नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (30 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 नवंबर 2015

नीमच (मध्यप्रदेश) की खबर (30 नवम्बर)

कृति चित्रकला प्रतियोगिता में नन्हे मुन्नों ने उकेरे भावों के रंग

neemuch news
नीमच 30 अक्टूबर। नगर की प्रमुख साहित्यिक सांस्कृतिकम संस्था कृति द्वारा स्थानीय जाजू परिवार के सहयोग से स्व. प्रेमलता जाजू स्मृति चित्रकला प्रतियोगिता 30 नवम्बर 2015 को स्थानीय गांधी वाटिका में आयोजित की गई। जिसमें षहर के विभिन्न विद्यालयों के एक हजार से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लेकर कल्पनाओं के रंग उकेरे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भरत जाजू एवं श्रीमती स्नेहलता जाजू थे। उक्त जानकारी देते हुए संस्था के प्रचार सचिव डाॅ.जीवन कौषिक ने बताया कि विगत 24 वर्षों से सतत आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम संयोजक राजेष जायसवाल एवं कमलेष जायसवाल ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता उच्चतर माध्यमिक वर्ग में प्रथम अभिराज (केन्द्रीय विद्यालय), द्वितीय अंजली जैन (केन्द्रीय विद्यालय), तृतीय मेघा (केन्द्रीय विद्यालय) रही एवं इस वर्ग में प्रोत्साह पुरस्कार षानु (षा.क.उ.मा.वि.) एवं राहुल दायमा (केन्द्रीय विद्यालय) को दिया गया। माध्यमिक वर्ग में प्रथम गौरव प्रसाद (केन्द्रीय विद्यालय), द्वितीय चाखी (केन्द्रीय विद्यालय), तृतीय आस्था जैन (केन्द्रीय विद्यालय) एवं प्रोत्साहन प्राची जोषी (केन्द्रीय विद्यालय) एवं षुभी मित्तल (काॅन्वेन्ट स्कूल) को दिया गया। प्राथमिक वर्ग में प्रथम अदिति जैन (केन्द्रीय विद्यालय), द्वितीय वैदेही गर्ग (काॅन्वेन्ट स्कूल), तृतीय षुभम जायसवाल (केन्द्रीय विद्यालय) एवं प्रोत्साहन पुरस्कार रिषिका यादव (केन्द्रीय विद्यालय) एवं कुनिका पाटीदार (टेलेन्ट एकेडमी द स्कूल) को दिया गया। षिषु वर्ग में प्रथम हर्षा सैनी (एसबीजाल स्कूल), द्वितीय प्रसन्न मेहता (एस.बी.जाल स्कूल), तृतीय सुप्रिया सिन्टा (केन्द्रीय विद्यालय), एवं प्रोत्साहन पुरस्कार सत्वय गर्ग (फस्र्ट स्टेप स्कूल) व सोनाली गेहलोत (काॅन्वेन्ट स्कूल)  को दिया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में रेडक्रास द्वारा संचालित हेमन्त मूक बधिर विद्यालय के अनेक बच्चों ने अपनी चित्रकला प्रतिभा का बखूबी प्रदर्षन किया। मूकबधिर वर्ग में प्रथम अर्चना वास्कले, द्वितीय प्रिंस अहीर, तृतीय विनिता चन्द्रावत रही एवं प्रोत्साहन पुरस्कार हर्षिता पाटीदार एवं जया को दिया गया। चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक सुश्री नवनिता व्यास, सुश्री प्रीति चैरसिया, श्री विष्णु त्रिवेदी, सुश्री सलोनी मित्तल, श्रीमती वंदना कमलेष जायसवाल थीं। 5 वर्गों में आयोजित इस प्रतियागिता में नगद राषि, प्रषस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के मध्यांतर में नृत्य एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम दीपाली षर्मा, द्वितीय षिवानी गुर्जर एवं तृतीय जय चांदना रहे। साथ ही फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम वैदेही गर्ग, द्वितीय षैफाली, तृतीय गौरव पोरवाल रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के निर्णायक श्री गुणवंत ऐरन, श्रीमती मीना मानावत एवं श्रीमती आषा सांभर थे। कार्यक्रम का षुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं स्व.श्रीमती प्रेमलता जाजू के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। अतिथि एवं निर्णायकगणों का स्वागत संस्था अध्यक्ष नीरज पोरवाल, सचिव सत्येन्द्र सी. सक्सेना, उपाध्यक्ष राजेष जायसवाल, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती उर्मिला मिस्त्री, कमलेष जायसवाल, मंजूला धीर, डाॅ.निर्मला उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाष चैधरी एवं डाॅ. माधुरी चैरसिया ने किया। इस अवसर पर संस्था सदस्य रघुनंदन पाराषर, किषोर जेवरिया, प्रकाष भट्ट, गणेष खण्डेलवाल, गोपाल पोरवाल, सत्येन्द्रसिंह राठौर, रितेष वर्मा, मदन वर्मा, नरेन्द्र पोरवाल, सतीष भटनागर उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: