राबड़ी देवी राजद विधानमंडल दल और तेजस्वी विधायक दल के नेता बने - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 30 नवंबर 2015

राबड़ी देवी राजद विधानमंडल दल और तेजस्वी विधायक दल के नेता बने

rabri-and-tejaswi-elected-leader-in-assembly
पटना 30 नवम्बर, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधानमंडल दल और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव विधायक दल के नेता के पद पर मनोनीत किये गये है । राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज श्रीमती राबड़ी देवी को पार्टी विधानमंडल दल और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता मनोनीत किया । पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा.रामचंद्र पूर्वे ने इसकी सूचना बिहार विधानसभा और विधान परिषद को दे दी है। श्रीमती राबड़ी देवी विधान परिषद की सदस्य है । 

उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में जीत के बाद 13 नवम्बर को राजद विधान मंडल दल की पहली बैठक हुयी थी जिसमें सर्व सम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर राजद विधान मंडल और विधानसभा में विधायक दल के नेता के चयन के लिए पार्टी के राष्ट्रीय लालू प्रसाद यादव को अधिकृत कर दिया गया था । बिहार विधान सभा के चुनाव में इस बार राजद के 80 विधायक निर्वाचित हुये है।

कोई टिप्पणी नहीं: