झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (31 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 31 जुलाई 2015

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (31 जुलाई)

अभ्यर्थियों को प्रतीको का आवंटन

jhabua map
विदिशा नगरपालिका निर्वाचन हेतु आज नाम वापसी के उपरांत अभ्यर्थियों को प्रतीको के आवंटन की कार्यवाही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा के द्वारा की गई। इस अवसर पर प्रेक्षक श्री मोती सिंह भी मौजूद थे। 

रेण्डमाइजेशन प्रक्रिया पुनः सम्पन्न

विदिशा नगरपालिका निर्वाचन के उपयोग में लाई जाने वाली ईव्हीएम और कंट्रोल यूनिट का प्रथम रेण्डमाइजेशन आज कलेक्टर  एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा के समक्ष सम्पन्न हुआ। एनआईसी के व्हीसी कक्ष में हुई उक्त कार्यवाही के दौरान प्रेक्षक श्री मोती सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, सहायक रिटर्निंग आफीसर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के अलावा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और अभ्यर्थीगण मौजूद थे। प्रथम पुनः रेण्डमाइजेशन के संबंध में बतलाया गया कि ईव्हीएम टेªकिंग और मानिटरिंग सिस्टम का कार्य कम्प्यूटर के माध्यम से किया गया है। जिसमें विदिशा नगरपालिका क्षेत्र के कुल 136 मतदान केन्द्रों पर उपयोग में लाई जाने वाली ईव्हीएम और कंट्रोल यूनिट का रेण्डमाइजेशन किया गया है। इस दौरान बतलाया गया कि रेण्डमाइजेशन प्रक्रिया के माध्यम से रिजर्व में ईव्हीएम और सीयू ने क्रमशः एक सौ दस और पचास रखी जाएगी। रेण्डमाइजेशन के उपरांत अभ्यर्थियों को प्रतियां प्रदाय की गई। 

स्टेडिंग कमेटी की बैठक आज

विदिशा नगरपालिका के आम निर्वाचन 2015 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराए जाने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में स्टेडिंग कमेटी की बैठक एक अगस्त शनिवार को आयोजित की गई है यह बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में पूर्वान्ह 12 बजे से प्रारंभ होगी। बैठक में सभी अभ्यर्थी एवं राजनीतिक दलो के प्रतिनिधियों से उपस्थित होने को कहा गया है। बैठक में आचार संहिता के साथ-साथ पेड न्यूज के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। 


कोई टिप्पणी नहीं: