे जाकर प्रदेष के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा जिसमें 1 जुलाई से महंगाईभत्ता भुगतान करने के अलावा अन्य मांगों का समावेष था । जिला स्तरीय धरने में पेंषनर महिलायें भी बडी संख्या में षामील हुई । श्रीमती मुन्नीदेवी बाजपेयी, सुषीलाभटृ, श्रीमती बैरागी, श्रीमती पुष्पाव्यास, कुंता सोनी, रोषनी डोडिया, कृष्णा चैहान के अलावा बडी संख्या में पेंषनर महिलाओं ने षिवराजसिंह चैहान से पेंषनरों के प्रति संवेदनषील रवैया अपनाने का अनुरोध किया । कार्यक्रम का संचाल पीडी रायपुरिया ने किया तथा आभार प्रदर्षन एमसी गुप्ता ने किया ।
क्रिसमस मिलन समारोह संपन्न
झाबुआ---कैथोलिक डायसिस झाबुआ द्वारा मिषन स्कूल हिन्दी माध्यम के सभा भवन में क्रिसमस मिलन समारोह आयोजित किया गया। ख्रीस्त जयंति मिलन समारोह के प्रमुख अतिथि दिलीपसिंह भूरिया, रतलाम - झाबुआ सांसद ने कहा कि पूरे विष्व में क्रिसमस प्रेम, षांति एवं सेवा के सिद्धांतो पर मनाया जाता है आज सारे विष्व में अषांति है आतंकवाद है प्रभु यीषु के ये सिद्धांत हमें प्रेरणा देते है कि हम संसार में प्रेम षांतिएवं भाईचारा स्थापित करें। प्रभु यीषु के सिद्धांत पर चलकर हम अच्छे समाज व देष का निर्माण करें। क्रिसमस मिलन समारोह को डाॅ. विक्रांत भूरिया, मनोहर सेठिया, विनोद बाफना, दिलीप वर्मा, डाॅ. गीता दुबे, जगदीषचंद्र नीमा ने भी संबोधित किया। समारोह के पूर्व कैथोलिक डायसिस के चांसलर फादर पीटर खराडी ने बालक प्रभु यीषु की प्रतिमा की आरती उतारकर बाईबिल से प्रभु यीषु का संदेष पढकर सुनाया एवं समस्त अतिथियों को क्रिसमस की षुभकामनाएं दी। फादर स्टीफन वीटी पीआरओ ने अतिथियों का स्वागत किया।
क्रिसमस केक काटकर दी बधाई
मुख्य अतिथि सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने केक काटकर षुभकामनाएं दी। समारोह में केरोल गीत की धूम भी रही, जेरोम वाखला की टीमों ने केरोल गीतों के माध्यम से प्रभु यीषु के संदेष को सुनाया। क्रिसमस मिलन समारोह में कैथोलिक डायसिस के सचिव फादर थोमस पीए, गोपालपुरा चर्च के संचालक फादर अनिल केरकेटा, ज्योति भवन के फादर सोनू वसुनिया, प्रेशितालय के फादर पीटर कटारा, संत तेरेजा आश्रम की सिस्टर्स, डायसिस मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया, आषीश भूरिया, रोटरी क्लब के दिलीप वर्मा, प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज मेहता, पत्रकार बी.के.सिंह एवं अनेक गणमान्य प्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुश्री रीना गणावा, प्रोफेसर पी जी काॅलेज झाबुआ ने एवं आभार पीटर बबेरिया ने माना।
ईसा मसिह ने समुचे संसार को शांति एवं प्रेम,सदभाव एवं करूणा का संदेष दिया-आकांक्षा सोनी
झाबुआ --- क्रिसमस के पावन दिवस पर श्री सत्यसाई सेवा समिति झाबुआ द्वारा सर्वधर्म समभाव के तहत गुरूवार को स्थानीय सत्यधाम पर प्रभू ईसा मसिह का जन्मोत्सव श्रद्धा,भक्ति के साथ मनाया गया । इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने सांयकाल सर्वधर्म नाम संकीर्तन का आयोजन किया तथा प्रभू ईसा मसिह के अवतरण दिवस पर पर दोहद गुजरात की श्रीमती आंकाक्षा चेतन सोनी एवं सौभाग्यसिंह चैहान ने क्रिसमस के अवसर पर सार गर्भित उदबोधन दिये । श्रीमती सोनी ने कहा कि आज के दिन प्रभू ईसा मसिह ने माता मरियम के यहां एक गौषाला में बेतलहम में जन्म लिया था । सत्यसाई बाबा ने भी ईसा मसिह को प्रेम,दया,करूणा,षांति एवं प्रेम का सन्देष दाता बताते हुए सभी को उनके बताये मार्ग पर चलने का उपदेष दिया था । आज हम इस अवसर पर संकल्प लेवें कि समुचे संसार को शांति एवं प्रेम,सदभाव एवं करूणा से आच्छादित करने के लिये अपने आप से पहला कदम उठावे । ईसा मसिह ने अदभुत सांसारिक जीवन के द्वारा मनुष्य,समाज और विष्व को प्रेम एवं भाईचारे के साथ ही त्याग और बलिदान का संदेष दिया । मनुष्यमात्र में पीडित मानवता की सेवा की भावना जगाने और अत्याचारियों को भी प्रेम,क्षमा और भाई चारे का पाठ पढाने वाले प्रभू ईसा मसिह के मानव सेवा के संकल्प को साकार करने में हमें अपनी प्रभावी भूमिका निभाना चाहिये ।
इस अवसर पर सत्यसाई सेवा समिति के जिला संयोजक सौभाग्यसिंह चैहान ने ईसा को एक अवतार निरूपित करते हुए कहा कि उनका जीवन ही समुचे विष्व के लिये एक संदेष है । ईसा मसिह के अवतरण के बाद जब उनकी आध्यात्मिकता का प्रकाष सर्वत्र व्याप्त होने लगा तब लोगों ने उन्हाने सालौक्य बताते हुए कहा कि ईष्वर के राज में हम सभी है सत्य,धर्म,षांति,प्रेम करूणा,दया के माध्यम से हमे उसका अनुसरण करना चाहिये । इसके बाद कुछ बरसों बाद ईसा से पुछा गया कि वे कौन है तो उन्होने सामिप्य का दर्षन बताते हुए अपने आप को ईष्वर का दूत बताया और इ्रसया स्वयं ही जन्म से ही ईष्वर के निकट रहे । इसके बाद उन्होने सारूप्य होने का जिक्र किया जिसका अर्थ होता है वे ईष्वर की संतान है तथा उनके उत्तराधिकारी है इसलिये प्रभू से उनका गहरा नाता है । कुछ दिनों के बाद लोगों ने ईसा से पुछा कि जब वे अपने आप को ईष्वर का पुत्र बताते है तो ईष्वर के दर्षन करवाईये तब ईसा ने सामुज्य भाव बताते हुए कहा कि मैं स्वयं एवं ईष्वर एक ही है, एकाकार है इसलिये मुझमे और ईष्वर में कोई भेद नही है, मै और ईष्वर एकाकार है मेरे दर्षन करोगे ं तो ईष्वर के दर्षन हो जावेगें । इस तहर ईसा मसिह का जीवन अपने आप में एक सन्देष है कि यदि व्यक्ति अपने आप को इस तरह ईष्वर से एकाकार कर लेता है तो स्वयं भी ईष्वरतुल्य बन जाता है । श्री चैहान ने कहा कि श्री सत्यसाई बाबा ने भी सत्य,धर्म,षांति,प्रेम,अहिंसा का महामंत्र देकर ईसा की तरह ही समग्र विष्व को शांति का संदेष दिया था ।
समिति द्वारा नाम संकीर्तन एवं प्रवचन के बाद महामंगल आरती की गई तथा प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।
जिला पचंायत सदस्य के लिए तीन नाम निर्देशन पत्र दाखिल
झाबुआ ---त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014 -15 के लिए जिला पंचायत सदस्य के नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य कलेक्टर कार्यालय झाबुआ में 22 दिसम्बर से प्रारंभ हो गया है। आज 26 दिसम्बर तक तीन अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। नाम निर्देशन पत्र श्री बी चन्द्रशेखर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिये। आज 26 दिसम्बर को श्रीमती कलावती पति नारायण निवासी बावडी तहसील पेटलावद ने वार्ड क्र 14 से एवं छगनलाल पिता तुलसीराम निवासी करडावद तहसील पेटलावद ने वार्ड क्र 13 से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।
पहल योजना से जुडने के सिर्फ पाॅच दिन शेष नहीं तो 1 जनवरी 2015 से एलपीजी गैस सिलेण्डर पर नहीं मिलेगी सब्सिडी
झाबुआ ---सभी गैस उपभोक्ताओं के पास बस 31 दिसम्बर तक पहल योजना से जुडने का समय है। पहल योजना से जुडने के लिए यदि आपके पास आधार नंबर है, तो अपना आधार नंबर अपने बैंक को और अपने एलपीजी डिस्ट्रिब्यूटर को दे अथवा आपके पास आधार नंबर नहीं है तो बैंक अकाउन्ट संबंधित जानकारी अपने एलपीजी डिस्ट्रिब्यूटर को दे अथवा अपना 17 अंक वाला एलपीजी आई डी अपने बैंक को दे, ताकि आप शासन की डीबीटीएल(प्रत्यक्ष एलपीजी लाभ हस्तांतरण योजना) से जुड सके एवं एक जनवरी 2015 से संपूर्ण भारत में एलपीजी सब्सिडी डायरेक्ट आपके खाते में जमा हो सके। यदि आपके द्वारा उक्त कार्यवाही 31 दिसम्बर 14 तक नहीं की जाती है, तो एलपीजी गैस सिलेण्डर पर सब्सिडी नहीं मिलेगी और गैस सिलेण्डर बाजार दर से ही क्रय करना पडेगा। निर्देश, फार्म और अपने डीबीटीएल पंजीकरण की स्थिति जानने के लिए अपने डिस्ट्रिब्यूटर से संपर्क करे, टोल फ्री नम्बर 1800-2333555 पर काॅल करे, ूूूण्उलसचहण्पद पर विजिट करे और अपनी गैस कंपनी (इण्डेन भारत गैस, एचपी गैस)पर क्लिक करे।
सट्टा पर्ची सहीत सटोरीया गिरफतार
झाबूआ---आरोपी पप्पु पिता रामचन्द्र परमार, उम्र 24 वर्ष निवासी पेटलावद के कब्जे से नगदी 2,130/-रूपये सट्टा पर्ची अखबार के अंक लिड पेन जप्त कर गिर0किया गया। प्र्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र0 525/14, धारा 4-क धुत अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
फांसी लगा कर कि आत्म हत्या
फरियादी सोमला पिता पेमा वसुनिया, उम्र 25 वर्ष निवासी नवापाडा ने बताया कि मृतक पेमा पिता दिता वसुनिया, उम्र 50 वर्ष निवासी नवापाडा ने बबूल के पेड पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में मर्ग क्रमांक 38/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें