मैं अगला सरदार पटेल बनना चाहता: हार्दिक पटेल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 31 अगस्त 2015

मैं अगला सरदार पटेल बनना चाहता: हार्दिक पटेल

गुजरात में पाटीदार और पटेल कम्युनिटी के लिए आरक्षण की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन की अगुआई करने वाले 22 साल के हार्दिक पटेल ने कहा है कि वे आधुनिक सरदार पटेल बनना चाहते हैं। एक न्यूज चैनल से बातचीत में हार्दिक पटेल ने कहा, ''मुझे अच्छा लगता है, जब लोग मुझे सरदार हार्दिक कहते हैं। मैं आधुनिक पटेल बनना चाहता हूं। कोई पाखंडी नहीं।'' पीएम नरेंद्र मोदी के सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची मूर्ति बनवाने की योजना पर कटाक्ष करते हुए हार्दिक ने कहा, ''मैं असली वाला बनना चाहता हूं। कोई स्टैचू नहीं।'' हार्दिक पटेल ने यह भी कहा कि उनके आंदोलन को 27 करोड़ गुर्जरों का समर्थन है। बता दें कि हार्दिक रविवार को दिल्ली में थे। माना जा रहा है कि वे नॉर्थ इंडिया के दो अन्य शक्तिशाली समुदाय गुर्जर और जाट का समर्थन हासिल करने के लिए यहां आए हैं। 

इंटरव्यू के दौरान हार्दिक पटेल ने बहुत सधे हुए शब्दों में पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। पटेल ने कहा कि मोदी का गुजरात मॉडल गरीबों के लिए फेल रहा है। हार्दिक ने कहा, " जो लोग अमीर थे, वे और अमीर होते जा रहे हैं और गरीब और ज्यादा गरीब। मैंने कोई गुजरात मॉडल नहीं देखा। मैं एक गांव से आया हूं। मैंने अपने गांव में विकास नहीं देखा।''

केजरीवाल की आलोचना करते हुए हार्दिक ने कहा, ''अरविंद केजरीवाल ने बड़ी बातें की, लेकिन वे बदलाव लाने में नाकाम नजर आए। वह दिल्ली के सीएम के तौर पर फेल रहे हैं।'' हार्दिक ने पटेल कम्युनिटी के लिए रिजर्वेशन को सही ठहराया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके कोई राजनीतिक लिंक नहीं हैं और वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते। हार्दिक ने उन आरोपों को खारिज किया जिसके मुताबिक, पटेल समुदाय के लोग हिंसा में शामिल रहे। उन्होंने राज्य भर में हुई हिंसा के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया।
  
हार्दिक पटेल ने सुझाव दिया कि राजनेताओं को 58 साल की उम्र में रिटायर हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ''मैं चाहता हूं कि युवा लोग देश चलाएं। भले ही वह बिहार, यूपी, दिल्ली या राजस्थान से हों, यह मायने नहीं रखता।'' हार्दिक ने कहा, ''मेरे लिए वोटिंग के वक्त जाति महत्व रखती है। मैंने एक बार वोट दिया है, जहां तक मुझे याद है मैंने एक पटेल को वोट दिया था। कैंडिडेट को अच्छा और मेरी जाति का होना चाहिए।''

हथियारों को लेकर अमेरिका जैसे कानून भारत में भी होने की हिमायत करते हुए हार्दिक ने कहा, '' अगर एके47 रखने की इजाजत मिले तो मैं आत्मरक्षा के लिए वह भी रखूंगा। हमारे देश में जिस तरह के अपराध हो रहे हैं, ऐसी हालत में हमारे यहां भी वैसे ही कानून होने चाहिए।''

कोई टिप्पणी नहीं: