नरकटियागंज (बिहार) की खबर (11 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 11 जुलाई 2015

नरकटियागंज (बिहार) की खबर (11 जुलाई)

दावत-ए-इफ्तार का आयोजन 

narkatiaganj news
नरकटियागंज(प.चम्पारण.) स्थानीय शहर के शिवगंज में स्थित मिल्लत पब्लिक स्कूल के संरक्षक महम्मद इफ्तेखार के तत्वाधान में दावत ए इफ्तार का आयोजन स्कूल अहाते में शुक्रवार को किया गया। आयोजक महम्मद इफ्तेखार ने बताया कि इस्लाम के अलाव दीगर कौम के लोगों ने इफ्तार पार्टी में शामिल होकर इस आयोजन को सफल बनाया। नरकटियागंज के लोंगों ने यह साबित कर दिया कि यहाँ मिल्लत से रहने वालों के बीच गंगा-जमुनी तहजीब कायम है। आवासीय मिल्लत पब्लिक स्कूल के प्रधान अध्यापक महम्मद शकील अहमद ने कहा कि दावत के आयोजन का उद्देश्य आपसी भाईचारा और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखना है। रमजान का महिना वाकई पाक व बरकतों को महिना है। जिसमें सभी लोग अपने आसपास भाईचारगी को बनाये रखने की कामयाब कोशिश करते है। दावत ए इफ्तार कार्यक्रम में रोजेदारों के अलावे मो.अबुलैश खाँ, दिलशाद आलम, मोहम्म्द अरमान, नवीन कुमार, हाजी नेजामुद्दीन, इस्तेयाक अहमद, इमाम, तारिक अनवर और महम्मद अली हसन अपनी भागीदारी सुनिश्चित किये। दूसरी ओर मो.मन्नान अंसारी, शमशाद आलम, अफरोज आलम, म.नजीर अहमद ने भी रोड नम्बर 02 में इफ्तार की दावत दी जिसमें रोजेदार व अन्य गणमान्य शामिल हुए।

मारपीट में महिला जख्मी

narkatiaganj news
नरकटियागंज(प.चम्पारण.) स्थानीय शिकारपुर थानाक्षेत्र के बरगजवा गाँव में शुक्रवार को बच्चों के खेलने को लेकर हुए संघर्ष में एक महिला के जख्मी होने की खबर है। बताया जाता है कि जोखन साह और अरविन्द, रवि, रामनारायण, शिवनारायण के बीच पहले से रंजीश चली आ रही है। शुक्रवार को उन लोंगों के रखे बालू पर जोखन साह का पुत्र खेलने लगा। इसी बात को लेकर बात बढ़ी और उपर्युक्त लोगों ने रीता देवी 26 वर्ष पति जोखन साह को मार कर जख्मी किया। घायलावस्था में रीता को सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया। जहाँ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ डीएन ठाकुर ने उसका इलाज किया। रीता के साथ आई महिलाओं ने बताया कि मारपीट के दौरान उसके गले की चेन भी छीन ली गयी। वे सभी डाॅक्टर से केस करने की बात कर रही थी तो उन्होंने कहा कि पहले इलाज करा लो फिर थाना जाकर केस करना।

दुर्घटना में शिक्षिका जख्मी, निजी क्लिनीक में इलाज

नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नरकटियागंज-गौनाहा सड़क मार्ग पर माधोपुर स्थित ट्रान्सफाॅर्मर के पास आॅटो(टैम्पू) और ईंट लदे टैªक्टर में हुई रगड़ से एक शिक्षिका के बुरी तरह से जख्मी होने की खबर है। सूत्र बताते हैं कि आॅटो चालक और ट्रैक्टर चालक की मनमानी के कारण ऐसी घटना सामने आई है। बताते है कि घायल शिक्षिका अपने स्कूल से लौटने के क्रम में आॅटो में सवार थी और ट्रैक्टर-टेलर सड़क में बने एक गडढ़े में हिचकोले खाया, जिससे शिक्षिका के आॅटो से बाहर निकला पैर पुरी तरह जख्मी हो गया। जिनकी चिकित्सा निजी क्लिनीक में की गयी। अभी आॅटो और ट्रैक्टर चालक में समझौता चल रहा है कि घायल यात्री (शिक्षिका) का इलाज कैसे हो तथा कौन उनके इलाज का खर्च उठाएगा। हालाकि निजी एम्बुलेन्स से घायल शिक्षिका मंजू श्रीवास्तव को बेतिया भेजा जा रहा है, जबकि प्राथमिक उपचार डाॅ रंजन कुमार देेवनाथ के निजी क्लिनीक में किया गया।

जनविरोधी नीतियों वाली केन्द्र सरकार के विरोध में कांग्रेस का एक दिवसीय धरना व उपवास

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नरकटियागंज प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी द्वारा केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के मुखालफत को लेकर एक दिवसीय धरना व उपवास का आयोजन किया गया। प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी द्वारा दिए गये एक दिवसीय धरना की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने की। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि मोदी की सरकार ने बीआरजीएफ योजना बन्द कर दिया, जिससे बिहार को एक हजार करोड़ रूपये का घाटा हो रहा है। बिहारियो को मिलने वाली तीन हजार एक सौ नवासी करोड रूपये की हकमारी की गई है। बिहार व बिहारियों के भलाई के लिए बने रधुराम राज्य कमिटी के प्रतिवेदन(रिपोर्ट) को भाजपानीत केन्द्र की सरकार ने ठण्ढे़ बस्ते में डाल दिया। मनरेगा के लिए केन्द्र सरकार द्वारा राज्यो को मिलने वाले आवंटन को घटा कर मात्र 621.03 करोड़ का कर दिया गया है। केन्द्र सरकार गरीब व बिहार की विरोधी है, मोदी की सरकार गरीबों के साथ क्रूर मजाक कर रही है, यह सरकार काॅरपोरेट घरानांे के ईशारे पर काम कर रही है। इसलिए भूमि अधिग्रहण जैसे काला कानून बना कर कारखाना वालों को लाभ देने का काम कर रही है। केन्द्र की पूर्व में कांग्रेसनीत युपीए सरकार ने भी भूमि अधिग्रहण कानून लाया था, जिसमें भूमि की स्वामीत्व वाले व्यक्ति की अनुमति के बिना अधिग्रहण संभव नहीं था। किन्तु मोदी की सरकार ने काॅरपोरेट घरानों को भूमि अधिग्रहण की खुली छूट दे रखी है। अब्दुल गफ्फार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया है कि पार्टी के एक दिवसीय धरना में वरीय कांग्रसी नेता व संभावित प्रत्याशी विनय वर्मा, मुक्तिनाथ उपाध्याय, शीला वर्मा, अफसर ईमाम, देवेन्द्रनाथ तिवारी, उदयभान मिश्र, आशीष वर्मा, रवीन्द्र पाण्डेय, शेख कौसर, मो.गुली खाँ, सुरेश प्रसाद कुशवाहा, मुरारी पटेल, संजीव तिवारी, कलाम आजाद, अमीत वर्मा, विनय मिश्र, शेख सेराजुद्दीन, सुग्रीव महतो, अनुप कुमार जायसवाल, बालेश्वर पाण्डेय, ललन राय, शैलेश मिश्र और मधूप वर्मा मुख्य रूप से शामिल हुए।

जनसहयोग से भरा, सवा किमी सड़क का गडढ़ा, समाजिक कार्यकत्र्ताओं का जज्बा

narkatiaganj news
नरकटियागंज(पश्चिम चम्पारण) नरकटियागंज शहर के ब्लाॅक रोड और हरदिया चैक से पोखरा चैक तक रेलवे की सड़क में बने गडढ़े को ईंट के टुकड़े से भरने का पवित्र कार्य समाजिक कार्यकर्ता अनिल मिश्र के नेतृत्व में किया जा रहा है। बकौल श्री मिश्र करीब सवा किलोमीटर सड़क के गडढ़ो को भरने के लिए जन सहयोग से करीब साढ़े तीन लाख रूपये की राशि वसूली गई है। अनिल मिश्र के अनुसार प्रतिदिन एक सौ मजदूर लगाए गये है। जिन्हे दो सौ पचास रूपये की राशि बतौर मजदूरी प्रतिदिन भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अनुमान है कि एक हजार पाँच सौ टेलर ईंट के टुकड़े सड़क मंे बने गडढ़ांे में भरे जा रहे है। उसके बाद करीब पचास टेलर राबीस गिराकर उसे बराबर करने का काम भी किया जाना हैै। ईंट प्रति टेलर 1500 रूपये की दर से गिराए जा रहे है। इसके लिए आम व खास सभी से पाँच रूपये से चन्दा शुरू है अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। सारे प्रशासनिक अधिकारी उसी रास्ते से आते जाते है किन्तु किसी की नज़र जर्जर सड़क पर नहीं जाती। प्रबुद्धजनों का मानना है कि चुँकी यह जनहित से जुड़ा मामला है और इसमें कोई पीसी किसी को मिलने नहीं जा रहा। किसी प्रकार के सिस्टम से किसी अधिकारी को कोई राशि नहीं मिलने जा रही है इसलिए जनप्रतिनिधि व अधिकारी सभी इस कार्य के प्रति उदासीन है।

कोई टिप्पणी नहीं: