विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (24 दिसम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 24 दिसंबर 2014

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (24 दिसम्बर)

135 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत प्रथम चरण में विदिशा एवं बासौदा जनपद पंचायत के लिए तीसरे दिन कुल 135 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग आफीसर और सहायक रिटर्निंग आफीसर के समक्ष प्रस्तुत किए है। जिसमें जिला पंचायत सदस्य के लिए 04, जनपद सदस्य के 11, सरपंच पद हेतु 110 और 10 अभ्यर्थियों ने पंच पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किए है। जिला पंचायत सदस्य के लिए चार अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग आफीसर के समक्ष दाखिल किए है जिसमें वार्ड क्रमांक-दो से श्रीमती चन्द्रवती बघेल, श्रीमती गीता बाई राजपूत, श्रीमती हेमलता बघेल ने तथा वार्ड क्रमांक-एक से श्रीमती गुड्डीबाई अहिरवार शामिल है। विदिशा जनपद पंचायत के रिटर्निग आफीसर श्री रविशंकर राय ने बताया है कि जनपद सदस्य हेतु पांच, सरपंच के लिए 61 और पंच पद हेतु 08 अभ्यर्थियांे के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए है। जनपद सदस्य के लिए जिन पांच अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए है उनमें वार्ड-25 से श्रीमती शारदा बाई, वार्ड-दो से श्री कमल सिंह, वार्ड-19 से श्रीमती हेमलता और वार्ड-आठ से श्री बदन सिंह मीना और श्री महेन्द्र सिंह शामिल है। बासौदा जनपद पंचायत की रिटर्निग आफीसर श्रीमती सरोज अग्निवंशी ने बताया है बासौदा जनपद पंचायत क्षेत्रांतर्गत कुल 57 अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए है जिसमें बासौदा जनपद पंचायत के सदस्य हेतु 06, सरपंच हेतु 49 और पंच पद हेतु 02 अभ्यर्थियांे ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए है।  

कलेक्टर ने दिलाई सुशासन की शपथ

कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने आज 24 दिसम्बर सुशासन दिवस पर प्रातः 11 बजे कलेक्टेªट परिसर में अधिकारी, कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई। सुशासन शपथ का कलेक्टर श्री ओझा ने वाचन किया जिसका अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्रा, विदिशा एसडीएम श्री एके सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुश्री माधवी नागेन्द्र, डिप्टी कलेक्टर सुश्री नेहा भारती समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों ने सुशासन की शपथ को दोहराया।

सुशासन का उद्धेश्य आमजनों के कार्य समय पर हो-कलेक्टर श्री ओझा
उपभोक्ता अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो

vidisha news
सुशासन दिवस और राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर एक साथ कार्यक्रम का आयोजन आज बुधवार को किया गया था जिसे सम्बोधित करते हुए कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने कहा कि सुशासन का सही अर्थ यही है कि आमजनों के कार्य समय-सीमा में हो ताकि वे किसी भी प्रकार के भटकाव से बच सकें। इस ओर अधिकारी, कर्मचारियों को विशेष ध्यान देना होगा। राज्य सरकार द्वारा सुशासन के क्रियान्वयन हेतु विशेष पहल की गई है जिसके लिए बकायदा अधिनियम बनाया गया है। इन सबके पीछे शासन की मंशा है कि समयावधि में कार्य पूरा नही करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को आर्थिक रूप से दंडित किया जाए। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि उपभोक्ता अपने अधिकारों से भलीभांति परिचित हो इसके लिए हर संभव जागरूकता कार्यक्रम जिला प्रशासन के द्वारा समय-समय पर अन्य संस्थाओं के माध्यम से आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने उपभोक्ताओं में जागरूक वातावरण बनाने के लिए विशेष प्रयास करने पर बल दिया। अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू भदौरिया ने कहा कि जागरूकता से ही हम अपने हको को सुगमता से पा सकते है। उपभोक्ता जो सामग्री क्रय करते है उसका पक्का बिल लेना सुनिश्चित करें इससे शासन और उपभोक्ता दोनो को फायदा है। शासन को टैक्स के रूप में आय की आमदनी बढ़ती है वही उपभोक्ता के द्वारा क्रय की गई सामग्री खराब निकलती है तो उसके पास बिल होने पर उपभोक्ता फोरम के माध्यम से अपने हक की प्राप्ति सुगमता से कर सकते है। सुशासन के संबंध में श्रीमती भदौरिया ने कहा कि अधिकारी, कर्मचारियों को आमजनों की समस्याएं धैर्यतापूर्वक सुनना चाहिए। समस्या का समाधान कैसे संभव है की सुगम जानकारी देना चाहिए। आमजनों के काम समय पर हो यही सुशासन की पहली पहचान है। जिला श्रमपदाधिकारी श्री डीएल सूर्यवंशी ने इस दौरान कहा कि सबसे अधिक जागरूकता की आवश्यकता श्रमिकों के लिए है। अधिकांश श्रमिक अनपढ़ होते है उन्हें जागरूक करने के लिए विभाग के माध्यम से समय-समय पर कार्यक्रम, कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने इस दौरान उदाहरणों के माध्यम से उपभोक्ताओं को ठगी से बचाव को रेखांकित किया। कार्यक्रम को श्री अतुल शाह, उपभोक्ता हितैषी मंच के जिलाध्यक्ष श्री कीर्ति प्रकाश शर्मा के अलावा उपभोक्ताओं से जुडे विभाग मुख्यतः नापतौल, आयल कंपनी, खाद्य एवं औषधी प्रशासन, विद्युत, एलपीजी ऐजेन्सी  और खाद्य विभाग के अधिकारी ने उपभोक्ताओं को उनके हितो के संबंध में बनाए गए कानूनो की जानकारी दी। जालोरी गार्डन में आयोजित कार्यक्रम का संचालन डाॅ पीके मिश्रा ने किया और आभार जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एमके श्रीवास्तव ने व्यक्त किया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर द्वय सुश्री माधवी नागेन्द्र, सुश्री नेहा भारती के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी, गणमान्य नागरिक मौजूद थे। 

सरपंचोे के आहरण पर प्रतिबंध

त्रि-स्तरीय आम निर्वाचन प्रक्रिया के तहत जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो जाने के फलस्वरूप जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री चन्द्रमोहन मिश्रा ने सरपंचों के हस्ताक्षर से ग्राम पंचायतों में किए जाने वाले आहरण पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि सरपंच के हस्ताक्षर के स्थान पर पंचायत समन्वय अधिकारियों तथा सहायक विकास विस्तार अधिकारियों को अधिकृत किया गया है। उक्त अधिकारी विशेष परिस्थितियों में संबंधित जनपद सीईओ से पूर्व में अनुमति प्राप्ति के उपरांत ही आहरण संवितरण के दायित्व का निष्पादन करेंगे। जिला पंचायत सीईओ श्री मिश्रा ने संबंधितों को निर्देश भी दिए है कि आदर्श आचार संहिता प्रभावशील तिथि से यदि किसी सरपंच द्वारा कोई राशि जारी की गई है तो उक्त राशि के खर्च का सत्यापन शीघ्र कराया जाए। 

कोई टिप्पणी नहीं: