झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (28 दिसम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 28 दिसंबर 2014

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (28 दिसम्बर)

कांग्रेस ने मनाया अपना 130 वां स्थापना दिवस, कांग्रेस जनों से एकता की अपील की गई 

jhabua news
झाबुआ --- जिला कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस की स्थापना के 130 वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया । इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम महात्मा गांधी के चित्र पर अतिथियों  एवं कांग्रेस नेताओं द्वारा माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया तथा सभी ने देष के कांग्रेस के जांबाज सपूतो को स्मरण कर उनके पद चिन्हो पर चलने का संकल्प लिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार ने अपने उदबोधन मे कहा कि कांग्रेस पार्टी का संगठन बहुत मजबुत होकर इसका 129 वर्ष का इतिहास रहा है । पूरे देष में इतनी पूरानी एक ही राजनैतिक पार्टी है । कांग्रेस के नेताओं ने देष के लिये स्वतंत्रता आन्दोलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तथा उन्होने प्राण न्यौछावर कर देष की रक्षा की है।तथा देष को अंग्रेजो की गुलामी से मुक्त कराया है । इस अवसर पर प्रदेष कांग्रेस सचिव निर्मल मेहता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनजन की पार्टी है  इसे मजबुत करने के लिये कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आगेवान होकर पार्टी का जनाधार बढाना होगा । पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने कांग्रेस की एकता पर जोर देते हुए कहा कि  देष ने महात्मा गांधी की अगुवाई में आजादी प्राप्त की तथा अंग्रेजों द्वारा खोखली की गई अर्थ व्यवस्था को मजबुत बनाया ।सेवादल मुख्य संगठक राजेष भटृ ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जनता के बीच मे जाकर सर्व जन हिताय का काम करना होगा । बगैर एकता के हम लक्ष्य को प्राप्त नही कर सकते है । इस अवसर पर नरवरसिंह भूरिया,  ब्लाक अध्यक्ष मानसिंह मेडा, महिला नेत्री सायरा बानू ने भी अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री ने किया एवं आभार हर्ष भटृ ने माना । इस अवसर पर राजेष डामोर, जोसफ माल, गलालभाई, सजनभाई आदि उपस्थित थे।

सत्यसाई सेवा संगठन अपने पवित्र उद्देष्य को लेकर जन सेवा जनार्दन सेवा की भावना से कार्य करता है- पिनाकीन बारोट
  • आगामी वर्ष आध्यात्मिक वर्ष के रूप में मनाएगी सत्यसाई सेवा समिति 

jhabua news
झाबुआ -- श्री सत्यसाई बाबा के 90 वें जन्म दिवस को समुचे विष्व में श्री सत्यसाई संगठन द्वारा आध्यात्मिक वर्ष के रूप  में मनाया जाना है । आल इण्डिया प्रेसिडेंट के निर्देषानुसार हम सबको को  आध्यात्मिक गतिविधियों के तहत भजनकेन्द्रों के साथ ही सार्वजनिक भजनों के आयोजन पर जोर देना है ।इस कार्य मे युवाषक्ति को जोडे जाना है और अनुभवी लोगों के मार्ग दर्षन में मजन मंडलियों को बनाये जाना है । एज्यूकेषन विंग के माध्यम से बच्चों में नैतिक षिक्षा के लिये बाल विकास कार्यक्रम को बढाया जाना है बच्चों के माध्यम से आध्यात्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम केे साथ ही वेदपाठ की षिक्षा देना है । सेवा गतिविधियों में सेवा कार्यो को सुचारू रूप  से गति देना है । इन सभी गतिविधियों के लियेे आगामी वर्ष में सत्यसाई संगठन को सक्रिय बनाने के लिये आल इण्डिया प्रेसिडेंट की मंषा भी है कागज का उपयोग पूरी तरह बंद करके सोश्यल मीडिया के माध्यम से प्रत्येक समिति की गतिविधियों को बताना है । युवा साथियों को जोडने के लिये यह प्रकल्प काफी सार्थक सिद्ध हो रहा है ।इससे निष्चित ही आध्यात्मिक एवं सेवा कार्यो की गतिविधिया बढेगी । उक्त बात रविवार को श्री सत्यसाई संगठन मध्यप्रदेष के झोलेन कन्विनर पिनाकीन बारोट ने विवेकानंद कालोनी में सत्यधाम पर सत्यसाई सेवा समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को संबोधित करते हुए कही । इस अवसर पर धार समिति के तथा प्रदेष संगठन के पदाधिकारी डा. जे आर रावजी, सेवादल प्रभारी धीरेन्द्रसिंह  परिहार, बाल विकास प्रभारी श्रीमती रेखा परिहार के अलावा झाबुआ समिति के सौभाग्यसिंह चैहान, समिति कन्वीनर राजेन्द्र सोनी, नगीनलाल पंवार, औम प्रकाष नागर, हिमांषु पंवार, आकांक्षा सोनी, अर्चना सोनी, कृष्णा चैहान, शुभदा बहिन, ज्योति सोनी सहित बडी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे । श्री पिनाकिन ने आगे बताया कि प्रत्येक जिले के पदाधिकारियों को डिजास्टर ट्रेनिंग दी जावेगी वही जिलो में भजन प्रषिक्षण आयोजित किये जावेगें जिसमें इन्दौर के अरूण मांदले भजन के सूर ताल आदि के बारे मे गुर देगें ।उन्होने  समिति मे सदस्यों को जोडने का आग्रह करते हुए कहा कि सत्यसाई सेवा संगठन अपने पवित्र उद्देष्य को लेकर जन सेवा जनार्दन सेवा की भावना से कार्य करता है साथ ही नैतिक बौद्धिक एवं आध्यात्मिक विकास के लिये भी कार्य करता है  । उन्होने कहा कि आगामी 11 जनवरी को धार मुख्यालय पर अन्तर्जिला सम्मेलेन आयोजित होगा जिसमें समिति के राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा मार्गदर्षन दिया जावेगा । सेवा गतिविधियों के माध्यम से मेडिकल केंपो के आयोजन के साथ ही नारायण सेवा कार्य को भी संचालित करना है । आगामी दिनों में झाबुआ में समिति की ओर से डायबिटीज केम्प आयोजित किया जाना है जिसमें प्रदेष के जाने माने विषेषज्ञ डा सचिन गुप्ता भोपाल की सेवायें प्राप्त होगी । श्री पिनाकिन ने कहा कि चाहे सत्यसाई बाबा भौतिक शरीर त्याग चुके हो किन्तु वे आज भी हमारे बीच है और हमारी हर तरह से सहायता करते है । इस अवसर पर डा. जे आर रावजी ने अपने आध्यात्मिक प्रवचन में कहा कि मंथन करने से ही मक्खन प्राप्त होता है उसी तरह हमे  भगवान के बताये कार्यो को करके उनका अनुग्रह प्राप्त करना सहज है । भगवान के नाम का जितना विस्तार होगा सर्वत्र खुषियाली प्राप्त होगी । भगवान पर विष्वास रखने वाले को कभी भी निराषा प्राप्त नही होती है । सत्यसाई संगठन में अनुषासन के साथ काम करना मुख्य है और भगवान हमेषा संकल्पों को पूरा करता है ।षिर्डी साई एवं सत्यसाई अवतारों की बात करते हुए कहा कि दोनों ही स्वरूपों का अपना महत्व है दोनों अवतारों ने जनसेवा के लिये ही अवतार लिया था और आज भी वे सुक्ष्म एवं दीव्य स्वरूप  में हम सभी के साथ है ।भगवान के बताये कार्य करके सत्य धर्म शांति प्रेम और अंहिसा के संदेष को घर घर तक प्रवाहित करने का काम हमे करना होगा ।भगवान ने स्वयं ही कहा है कि वे जिसे कार्य के लिये चुनते है उसे अपना बना लेते है फिर किसी प्रकार का भय हमे नही होना चाहिये । इस अवसर पर धीरेन्द्रसिंह परिहार ने सेवा गतिविधियों को संचालित करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी वही श्रीमती रेखा परिहार ने अपने प्रेरक उदबोधन में बाल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के बच्चों में नैतिकता बढाने के साथ ही संस्कारों को स्थापित करने में बाल विकास गुरूओं की भूमिका के बारे में जानकारी दी । उन्होने गौ सेवा, नारायण सेवा, ध्यान जप आदि आध्यात्मिक क्रियाओं के माध्यम से महिलाओं को समाज में सेवा करने का आव्हान किया ।युग निर्माण के लिये बच्चों को सुस्कांरित बनाने की दिषा में महिलाओं की भूमिका पर भी उन्होने विस्तार से जानकारी दी । श्री सत्यसाई सेवा समिति में महा मंगल आरती के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ । सौभाग्यसिंह चैहान द्वारा समिति की गतिविधियों के बारे में आगन्तुक अतिथियों को जानकारी दी गई ।

कल होगा बुजुर्ग पेंषनरों का सम्मान, पेंषनर्स दिवस पर होगा सम्मान समारोह 

झाबुआ--- जिला पेंषनर्स एसोसिएषन झाबुआ द्वारा कल 30 दिसम्बर को पेंषनर्स कार्यालय पर गरीमामय तरिके से पेंषनर्स दिवस मनाया जावेगा। पेंषनर्स एसोसिएषन के जिलाध्यक्ष भेरूसिंह राठौर ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार  इस वर्ष भी 30 दिसम्बर को एकलव्य भवन थांदला गेट स्थित पेंषनर्स कार्यालय पर  पेंषनर्स दिवस के अवसर पर 75 वर्ष से अधिक आयु वालें पेंषनरो का सम्मान मुख्य अतिथि भाजपा तथा सहकारिता के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीनारायण पाठक के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा । जिला प्रचार सचिव राजेन्द्र सोनी के अनुसार 30 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे नगर के पेंषनर्स साथी एकलव्य भवन थांदला गेट स्थित पेंषन संघ के कार्यालय पर अनिवार्यरूप से  सहभागी होकर पेंषनर्स दिवस के कार्यक्रम को सफल बनावेें तथा अपने वरिष्ठ पेंषनर साथियों का उत्साह वर्धन करेें ।

दादा गुरुदेव की पालना झुलाने के साथ जन्म जयंति, गुणानुवाद सभा के बाद पुण्यतिथि मनायी गई
  • लाखों गुरुभक्तों ने शीश नमाकर दादा गुरुदेव से आशीर्वाद और गुरु प्रसादी ली

jhabua news
राजगढ़--- मोहनखेडा आज गुरु सप्तमी महामहोत्सव के मुख्य दिन श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर दादा गुरुदेव को अपनी पुष्पाजंलि अर्पित करने के लिये देश भर के लाखों गुरुभक्तों का जन सैलाब का आवागमन अल सुबह से प्रारम्भ हो गया जो देर रात तक चलता रहा । दादा गुरुदेव की एक झलक पाने को हर गुरुभक्त आतुर दिखाई दे रहा था । बड़ी- बड़ी कतारों में गुरुभक्तों ने आज दादा गुरुदेव श्रीमद्विजय राजेन्द्रसूरीश्वर जी म.सा. की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर स्वयं को धन्य बनाया । पिछले 100 वर्षो से यहां पर गुरुभक्तों का जन सैलाब इसी तरह से अपने मन की मनोकामनाओं को पूर्ण करने के लिये बड़ी आस्था के साथ आते है । जैन ही नहीं जैनतर समाज भी बड़ी आस्था के साथ दादा गुरुदेव के दर्शन वंदन हेतु गुरु सप्तमी महोत्सव में आकर गुरु प्रसादी का लाभ प्राप्त करते है । आज प्रातः जिन मंदिर एवं गुरु मंदिर का द्वारोद्घाटन सांडेराव निवासी श्री कमलेशकुमार जी बाबुलालजी साकरीया परिवार द्वारा मुनिश्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा. की सानिध्यता में सम्पन्न हुआ उसी समय दादा गुरुदेव के जीवन वृत दर्शाने वाली विथिका में दादा गुरुदेव को चांदी के पालने में तखतगढ़ निवासी श्रीमती रेखादेवी कांतिलालजी शाह परिवार द्वारा झुलाकर दादा गुरुदेव की प्रातः की आरती उतारी गई । इस वर्ष से हर गुरु सप्तमी पर इस आरती का आयोजन ट्रस्ट मण्डल के द्वारा किया जायेगा । गुरु सप्तमी महोत्सव के मुख्य अतिथि अशोक सिंघल ने गौशाला में विराजित प.पू. ज्योतिष सम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा. से आशिर्वाद लिया और गौशाला का अवलोकन किया । गुरु सप्तमी के अवसर पर आयोजन के लाभार्थी परिवारों द्वारा गायों को गुड़ लापसी भी परोसी गई । इधर मंदिर परिसर से जैन श्वेताम्बर के युवा मंच के सारे कार्यकर्ताओं व समाज जनों ने एक विशाल शोभा  यात्रा का तलेटी तक निकली । वहा से शोभा यात्रा पुनः कार्यक्रम स्थल पर गुरु गुणानुवाद सभा में तब्दील हुई । मंच पर दादा गुरुदेव की पाटपरम्परा के सप्तम पट्धर प.पू. वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय रवीन्द्रसूरीश्वर जी म.सा., प.पू. ज्योतिष सम्राट मुनिराज श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा., शासन ज्योति साध्वी श्री महेन्द्रश्री जी म.सा., सेवाभावी साध्वी श्री संघवणश्री जी म.सा. आदिठाणा की पावनतप निश्रा में मुख्य अतिथि विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक जी सिंघल, स्वास्थ्य राज्य मंत्री म.प्र. सरकार श्री शरद जैन, अ.भा. राष्ट्रीय त्रिस्तुतिक जैन संघ अध्यक्ष चम्पालाल वर्धन, महामण्डलेश्वर संत श्री राधेराधे बाबा, क्षेत्रीय विधायक वेलसिंह भूरिया एवं ट्रस्ट के पदाधिकारियों व श्री अ. भा. त्रिस्तुतिक जैन संघ के पदाधिकारियों ने मिलकर आदिनाथ प्रभु एवं दादा गुरुदेव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलीत किया । इस अवसर पर जैन समाज के सितारों का अलंकरण करते हुऐ उन्हें सम्मानित भी किया गया जिसमें विशेष रुप से दादा गुरुदेव के हाथों प्रदत्त पूराणी पदवी के मनोहरलाल पूराणी एवं राजमल दिलीपकुमार जी पुराणी परिवार को मुनि भगवन्तों की अनुपस्थिति में जिन वाणी श्रवण कराने का अधिकार आचार्य श्री द्वारा रजत सम्मान पत्र द्वारा प्रदान किया गया । पुराणी परिवार ने आचार्य श्री को काम्बली अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया । शिवगंज निवासी शेषमलजी धुलाजी सांकरिया परिवार को दादा गुरुदेव द्वारा स्वअलंकृत भट्टारक पदवी प्रदत्त परिवार को भी रजत पट्टिका प्रदान कर सम्मान किया । इस अवसर पर जैन समाज के उन युवाओं को जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में जो उपलब्धिया हासिल की सम्मानित किया गया । मोहनखेड़ा में हुई धर्मसभा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व हिन्दु परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल ने सम्बोधित करते हुऐ कहा कि आध्यातमिक शक्ति के कारण भारत को विश्व गुरु कहा जाता है । भारत के हिन्दुओं में जैन समाज के श्रावकों का बड़ा योगदान रहा है । देश को ख्याति दिलाने में भी जैन समाज का भी विशेष योगदान रहा है । धार्मातरण के मामले में श्री सिंघल ने कहा कि कुछ ऐजेंसीया हिंसा और प्रलोबन के आधार पर धर्म परिवर्तन का कुचक्र चला रही है जो कभी भी सच्चा हिन्दु सार्थक नहीं होने देगा । उन्होंने कहा कि आठ सौ वर्षो बाद अब हिन्दुत्व की सरकार आयी है राम ने भी राम जन्म भूमि का आन्दोलन चलाया । आजादी के बाद हम सिर्फ स्वाधीन हुऐ पर हमें हमारी धार्मिक स्वतन्त्रता मिली इसके लिये और संघर्ष करना पड़ेगा ।

भारत की भूमि के कण - कण में है आध्यातमिक शक्ति:-
श्री सिंघल ने आगे कहा कि भारत भूमि के कण - कण आध्यातमिक शक्ति मोजुद है और इसी शक्ति के कारण भारत पूरे विश्व को जितता आया है । विश्व के दूसरे देश हिंसा के बल पर आधिपत्य करने का प्रयास करते है जबकि भारत देश शांति और अहिंसा के बल पर विश्व शांति कायाम करना चाहता है ।

माउण्ड आबु में बनेगा विशाल जैन मंदिर:-
धर्मसभा में मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा. ने कहा कि श्री अंगी बाई घण्डीराम जी गोवाणी परिवार द्वारा दी गई भूमि पर एक विशाल मंदिर, गुरु मंदिर, भोजनशाला और साथ ही धर्मशाला की निर्माण किया जायेगा । साथ ही भगवान आदिनाथ के बोधि वृक्ष के नीचे प्रतिमा स्थापित की जायेगी । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अशोक सिंघल का साफा, श्रीफल, माला, शाल से श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वेताम्बर पेढ़ी ट्रस्ट की और से सारे पदाधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया । आचार्य श्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि दादा गुरुदेव की 108 वीं पूण्यतिथि है हमें इस मोके पर सम्पूर्ण त्रिस्तुतिक जैन समाज को श्री आदिनाथ राजेन्द्र श्वेताम्बर पेढ़ी (ट्रस्ट) से जोड़ने का प्रयास करना चाहिये । मेंने दक्षिण भारत के तीन बड़े संघों को देखा है वे संघ पूरी तरह संगठित है में प्रयास करुगां की आगामी गुरु सप्तमी पर उन श्रीसंघों को भी मोहनखेड़ा से जोड़ लिया जाये । श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वेताम्बर पेढ़ी ट्रस्ट के उपाध्यक्ष पृथ्वीराज सेठ, महामंत्री फतेहलाल कोठारी, मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, कोषाध्यक्ष हुक्मीचंदजी वागरेचा ने जानकारी देते हुऐ बताया कि मंदिर में राज ऋषभ सातम ग्रुप के 275 सदस्यओं ने अपने गणवेश में दर्शन पूजन की व्यवस्था की । ग्रुप के प्रमुख अशोक जैन व गिरीश मेहता ने बताया कि पूजा के लाभार्थी परिवारों को 11 टोकन के साथ पूजा की व्यवस्था दी एवं महाआरती के लाभार्थी श्री राजेश भाई प्रकाशचंदजी गुलाबचंदजी फागनिया परिवार देसुरी निवासी को 21 टोकन के साथ मंदिर में महाआरती हेतु प्रवेश दिया गया । भारतीय जैन श्वेताम्बर युवा मंच के 347 कार्यकर्ता अपनी गणवेश में मंच व्यवस्था, वरघोड़ा व्यवस्था एवं भोजनशाला व्यवस्था की कमान सम्हाल रखी । ये सदस्य मध्यप्रदेश के 8 जिलों से अपनी निस्वार्थ सेवाऐं देने के लिये श्री मोहनखेड़ा तीर्थ आये थे । हर वर्ष के समान इस वर्ष भी धार के श्वेताम्बर युवक मण्डल गुरुभक्तों के जूते - चप्पलों की सुरक्षा की एवं श्री सरेमलजी कपुरचंदजी कोठारी परिवार भीनमाल तथा राजगढ़ निवासी वेणीराम जी सराफ परिवार द्वारा निःशुल्क चाय एवं नाश्ते की व्यवस्था की । राजगढ़ नगर की समस्त महिला मण्डलों द्वारा भोजनशाला में महिलाओं की भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी निभाई । आज पूरे मंदिर परिसर को पुष्पों की सजावट से सजाया गया साथ ही तीर्थ के मुख्य द्वार पर पुष्पों से सजित तोरण द्वार बनाये गये और पुरे मंदिर परिसर में 2500 दीपकों से दीप सज्जा दीपावली जैसी की गई जो महोत्सव के पूरे समय नियमित रही । महा आरती के पश्चात् भक्ति संध्या के मशहुर गायक दलेर मेंहदी मुम्बई द्वारा भक्ति की प्रस्तुति दी गई।

नशीली दवा सुंघकर किया अपहरण व बलात्कार 
झाबूआ---फरियादी ने बताया कि आरोपी पप्पु पिता ग्रेगोर वडकिया भील निवासी पिपलिया 2. कैलाश 3. कैलाश की पत्नी ने अपहृता मेघनगर सामान लेने आई थी की पिडिता को आरोपीगणों ने नशीली दवाई सुंघाकर बैहोशी हालात में गुजरात सुरत ले गये व आरोपी पप्पु बलात्कार करता रहा बाद झाबुआ आये झाबुआ बस स्टैंड पर आरोपी सोच हेतु गया इसी बीच पीडिता मौका देखकर मेघनगर आ गयी मां बाप को घटना की बात बताकर रिपोर्ट करने आयी। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्र0 253/14, धारा 366,376,368,344,506,323,34 भादवि एवं 3/4 म0प्र0 धार्मिक स्व0 अधिनियम 1968 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दुर्घटना मे घायल की मोत
झाबूआ--फरियादी कोदरलाल पिता वेमावी बामनिया उम्र 55 वर्ष निवासी वार्ड बाई सीएच झाबुआ ने बताया कि मृतक बरेसिह पिता जोगडिया अमलियार उम्र 30 वर्ष निवासी अमलिया दरबार की एक्सीडेंट होने से ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना रानापुर में मर्ग क्रमांक 61/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर  विवेचना में लिया गया।

अज्ञात कि मोत
झाबूआ-- फरियादी कसन पिता पुंजिया डामोर उम्र 45 वर्ष निवासी सजेली मालजी सात ने बताया कि मृतक अज्ञात पुरूष उम्र लगभग 70 वर्ष की किसी अज्ञात कारण से मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में मर्ग क्रमांक 39/14, धारा 174 जाफौ का कायम कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: