भोपाल, 22 फरवरी 2015। दुनिया की अग्रणी संस्था पियर्सन इंडिया के मार्गदर्शन में संचालित जानीमानी स्कूलों की श्रृंखला असनानी पियर्सन में गार्डन्स की स्थापना विभिन्न थीमों पर की गई है। इसी क्रम में स्कूल के बच्चों में वृक्षों व पौधों के प्रति प्यार और देखभाल की भावना को जागृत करने के लिए ईको और साइंस क्लब के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न पेड़-पौधों जैसे हर्बस, सीजनल और पर्मानेंट फूलों, गुलाबों, सब्जियों, फलों काे लगाया।
इस अवसर पर असनानी ग्रुप के चेयरमैन जैसूराज नांबियार भी उपस्थित थे। उन्होंने बच्चों को हर्बस के महत्व और उपयोग के बारे में बताया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण और वातावरण को साफ रखने में पेड़-पौधों की भूमिका से बच्चों को अवगत करवाया। डॉ. भावना गुप्ता, प्राचार्य असनानी स्कूल ने कहा कि बच्चों को भविष्य के लिए पूरी तरह तैयार करने के लिए हम हर संभव प्रयास करते हैं। हमारा लक्ष्य बच्चों को प्रयोगात्मक शिक्षा प्रदान करना है। इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों को पर्यावरण के विभिन्न पहलुओं को जानने का अवसर मिलता है, जिनकाे उन्हें भविष्य में देखना और समझना है।
पियर्सन स्कूल, दुनिया की अग्रणी लर्निंग कंपनी का हिस्सा है। देशभर में 21 हजार से अधिक छात्रों, 18 शहरों में उपस्थिति के साथ पियर्सन देश में सबसे तेजी से बढ़ती हुई स्कूलों की श्रृंखला है। संस्था का ध्येय भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार युवाओं का विकास करना है, जो समाज का विकास अपनी शैक्षणिक उपलब्धियों के द्वारा कर सकें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें