नयी दिल्ली 30 दिसंबर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)ने बिहार में हाल में बढ़ी अपराधिक घटनाओं पर महागठबंधन सरकार को ‘जंगलराज पार्ट-2’ करार देते हुए आज आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद)के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ‘सुपर मुख्यमंत्री’ के रुप में काम कर रहे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह ने यहां पार्टी की नियमित ब्रीफिंग में कहा कि बिहार में राजद,जनता दल यूनाइटेड(जदयू)अौर कांग्रेस के महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से आपराधिक घटनाओं में भारी वृद्धि हुई है। राज्य में अवैध वसूली का गोरखधंधा फिर से शुरु हो गया है। मूल्यवान मूर्तियों की चोरी हो रही है। दरभंगा में एक इंजीनियर की हत्या का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि संबंधित कंपनी के मालिक से 75 करोड़ रुपए की मांग की गयी थी। उन्होेंने कहा कि राज्य में नवंबर के बाद 15 बडी अापराधिक घटनाएं हुए हैं। इनमें अवैध वसूली, डराना -धमकाना और हत्या जैसे मामले शामिल हैं। राज्य में पुलिस और प्रशासन को डराया जा रहा है और भय का माहौल बनाने का प्रयास हो रहा है। बिहार में जंगलराज की वापसी हाे रही है और यह ‘पार्ट-2’ है। उपाधीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारी को गंगा में फेंकने तक के प्रयास हो चुके हैं। कई थानों में पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के साथ मारपीट की जा रही है।
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि जदयू और राजद के कार्यकर्ता राज्य में भय का वातावरण बना रहे हैं जिससे उनका ‘धंधा’ चलता रहे। इसके लिए पुलिस, व्यापारी, ठेकेदार और प्रशासनिक अधिकारियों में भय पैदा किया जा रहा है। श्री सिंह ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘एक ही परिवार’ को बढ़ावा देने की नीति छोडकर जनादेश का सम्मान करना चाहिए। श्री यादव के एक बयान का हवाला देते हुए उन्होंने आराेप लगाया कि वह बिहार के ‘सुपर मुख्यमंत्री’ की तरह व्यवहार कर रहे हैं। भाजपा नेता के अनुसार श्री यादव ने पिछले दिनों एक संवाददाता सम्मेलन में बताया है कि उन्होंने मुख्यमंत्री को समझाया है कि राज्य में अपराधों से किस तरह से निपटना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें