झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (30 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 मई 2015

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (30 मई)

 25 गोवंश केडो से भरा ट्रक लावारिस खडा मिला

jhabua news
पारा--यहा से करिब 12 किमी दुर ग्राम बावडी स्टेण्ड पर धर्मशाला के सामने एक लावारिस ट्रक खडा मिला।उक्त ट्रक मे 25 केडे गोवंश के ठुस ठुस कर भरे थे । बताया जाता हे कि ट्रक क्रमांक एम पी 09 एच जी 3305 गुरूवार रात्री से लावरिस अवस्था मे गोवंश सहीत भरा खडा था जिसे गांव के लोगो ने देखा व आसपास के मकानो मे ड्रायवर की तलाश की ड्रायवर के नही मिलने पर गांव वासीयो ने पुलीस चोकी पारा पर सुबह गोवंश से भरे ट्रक के लावारिस खडे होने की जानकारी दी।तत्काल चैकी प्रभारी जी सी यादव व प्रधान आरक्षक मुनेन्द्र कुशवाह ने बावडी जाकर ट्रक सहीत गोवंश के 25 केडो को पंचनामा बनाकर जब्ती मे लिया व चोकी परीसर पर लाकर खडा कर दीया हे पुलिस ने मध्य प्रदेश गोवंश अधिनियम की धारा 469 व 11घ मे प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हे।

जिला पेंषनर्स एसोसिएषन की कार्यकारिणी गठितपेंषनरों की हित में सक्रियता से काम करेगा संगठन 

झाबुआ---जिला पेंषनर एसोसिएषन झाबुआ के नव निर्वाचित अध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने अपनी कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है । जिला प्रचार सचिव राजेन्द्र सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछली 16 मई को रतनसिंह राठौर को सर्वानुमति से संगठन का जिला अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया था । उनके द्वारा शुक्रवार को जिले की कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों की घोषणा में सभी क्षेत्रों एवं वर्गेा को प्रतिनिधित्व दिया गया है । श्री राठौर ने कार्यकारी अध्यक्ष एवं संयोजक का दायित्व महेषचन्द्र गुप्ता को सौपा है । 6 उपाध्यक्ष बनाये गये है जिनमें डीआर पेटलावद,लोकेन्द्र आचार्य थांदला, उमाषंकर व्या समेघनगर, शंकरलाल श्रीवास्तव पारा, बालमुकुंदसिंह चैहान एवं भगवतीलाल शाह झाबुआ को उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौपी गई है । जिला समन्वयक एम एल दुर्गेष्वर रानापुर, महा सचिव बी एल साकी, सचिव पीडी रायपुरिया, सह सचिव सुभाष दुबे एव ंके एल गेहलोत, कोषाध्यक्ष श्रीनाथसिंह चैहान, सह कोषाध्यक्ष बी वी त्रिवेदी एवं सुभाषचंद्र नागर, संगठन सचिव भारतसिंह तोमर, निरंजनसिंह चैहान एवं गोविन्दराम वर्मा बनाये गये है । प्रचार सचिव राजेन्द्रसोनी एवं जयेन्द्र बैरागी को बनाया गया है । अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के प्रभारी समीउद्दीन एवं अब्दूलअजीज शेख तथा महिला प्रकोष्ठ में मुन्नीदेवी बाजपेयी, रोषनी डोडियार, हसुमति परिहार को दायित्व सौपा गया है । संगठन के संरक्षक नंदलाल बैरागी, विजयसिंह राठौर भयजी,त्र भेरूसिंह राठौर, प्रो. केके त्रिवेदी, एवं विद्याराम शर्मा रहेगें । मुख्य परामर्षदाता के एन गुप्ता, डा0 लोकेन्द्रसिंह राठौर, अरविन्दव्यास ,मांगीलाल सोलंकी एवं राजेष नागर रहेगें । कार्यकारिणी में पुष्पेन्द्रव्यास,हुकमीचंद जैन, बी आर सैयद,छगनलाल व्यास, एसएस यादव, जयंतीलाल राठौर, सज्जनसिंह चैहान, धर्मचंद मेहता, प्रकाष चैहान,ष्यामसंुदर कसेरा, कैलाषचंद्र गुप्ता, गोपालसिंह चैहान, बालकृष्ण नागर, शेखसभीरूद्दीन, मणीलाल पडियार, के एल आसदेवा, गोवर्धनलाल शाह, बाबुलाल अग्रवाल, आंनन्दीलाल भानपुरिया, मणीलाल जैन, षिवनारायणसिंह चैहान, कुबेरसिंह, मांगीलाल राठौर, रण्छोडलाल यादव, शंभुसिंह पुरोहित, महेष आचार्य, कुबेरसिंह, मणीलाल पांचाल एवं रमणलाल पांचाल को लिया गया है । नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने कहा है कि पेंषनरो के हित में  पूरी कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों की टीम तत्परतापूर्वक काम करेगी तथा नगर में सामाजिक गतिविधियों के साथ ही रचनात्मक गतिविधियो के संचालन में भी अपनी सक्रिय सेवायें यथावत देती रहेगी ।

पूण्यतिथि के अवसर पर पौधों को पानी पीला कर की अनुठी मिसाल पेष, देषमुख परिवार ने कायम की अनुठी परम्परा 

jhabua news
झाबुआ---लोगों द्वारा जन्म दिन एवं पूध्यतिथि पर अपने परिजनों की स्मृति में  विभिन्न आयोजन किये जाते है लेकिन सांची दुग्ध संघ इन्दौर में कार्यरत अजय देषमुख ने पर्यावरण  सरंक्षण को लेकर एक अनुठी मिसाल कायम की है । श्री देषमुख ने अपने पुत्र सुचित देषमुख की पूण्यतिथि के अवसर पर इन्दौर से झाबुआ आकर स्थानीय महाविद्यालय मैदान परिसर मे स्थित षिवगंगा द्वारा रोपे गये विभिन्न प्रजाति के पौधों में पानी देकर एवं श्रमदान करके पर्यावरण सुरक्षा की दिषा में एक अभिनव पहल की है । शनिवार को प्रातः 7 बजे से ही षिवगंगाअभियान,  गुडमार्निंग क्लब एवं इवनिंग क्लब के सदस्यों ने सामूहिक श्रमदान कर करीब आधे किलोमीटर की परीधि में फैले बगीचे में साफ सफाई की । वहां स्थित पोलिथिन पन्निया, टूटे फुटे षिषे, बडे पत्थर एवं अन्य अनावष्यक सामग्री को एकत्रित कर उनका निपटारा किया ।श्रमदान कार्यक्रम करीब 2 घण्टे तक सतत चलता रहा । इस दौरान करीब 700 पौधों में टेंकरों के माध्यम से पानी डाला गया जिससे बढते तापमान में पौधों को राहत किल सकेगी ।पौधों को समय समय पानी देने का क्रम सतत जारी रहेगा । वर्षा के अपगन तक नगर के समाज सेवियो द्वारा पानी पर आने  वाले अािर्थक भार का वहन किया जावेगा । इस अवसर पर षिवगंगा के महेष शर्मा ने कहा कि एक पौधे को बडा करने का अर्थ सौ गायों की सेवा करने के बराबर है । वृक्षा रोपण करना आसान है किन्तु उन्हे पनपाना ही पूण्य का कार्य है । इस पुनित कार्य में  गुड मार्निग क्लब के गोपाल नीमा, जुलफिकारअली सैयद, जितेन्द्र सोलंकी, सुबोध पेंटर, कमलेष शर्मा, कमलेष पटेल, बहादूरभाटी,समाज सेवी  विनोद दत्त, आयुषी दत्त, षिवगंगा के नीरजसिंह राठौर, राजेन्द्रसोनी, राजेष मेहता,विकासषाह,उल्लास जैन,भंवरसिंह बहेडिया,महेषषाह, सहित बडी संख्या में नगर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

कृषक संगोष्ठी में महिलाओं ने बढ चढकर भाग लिया, खालखंडवी में संगोष्ठी संपन्न

झाबुआ----कृषि महोत्सव अंतर्गत गत दिवस मेघनगर विकासखण्ड के ग्राम खालखंडवी में विकासखण्ड स्तरीय कृषक संगोष्ठी का वृहद स्तर पर आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण कृषको एवं महिलाओं द्वारा बडी संख्या, में उत्साहपूर्वक सहभागिता की गई। विकासखण्ड स्तरीय इस संगोष्ठी में क्षेत्रीय विधायक श्री कलसिंह भाबर ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति देकर सहभागी कृषकों का उत्साहवर्धन करते हुये शासन की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। उन्होने मध्यप्रदेश सरकार को कृषक हितैषी बताते हुये कहा कि राज्य सरकार ने किसानो के लिये कई हितकारी योजनायें बनाई है, उनका भरपूर लाभ किसान भाईयों को लेना चाहिये। उन्होने स्थानीय भाषा में कृषकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमें हमारे साथ प्रगतिशील कृषको का अनुकरण करते हुए नवीन कृषि तकनीकी को अपनाना चाहिए चाहे उस घटक पर शासन की अनुदान सहायता हो या न हो। कृषि क्रांति रथ के साथ तकनीकी दल, कृषि वैज्ञानिक एवं कृषि से जुडे हुये सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद है, हमें इस अवसर का पूरा-पूरा फायदा उठाना चाहिये। इस अवसर पर उन्होने विभिन्न महिला समूह एवं अन्य बचत समूह की उपस्थिति ग्रामीण महिलाओं का आव्हान करते हुवे कहा कि जिले की किसानी में महिला कृषको का योगदान महत्वपूर्ण है। नवीन उन्नत बीज,देशी खाद, समय पर कृषि कार्य करके वैज्ञानिक तकनीकी को हमें अपनाना चाहिये ताकि वर्तमान कृषि परिवेश में हम कम जमीन में अधिक उत्पादन कर अधिक मुनाफा ले सके। साथ ही झाबुआ जिले एवं मध्यप्रदेश के गेहूॅ का उल्लेख करते हुए कहा की यह अन्य प्रदेशो में ब्रांड बन चुका है, और जैविक खेती का परिणाम है, इसलिये हमें रसायनों के प्रयोग को कम कर जैविक खेती को बढावा देना चाहिये। इस कडी में उद्यानिकी फसलें एवं कम जमीन में अधिक मुनाफा देने वाली फसलों को अपनाने तथा पशुपालन एवं दुग्ध व्यवसाय करने पर भी जोर दिया जाये। उन्होने कृषि उत्पाद प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन करने पर जोर देते हुए इसे आज की आवश्यकता बताया। ग्रामीणजनों से समाज में व्याप्त कुरीतियों, परम्पराओं एवं नशे का त्याग करने का आव्हान भी किया और कहा कि हमें अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं संस्कार देना चाहिये, हमें प्रतिदिन अपने बच्चों को स्कूल भेजना चाहिये ताकि हमारा आने वाला भविष्य अच्छा हो एवं समाज शिक्षित हो सके। उन्होने आगे सम्बोधित करते हुये कहा कि मैं स्वयं प्रतिदिन कृषि क्रांति रथ भ्रमण के दौरान होने वाली परिचर्चा व संगोष्ठियों में सम्मिलत हो रहा हूॅ ताकि जनजाति बाहुल्य इस जिले के सभी कृषको को शासन की योजनाओं का फायदा मिल सके।
विकासखण्ड स्तरीय कृषक संगोष्ठि में जिला पंचायत सदस्य  बहादुरसिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला प्रेमसिंह भाबर, जनपद स्थाई कृषि समिति अध्यक्ष श्रीमती दिमा खुशाल, गा्रम खालखण्डवी के सरपंच तथा जिले के उप संचालक कृषि, जी.एस.त्रिवेदी, कृषि विज्ञान केन्द्र के डाॅ. आई.एस.तोमर एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी संगोष्ठि  में उपस्थित थे।

जिन शिक्षको ने प्रशिक्षण पूर्ण नहीं किया उन्हे पूर्ण करना होगा प्रशिक्षण

झाबुआ---जिले के समस्त विकासखण्ड में शैक्षणिक सुधार हेतु शिक्षको के ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये गये है, जिसमें लक्ष्य अनुसार अधिकांश शिक्षक उपस्थित रहे है। ऐसे शिक्षक जिनके द्वारा ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण निर्धारित अवधि में पूर्ण किया गया है। उन शिक्षकों की सेवा पुस्तिका पूर्ण कर प्रशिक्षण प्राप्त करने संबंधित टीप अंकित करें साथ ही ऐसे शिक्षकों के स्वत्व,संविलयन की कार्यवाही जो नियम के अनुकूल है किन्तु लम्बित है ऐसे स्वत्वों,संविलयन का निराकरण सक्षम अधिकारी द्वारा एक माह में अनिवार्यतः किया जावे, इसका प्रतिवेदन विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा संकलित कर सहा.आयुक्त आ.वि.वि. के माध्यम से 16 जुलाई 2015 तक प्रस्तुत किया जावे। उक्त निर्देश प्रभारी कलेक्टर धनराजू एस. ने संबंधित अधिकारियों,संकुल प्राचार्यो को दिये। कुछ शिक्षक जो प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में तीन दिन या उससे अधिक अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक आगामी सत्र में पूर्ण प्रशिक्षण पुनः प्राप्त करते हुए प्रमाण पत्र प्रस्तुत करे। जो शिक्षक बिना अवकाश आवेदन दिये प्रशिक्षण में अनुपस्थित है, वे शिक्षक, शिक्षा सत्र के दौरान आयोजित प्रशिक्षण में अर्जित अवकाश लेकर प्रशिक्षण पूर्ण करते हुए प्रमाण पत्र प्रस्तुत करे। विशिष्ट,अति आवश्यक परिस्थितियों में जिन शिक्षको द्वारा आवेदन देकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत,सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से अवकाश स्वीकृत कराकर प्रशिक्षण में भाग नहीं लिया गया है वे शिक्षक आगामी सत्र में प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करे। उपरोक्त तीनो परिस्थितियों में शिक्षको द्वारा प्रशिक्षण पूर्ण कर संकुल प्राचार्य के माध्यम से प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने के उपरांत ही संबंधित शिक्षक की आगामी तिथि में वेतनवृद्वि दी जावेगी। पूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त नहीं करने वाले शिक्षकों को वेतनवृद्धि दिये जाने पर उसे मान्य न करते हुए आहरण संवितरण अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम की मानिटरिंग एवं प्रतिवेदन 16 जून 2015 तक सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के माध्यम से कलेक्टर झाबुआ को प्रस्तुत किया जावेगा।

जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर सम्पन्न, समस्या संबंधी 41 आवेदन प्राप्त
       
झाबुआ---जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर ग्राम पंचायत पलासडोर जनपद पंचायत थांदला में 28 मई 2015 गुरूवार को आयोजित किया गया। शिविर में प्राप्त 41 जन समस्याओं का निराकरण मौंके पर ही किया गया एवं अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। षिविर में विघायक श्री कलसिंग भाबर ने संबोंधित करते हुए कहा कि यह षिविर जनता की समस्या के निवारण के लिए लगाया गया है। ग्रामीणजन अपनी समस्या सबंधि आवेदन दे, जिला अधिकारियों द्वारा समस्या का निराकरण किया जावेगा। षिविर में एडीसनल सीईओ श्रीमती निशीबाला, एसडीएम श्री मण्डलोई, सीईओ जनपद श्री वर्मा, सहित जिला अधिकारी एवं जनपद स्तरीय अधिकारी जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थें।  

सीमेंट कम्पनी से रखी आजीविका की बुनियाद, निर्माण कम्पनी से जुड़ आजीविका की मजबूत

झाबुआ---आजीविका के लिए पलायन करने वाले झाबुआ जिले के आदिवासी अब स्थाई आजीविका की ओर अग्रसर होने लगे है। यह सब संभव हो रहा है शासन के समन्वित प्रयासों से ऐसा ही प्रयास झाबुआ के धनसिंह पाल की आजीविका को मजबूत करने में सहयोगी साबित हुआ झाबुआ का धनसिंह पाल रोजगार मेले के माध्यम से नौकरी पाकर वर्तमान में 10500 रूपये की नियमित आय अर्जित कर रहा है। कल्याणपुरा के बरोड ग्राम निवासी धनसिंह पाल का चयन रोजगार मेले के माध्यम से एल.एण्ड टी. कन्स्ट्रक्शन कम्पनी में हुआ था। 3 माह के प्रशिक्षण उपरांत धनसिंह की नियुक्ति कम्पनी ने जोधपुर में की है।

ऐसे हुआ प्रयास
म.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन झाबुआ द्वारा आयोजित रोजगार मेले में धनसिंह पाल का चयन एल.एण्ड टी. कन्स्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा किया गया था। कम्पनी की नीति अनुसार 3 माह के प्रशिक्षण के उपंरात निर्माण कार्य हेतु जारी साईट पर पदस्थापना की जाती है। धनसिंह ने अपने 10 साथियों के साथ 3 माह का सफल प्रशिक्षण प्राप्त कर फोमवर्क कारपेंटर में दक्षता हासिल की है। कम्पनी द्वारा प्रशिक्षण अवधि में 2 हजार रूपये प्रतिमाह का स्टाईफण्ड प्रदान किया था। अहमदाबाद में कम्पनी के परिसर में सफल प्रशिक्षण प्राप्त कर धनसिंह जोधपुर में वर्तमान में कार्य कर रहा है।

अन्य साथी भी जुडे
धनसिंह से प्रेरणा लेकर धनसिंह के साथ उसी के गांव का नाथियापाल भी प्रशिक्षण प्राप्त कर 10500 रूपये की मासिक आय को प्राप्त कर रहा है। कम्पनी के असिस्टेंट मैनेजर पंकज के. जोशी के अनुसार रोजगार मेलों के माध्यम से चयनित युवाओं को दक्ष बनाकर कम्पनी बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु प्रयास करती है। इस दौरान कम्पनी द्वारा निर्माण साईट पर आवास हेतु सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है। गत वर्षें के रोजगार मेलों के माध्यम से 21 से अधिक झाबुआ निवासी युवा कम्पनी से संबद्ध होकर अपनी आजीविका को सुनिश्चित कर चुके हैं। धनसिंह पाल का कहना है, कि कम्पनी का प्रशिक्षण वातावरण बेहतर है एवं रोजगार हेतु भी कंपनी बेहतर वातावरण भी उपलब्ध कराती है।

31 मई एवं 1 जून को कृषि क्रांति रथ गाॅवों में करेगे रात्रि विश्राम

झाबुआ---जिले में 25 मई से कृषि महोत्सव प्रारंभ हो गया है। कृषि महोत्सव 25 मई से 15 जून तक चलेगा। इस दौरान कृषि क्रांति  रथ प्रतिदिन हर ब्लाक में 3 ग्रामों में भ्रमण करेगा एवं एक गाॅव में रात्रि विश्राम करेगा। जिले के 6 ब्लाक के 18 गाॅव में यह रथ प्रतिदिन जाएगा। यह रथ 31 मई को झाबुआ ब्लाक के ग्राम बामनसेमलिया, आम्बाखोदरा, एवं आमलीफलिया में भ्रमण करेगा एवं आमली फलिया में रात्रि विश्राम करेगा। रामा ब्लाक के ग्राम पिथमपुर, झुमका रातीमाली में भ्रमण करेगा एवं ग्राम रातिमाली में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक रानापुर के ग्राम अंधरवाड, छागोला, एवं जुनागाव में भ्रमण करेगा एवं ग्राम जुनागांव में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक थांदला में ग्राम देवगढ, रतनाली एवं पाटडी में भ्रमण करेगा एवं ग्राम पाटडी में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक पेटलावद में ग्राम तारखेडी,मोहकपुरा एवं टोडी में भ्रमण करेगा एवं ग्राम टोडी में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक मेघनगर में ग्राम नौगांवा, सजेली नानया साथ एवं सजेली मालजी साथ में भ्रमण करेगा एवं ग्राम सेजेली मालजी साथ मंे रात्रि विश्राम करेगा। इसी प्रकार 1 जून को झाबुआ ब्लाक के ग्राम ढेकलबडी, पिपलीपाडा एवं फुलधावडी, में भ्रमण करेगा एवं फुलधावडी में रात्रि विश्राम करेगा। रामा ब्लाक के ग्राम पारा, नरसिंगपुरा एवं दौलतपुरा में भ्रमण करेगा एवं ग्राम दौलतपुरा में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक रानापुर के ग्राम सनोड,चारमाली एवं मातासुला में भ्रमण करेगा एवं ग्राम मातासुला में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक थांदला में ग्राम सागवा, सुजापुरा एवं वालाखोरी में भ्रमण करेगा एवं ग्राम वालाखेरी में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक पेटलावद में ग्राम कुडवास, अलस्याखेडी एवं रायपुरिया में भ्रमण करेगा एवं ग्राम रायपुरिया में रात्रि विश्राम करेगा। ब्लाक मेघनगर में ग्राम गुजरपाडा, सजेली सुरजी साथ एवं सजेली तेजाजी भीमजी साथ में भ्रमण करेगा एवं ग्राम सजेली तेजाजी भीमजी साथ मंे रात्रि विश्राम करेगा। कृषि क्रांति रथ के साथ एक तकनीकि दल भी भ्रमण करेगा जो किसानो को खेती संबंधी उन्नत तकनीको की जानकारी देगा। किसानो की मांगो, समस्याओं का समाधान करेगा एवं किसानो के खेतो की मिटटी का परीक्षण कर साॅइल हेल्थ कार्ड दिये जायेगा। किसान को यह बताया जाएगा कि उसे अपने खेत में किस प्रकार की और कितनी मात्रा में खाद डालनी है। जैविक खेती की ओर किसानो को अग्रेषित करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। किसान के लाभो में वृद्धि करने के लिए हर तरह का तकनीकी सहयोग कृषि क्रांति रथ में उपस्थित दल द्वारा दिया जाएगा। कृषि क्रांति रथ के भ्रमण के दौरान राजस्व विभाग, विद्युत मण्डल पशु चिकित्सा विभाग, सहकारिता विभाग, मत्स्य विभाग स्वास्थ्य विभाग के शासकीय सेवक भी भ्रमण कर विभाग से संबंधित सेवाएॅ ग्रामीणो को देगे।

फर्जी चेक लगाकर बैंक से निकाले लाखो रूपए
       
झाबुआ---फरियादी दृदेश मोहनसिंह पिता हरपालसिंह सिकरवार, उम्र 55 वर्ष, निवासी मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक झाबुआ ने बताया कि राकेश पिता मनोज, कबीर नगर दुर्गा कुण्ड वाराणसी उ0प्र0, सम्मी कुमार पिता सुरेन्द्र प्रताप सिंह, निवासी भराची जलालपुर गंज पटला बिहार, आरोपीगणों ने कूट रचना कर फर्जी चेक तैयार कर बैंक को धोखाधडी कर फर्जी चेकों से कुल 4,85,850/-रूपये निकाल लिये, आवेदन प्राप्त होने पर कायमी कर विवेचना में लिया गया। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 377/15, धारा 420,467,468,471 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मर्ग के दो प्रकरण कायम 

झाबुआ--- इलामसिंह पिता देवसिंह जमरा उम्र 40 वर्ष, निवासी सेमलखेडी ने बताया कि नीलेश पिता इलामसिंह जमरा, उम्र 15 वर्ष, निवासी सेमलख्ेड़ी की सांप काटने से मृत्यु हो गई। बाबु पिता वाला खराडी उम्र 48 वर्ष निवासी सासापुरा ने बताया कि शैलेष पिता बाबु खराडी उम्र 7 वर्ष निवासी सासापुरा तालाब में नहाने गया था, पानी में डूबने से मृत्यु हो गई। थना रानापुर में मर्ग क्रमांक 20,21/15, धारा 174 जाफौ का कायम कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: