भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास कल यहां मोरहावादी के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में ग्यारह बजे दिन में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राज्यपाल डॉ0 सैयद अहमद श्री दास को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायेंगे 1 राज्य में बनने वाली दसवीं सरकार के मुखिया श्री दास प्रदेश के पहले गैर आदिवासी मुख्यमंत्री होंगे 1 हालांकि व्यक्ति के रुप में वह प्रदेश के छठे व्यक्ति है जिन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी मिली है । उनसे पहले बाबूलाल मरांडी अर्जुन मुंडा शिबू सोरेन मधु कोड़ा और हेमंत सोरेन राज्य के मुख्यमंत्री रहे है । श्री मुंडा और श्री शिबू सोरेन तीनशतीन बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे जबकि श्री मरांडी श्री कोड़ा और श्री हेमंत सोरेन को राज्य का एक शएक बार मुख्यमंत्री रहने का श्र्रेय मिला है । श्री दास के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम विलास पासवान बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री भाग लेंगे 1 प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर एस पी जी की टीम रांची पहुंच चुकी है । मोरहावादी मैदान समेत राजधानी रांची में सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है ।
श्री दास के साथ अन्य कौनशकौन मंत्री शपथ लेगे इसके लिये लॉबी तेज कर दी गयी है । मंत्री पद को लेकर लुईस मरांडी नीलकंठ सिंह मुंडा बिमला प्रधान राधाकृष्ण किशोर अनंत ओझा शिव शंकर उरांव बिरंची नारायण राज पालिवार गंगोत्री कुजूर सी पी सिंह और सरयू राय के नाम चर्चा में है। श्री राय और सिंह में से किसी एक को विधानसभा अध्यक्ष बनाये जाने को लेकर भी चर्चा हो रही है । आजसू कोटे से चन्द्र प्रकाश चौधरी का मंत्री बनना लगभग तय है जबकि कमल किशोर भगत को भी मंत्री बनाये जाने की चर्चा है। श्री दास के शपथ ग्रहण समारोह का दूरर्दशन सीधा प्रसारण करेगा और इसके लिये तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। इस बीच श्री दास को राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री मनोनीत किये जाने की बात से उनकी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है और उन्हें जे प्लस सुरक्षा प्रदान की गयी है। राज्य सरकार के विशेष शाखा ने नये सरकार में शामिल होने वाले मंत्रियों और इस बार चुनाव जीतने वाले विधायको के खतरे का भी आकलन शुरु कर दिया है। मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों को तुरंत वाई श्र्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई जायेगी। इस दौरान भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव के एन गोविन्दाचार्य ने कहा कि झारखंड में मुख्यमंत्री के रुप में गैर आदिवासी का प्रयोग भाजपा के लिये सफल साबित होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें