पंचायत निर्वाचन के लिए 75 प्रेक्षक नियुक्त
टीकमगढ़, 28 दिसबंर 2014। राज्य निर्वाचन आय¨ग द्वारा पंचायत निर्वाचन 2014-15 के लिए 75 प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है। इसी क्रम में टीकमगढ़ जिले के लिए श्री केदार सिंह (9406913344) क¨ प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। इसी तरह भ¨पाल जिले के लिए श्री अमर सिंह चंदेल ( म¨बाइल नम्बर 9424932700), जिला राजगढ़ के लिए श्री जे.एस. मण्डल¨ई (म¨बाइल नम्बर 9425018822),श्री उमाकांत पाण्डे(9893345178), रायसेन जिले के लिए श्री प्रदीप खरे (9425085107), श्री शरद चंद्र् शुक्ला (9425437642), सीह¨र जिले के लिए श्री बी.के. रम¨ले (9827978450),श्री हरिशंकर रावत(9425661016),विदिशा जिले के लिए श्री जे.एन. पाण्डे (9229475437) अ©र श्रीमती गीता मिश्रा (9425637532), इन्द©र जिले के लिए श्री नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी (9425428520),खरग¨न जिले के लिए श्री व्ही.एन. पच©री (9329820003) अ©र श्री रवि अतर¨लिया (9425054059), खण्डवा जिले के लिए श्री अनूप तिवारी (9425150437) अ©र श्री मदन सिंह ठाकुर (9425345067), धार जिले के लिए श्री एम.एल. ब¨रीवाल (9425046901), श्री बुद्धराम यादव (9425351524) अ©र डाॅ. बी.एल. जडि़या (9407436011),झाबुआ जिले के लिए श्री एस.डी. शर्मा (9826975500) अ©र श्री के.सी. रेवाल(9827332348), बुरहानपुर जिले के लिए श्री पी.सी. व्यास (9425928202), अलीराजपुर जिले के लिए श्री एम.एस. भिलाला (9425093588) अ©र श्री नारायण पाटीदार (9425056284), बड़वानी जिले के लिए श्री मांगीलाल जामनेर (9977763747) अ©र श्री पी.एस. बग्गा (9425047959), ग्वालियर जिले के लिए श्री एस. पी. त्रिवेदी (0755-2559510), गुना जिले के लिए श्री अखिलेन्द्र अरजरिया (9425126744), शिवपुरी जिले के लिए श्री बी.के. शर्मा (9406970139), अश¨कनगर जिले के लिए श्री एस.पी. गुप्ता (9826475966), दतिया जिले के लिए श्री पी.के.वर्मा (9425103928), जबलपुर जिले के लिए श्री राजेश जायसवाल (9827023113), छिन्दवाड़ा जिले के लिए श्री श्याम लाल यादव, सिवनी जिले के लिए श्री एस.सी. आर्य (9425041601) अ©र बालाघाट जिले के लिए श्री जी.एस. च©हान (9039416622) अ©र श्री आर.एस. कनेरिया(9425302476), मण्डला जिले के लिए श्री विजय आनन्द कुरील (9425150842) अ©र श्री एस. एन. शुक्ला (9425137923) अ©र डिण्ड©री जिले के लिए श्री अजय शर्मा क¨ प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। नरसिंहपुर जिले के लिए श्री ग©तम सिंह (9425063524) अ©र श्री एच.एन. गुरू (9425315999), कटनी जिले के लिए श्री आर.सी. दुबे (9425172989), उज्जैन जिले के लिए श्री राजेन्द्र शर्मा (9425074303) अ©र श्री के.एम. ग©तम (9425047345), नीमच जिले के लिए श्री बी.एल. कुलबी (9425033415), रतलाम जिले के लिए श्री के.पी. सेठिया (9200221323) अ©र श्री आर.आर.गंगारेकर(9424473728),शाजापुर जिले के लिए श्री हरिसिंह शेखावत (9425148566),आगर मालवा जिले के लिए श्री शैलेन्द्र खरे (9425150437), मंदस©र जिले के लिए श्री आर.के. दीक्षित (9425149735), श्री मदन राणे (9425055746) अ©र देवास जिले के लिए श्री रामेश्वर गुप्ता (9425057333), सागर जिले के लिए श्री एस.सी. जैन (9425021011) अ©र श्री विजय बहादुर (9425029583), छतरपुर जिले के लिए श्री आर.बी. शर्मा (9425096922), दम¨ह जिले के लिए श्री शरद चरण दुबे (9200001122) अ©र श्री उपेन्द्रनाथ शर्मा (9425122831), पन्ना जिले के लिए श्री अवधेश कुमार सिंह (9407278158) अ©र श्री आर.के. प्रधान (9407156733), रीवा जिले के लिए श्री के.सी. मिश्रा (9425323223) अ©र श्री मुन्शी सिंह राणा (9926200024), सिंगर©ली जिले के लिए श्री के.डी. मिश्रा (9425439693),सीधी जिले के लिए श्री य¨गेन्द्र द्विवेदी (9425325551), सतना जिले के लिए श्री हीरालाल प्रजापति (9425009000) अ©र श्री एम.एल. द्विवेदी (9425173797), ह¨शंगाबाद जिले के लिए श्री जी.पी. कबीरपंथी (9425976961) अ©र श्री चन्द्रशेखर वालिम्बे (9424646335), बैतूल जिले के लिए श्री अजीत श्रीवास्तव (9407890001) अ©र श्री मदन लाल क©रव (9425028818), हरदा जिले के लिए श्री आर.पी. विस¨ने (9826697399), शहड¨ल जिले के लिए श्री बी.एस. श्रीवास्तव (9993528333), उमरिया जिले के लिए श्री शंकर दयाल द्विवेदी (9425185781), अनूपपुर जिले के लिए श्री ए.के. मान्दलिया (9424019289), भिन्ड जिले के लिए श्री एम.पी. वत्स (9425338343), श्य¨पुर जिले के लिए श्री व्ही. एन. दुबे (9039711451) अ©र मुरैना जिले के लिए श्री एल.एन. स¨नी (9425369814) क¨ प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।
जिला आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण आज
टीकमगढ़, 28 दिसबंर 2014। म.प्र. होमगार्ड संगठन द्वारा टीकमगढ़ में दो दिवसीय जिला आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिला कमाण्डेंट श्री अजय सिंह कश्यप ने बताया कि यह प्रशिक्षण एवं कार्यशाला 29 एवं 30 दिसंबर 2014 को होमगार्ड लाईन, जतारा रोड टीकमगढ़ में आयोजित की जायेगी। इसका शुभारंभ 29 दिसंबर को प्रातः 10 बजे होगा।
प्रथम चरण में नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने का आज अंतिम दिन
- द्वितीय एवं तृतीय चरण में 31 दिसंबर से भरे जायेंगे नाम निर्देशन-पत्र
टीकमगढ़, 28 दिसबंर 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री केदार शर्मा ने बताया है कि राज्य निर्वाचन आय¨ग द्वारा पंचायत निर्वाचन 2014-15 के लिये पूर्व में जारी निर्वाचन कार्यक्रमानुसार प्रथम चरण के लिये अब 22 दिसंबर से तथा द्वितीय एवं तृतीय चरण के लिये 31 दिसंबर से नाम निर्देशन-पत्र लिये जायेंगे। प्रथम चरण में नाम निर्देशन-पत्र 29 दिसंबर की शाम 3 बजे तक प्राप्त किये जायेंगे। नाम निर्देशन-पत्र¨ं की संवीक्षा 30 दिसंबर क¨ ह¨गी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख एक जनवरी, 2015 है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थिय¨ं क¨ निर्वाचन प्रतीक¨ं का आवंटन एक जनवरी, 2015 क¨, अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद ह¨गा। मतदान आगामी 13 जनवरी क¨ ह¨गा। पंच एवं सरपंच पद के लिये मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद मतदान केन्द्र पर की जायेगी। जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य की मतगणना 16 जनवरी क¨ विकासखण्ड मुख्यालय पर ह¨गी। जनपद पंचायत सदस्य¨ं के लिये मत¨ं का सारणीकरण अ©र निर्वाचन परिणाम की घ¨षणा भी 16 जनवरी क¨ ह¨गी। जिला पंचायत सदस्य के लिये मत¨ं का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण अ©र निर्वाचन परिणाम की घ¨षणा 17 जनवरी क¨ ह¨गी। सरपंच एवं पंच के मत¨ं का सारणीकरण अ©र परिणाम की घ¨षणा भी 17 जनवरी क¨ विकासखण्ड मुख्यालय पर की जायेगी। द्वितीय चरण के लिये सूचना का प्रकाशन अ©र नाम निर्देशन प्राप्त करने का कार्य 31 दिसम्बर क¨ प्रातरू 10.30 बजे शुरू ह¨गा। इसी दिन स्थान¨ं के आरक्षण के संबंध में सूचना अ©र मतदान केन्द्र¨ं की सूची का प्रकाशन भी किया जायेगा। नाम निर्देशन-पत्र 7 जनवरी, 2015 की शाम 3 बजे तक प्राप्त किये जायेंगे। नाम निर्देशन-पत्र¨ं की संवीक्षा 8 जनवरी, 2015 क¨ ह¨गी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 10 जनवरी, 2015 है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थिय¨ं क¨ निर्वाचन प्रतीक¨ं का आवंटन 10 जनवरी, 2015 क¨ अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद ह¨गा। मतदान 31 जनवरी क¨ ह¨गा। पंच एवं सरपंच पद के लिये मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद मतदान केन्द्र पर की जायेगी। जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य की मतगणना 4 फरवरी, 2015 क¨ विकासखण्ड मुख्यालय पर ह¨गी। जनपद पंचायत सदस्य¨ं के लिये मत¨ं का सारणीकरण अ©र निर्वाचन परिणाम की घ¨षणा भी 4 फरवरी क¨ ह¨गी। जिला पंचायत सदस्य के लिये मत¨ं का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण अ©र निर्वाचन परिणाम की घ¨षणा 5 फरवरी क¨ ह¨गी। सरपंच एवं पंच के मत¨ं का सारणीकरण अ©र परिणाम की घ¨षणा भी 5 फरवरी क¨ विकासखण्ड मुख्यालय पर की जायेगी। तृतीय चरण के लिये सूचना का प्रकाशन अ©र नाम निर्देशन प्राप्त करने का कार्य 31 दिसम्बर क¨ प्रातरू 10.30 बजे शुरू ह¨गा। इसी दिन स्थान¨ं के आरक्षण के संबंध में सूचना अ©र मतदान केन्द्र¨ं की सूची का प्रकाशन भी किया जायेगा। नाम निर्देशन-पत्र 7 जनवरी, 2015 की शाम 3 बजे तक प्राप्त किये जायेंगे। नाम निर्देशन-पत्र¨ं की संवीक्षा 8 जनवरी, 2015 क¨ ह¨गी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 10 जनवरी, 2015 है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थिय¨ं क¨ निर्वाचन प्रतीक¨ं का आवंटन 10 जनवरी, 2015 क¨ अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद ह¨गा। मतदान 19 फरवरी, 2015 क¨ ह¨गा। मतदान का समय सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक रहेगा। पंच एवं सरपंच पद के लिये मतगणना, मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद मतदान केन्द्र पर की जायेगी। जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य की मतगणना 22 फरवरी, 2015 क¨ विकासखण्ड मुख्यालय पर ह¨गी। जनपद पंचायत सदस्य¨ं के लिये मत¨ं का सारणीकरण अ©र निर्वाचन परिणाम की घ¨षणा भी 22 फरवरी क¨ ह¨गी। जिला पंचायत सदस्य के लिये मत¨ं का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण अ©र निर्वाचन परिणाम की घ¨षणा 23 फरवरी क¨ ह¨गी। सरपंच एवं पंच के मत¨ं का सारणीकरण अ©र परिणाम की घ¨षणा भी 23 फरवरी क¨ विकासखण्ड मुख्यालय पर की जायेगी। जिला एवं जनपद सदस्य के लिये मतदान ईव्हीएम से तथा पंच अ©र सरपंच पद के लिये मतदान मत पत्र के द्वारा ह¨गा।
शिक्षा विभाग में शासकीय सेवकों की समस्यों के निराकरण हेतु, विकासखंड स्तर पर शिविर आयोजित होंगे
टीकमगढ़, 28 दिसबंर 2014। जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ. आर.एन. नीखरा ने बताया है कि स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत टीकमगढ़ जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रहे शासकीय सेवकों की छोटी-छोटी समस्यायें स्थानीय स्तर पर समाधान न हो पाने के कारण ऐसे शासकीय सेवको को वरिष्ठ कार्यालय से समाधान हेतु परेशान होना पड़ता है। जबकि इनकी समस्याओं का निराकरण संस्था/विकासखंड स्तर पर हो सकता है। ऐसे शासकीय सेवकों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही निराकरण होने से उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा और वह बेहतर रूप से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इन समस्याओं के निराकरण में विकासखंड/संस्था स्तर पर होने वाली कठिनाईओं को दूर करने के लिये एवं समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये विकासखंड स्तर पर समस्या निवारण शिविर लगायें जायेंगे। तदनुसार निवाड़ी में 17 जनवरी को शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्र. एक में, पृथ्वीपुर में 18 जनवरी को शासकीय उत्कृष्ट उमावि में, जतारा 5 फरवरी को शासकीय उत्कृष्ट उमावि में, पलेरा में 6 फरवरी को शासकीय उत्कृष्ट उमावि में, बल्देवगढ़ में 23 फरवरी को शासकीय उत्कृष्ट उमावि में तथा टीकमगढ़ में 24 फरवरी 2015 को शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्र. एक में ये शिविर दोपहर 12 बजे से अपराह्न 4 बजे तक आयोजित किये जायेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी डाॅ0 नीखरा द्वारा जिले के समस्त संकुल प्राचार्य, समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी, समस्त विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक को निर्देशित किया गया है कि विकासखंड/संकुल क्षेत्रांतर्गत समस्त संस्थाओं के शासकीय सेवकों को शिविर की तिथियों से अवगत कराते हुये शिविर में समस्या निकाकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत करायें। उन्होंने निर्देशित किया कि ऐसे कोई शासकीय सेवक जो कि विकलांग अथवा गंभीर बीमारी से पीडि़त है उनके आवेदन स्वयं प्राप्त कर शिविर में प्रस्तुत करें। ये समस्त अधिकारी शिविर दिनांक को शिविर स्थल पर उपस्थित रहकर शिकायतों का पंजीयन करेंगे तथा विकासखंड/संकुल स्तर पर निराकरण होने वाली समस्याओं का त्वरित निराकरण करेंगे।
मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना का क्रियान्वयन
टीकमगढ़, 28 दिसबंर 2014। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया है कि राज्य शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को लोक परिवहन की सुरक्षित एवं सुविधाजनक सेवा प्रदाय करने के लिये प्रदेश में ’’ मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना’’ लागू की गई है। उन्होंने बताया कि यह योजना ग्रामीण मार्गों पर ही लागू की जायेगी। इस योजना के तहत संचालित होने वाले वाहनों की क्षमता 7़1 से अनधिक होगी। इस योजना के तहत ग्रामीण मार्गों को चिंहाकित करने का कार्य कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जायेगा। इस योजना का दुरूप्रयोग रोकने के लिये इस योजना के तहत वाहनों का पंजीयन पृथक नंबर सीरीज में किया जायेगा। इस योजना के तहत चलने वाले वाहनों को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत दिया जाने वाला पूंजीगत/ब्याज अनुदान दिया जायेगा। ग्रामीण मार्ग से तात्पर्य उन मार्गों से है जो गांवों को निकट के मुख्य मार्ग से जोड़ते हैं। इन मार्गों में शामिल मुख्य मार्ग 10 कि.मी. से अधिक नहीं होंगे। इस योजना के वाहनों का किराया राज्य शासन द्वारा मंजिली गाडि़यों ;ेजंजम बंततपंहमद्ध के किराये से अधिकतम 25 प्रतिशत अधिक होगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय, टीकमगढ़ से संपर्क किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें