बॉलीवुड के मिस्टर परपेंक्टनिस्ट आमिर खान की फिल्म पीके 150 करोड़ के क्लब में शामिल हो गयी है। राज कुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म पीके 19 दिसंबर को प्रर्दशित हुयी थी।फिल्म ने अपने पहले वीकेंड के दौरान करीब 95 करोड़ रूपये की कमाई की थी।फिल्म महज छह दिनों में हीं 154 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है।पीके को न सिर् र्दशकों ने सराहा है बल्कि फिल्म ने आलोचकों का भी दिल जीत लिया है।
फिल्म पीके से पूर्व इस वर्ष प्रर्दशित फिल्मों में किक. बैंगबैंग और हैप्पी न्यू ईयर ने 150 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई की है।किक इस वर्ष सवाधिक कमाई करने वाली फिल्म है।किक ने 233 करोड़ रूपये की कमाई की है।उम्मीद की जा रही है कि पीके अगले सप्ताह 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें