सोना लगातार छठे सप्ताह भी लुढ़का - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 31 जुलाई 2015

सोना लगातार छठे सप्ताह भी लुढ़का


gold-price-down
सोने के भाव में गत 16 वर्ष में पहली बार लगातार छठे सप्ताह गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को सोना प्रति ग्राम 2,356 रुपये पर बंद हुआ। एनएसी ज्वेलर्स के प्रबंध निदेशक एन अनंत पद्मनाभन ने कहा, "कीमत में वर्ष 2000 और 2001 में लगातार गिरावट दर्ज की गई थी। उसके बाद यह सबसे लंबी अवधि की लगातार गिरावट है।"  उद्योग के जानकारों के मुताबिक, गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को कीमत प्रति ग्राम चार रुपये घट गई।

मद्रास ज्वेलर्स एंड डायमंड मर्चेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जयंतीलाल चल्लानी ने चेन्नई में कहा, "कीमतों में गिरावट जारी रहेगी। वैश्विक कीमत जब प्रति औंस करीब 1,080 डॉलर की खनन लागत के बराबर हो जाएगी, तब यह स्थिर हो सकती है, क्योंकि तब खनन कंपनियां उत्पादन रोक देगी।" पीपी ज्वेलर्स के निदेशक राहुल गुप्ता ने नई दिल्ली में कहा, "कीमतें घट रही हैं, लेकिन बिक्री अधिक नहीं हो रही है। लोगों को और भी कीमत घटने की उम्मीद है।"

उन्होंने कीमतों में गिरावट का कारोबार पर पड़ने वाले असर के बारे में कहा, "गत 10 साल में सोने की कीमत सिर्फ बढ़ी है। अभी हम कीमत के स्थिर होने के बारे में सोच रहे हैं।" दिल्ली में शुक्रवार को सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 24,700 रुपये दर्ज की गई। चल्लानी के मुताबिक, कीमत में गिरावट का आभूषण कारोबार पर कोई असर नहीं होगा, क्योंकि ये कारोबारी सोना संग्रह नहीं करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: