भूमि अधिग्रहण बिल सरकार के गले की फांस बन सकता है। समाजसेवी अन्ना हजारे आज से दिल्ली में दो दिन के लिए धरने पर बैठेंगे। अन्ना ने अध्यादेश के खिलाफ तल्ख तेवर दिखाते हुए कहा कि आने वाले 3-4 महीनों में किसान बड़ा आंदोलन करेंगे। अधिग्रहण कानून में किए जा रहे संशोधन के खिलाफ अन्ना हजारे का आयोजित यह धरना दो दिन का होगा। इस धरने में हिस्सा लेने के लिए हजारों किसानों के दिल्ली पहुंचने की संभावना है। अन्ना का काफिला हरियाणा के पलवल से चल निकला है।
अन्ना हजारे ने कहा है कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ सोमवार से शुरू होने वाले धरने में अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी हिस्सा ले सकते हैं, लेकिन वो उन लोगों के साथ मंच साझा नहीं करेंगे।
यूपीए सरकार के दौरान अन्ना लोकपाल बिल लागू कराने को लेकर अन्ना 2011 में आंदोलन कर चुके हैं। इस दौरान उनके साथ अरविंद केजरीवाल और किरण बेदी जैसे अहम सहयोगी थे। लेकिन अब दोनों राजनीति में प्रवेश कर चुके हैं। इस बार अन्ना के साथ नई टीम होगी।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें