भाजपा ने अनुच्छेद 370 हटाने का मुददा नहीं छोड़ा है: जितेंद्र सिंह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 31 मई 2015

भाजपा ने अनुच्छेद 370 हटाने का मुददा नहीं छोड़ा है: जितेंद्र सिंह

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के संदर्भ में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि भाजपा जन संघ संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों के अनुरूप इस अनुच्छेद को हटाने के अपने रूख पर कायम है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सहयोगी पीडीपी के साथ गठबंधन धर्म को ध्यान में रखते हुए जम्मू-कश्मीर में संवेदनशील मुददों को फिलहाल पीछे कर दिया गया है।

राज्य से जुड़े मुददों के बारे में दिए एक साक्षात्कार में सिंह ने कई मुददों पर बात की लेकिन विवादास्पद मुददों पर ज्यादा बात नहीं की। इन विवादास्पद मुददों में जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को वापस लेने की बात भी शामिल थी।

चिकित्सक से नेता बने 58 वर्षीय सिंह प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री का प्रभावशाली पद दिया जाने के लिए आश्चर्यजनक विकल्प बनकर उभरे थे। सिंह ने 60 हजार विस्थापित कश्मीरी पंडितों को कश्मीर घाटी में सम्मान एवं सुरक्षा के साथ पुनवार्सित करने की मांग के बारे में भी बात की।

कोई टिप्पणी नहीं: