निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से समझौता नहीं : रघुवर दास - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 31 दिसंबर 2015

निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से समझौता नहीं : रघुवर दास

no-compromise-in-development-raghubar-das
रांची 30 दिसम्बर, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि सरकारी धन से होने वाले निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा तथा राज्य में अब लूट की छूट किसी को नहीं मिलेगी श्री दास ने सूचना भवन स्थित सभागार में सीधी बात कार्यक्रम में आम लोगों की शिकायतें सुनने के बाद कहा कि सत्ता संभालने के साथ ही उन्होंने जनता से जवाबदेह, पारदर्शी और जिम्मेदार प्रशासन देने का वादा किया था। इन तीनों को जोड़ दिया जाये तो सुशासन सामने आता है। जन संवाद के माध्यम से राज्य की जनता अपनी छोटी छोटी समस्याओं का समाधान चाहती है। ऐसे वक्त में अधिकारियों को बेहद संवेदनशीलता के साथ जन समस्याओं का निबटारा करना होगा। अधिकारी कर्मचारियों शिकायतों को नजरअंदाज न करें। जनता जब 181 पर फोन करती है तो उसकी कुछ उम्मीदें होती हैं। हम एक संवेदनशील प्रशासन के लिए प्रतिबद्ध हैं। जब हम आम लोगों की समस्याएं दूर करेंगे तो जनता का शासन पर विश्वास बढ़ेगा। शासन को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है और वर्ष 2016 में इसे और प्रभावी तरीके से अंजाम भी दिया जायेगा। 

सीधी बात कार्यक्रम में रांची स्थित राजकीय महिला पॉलिटेक्निक में सामुदायिक विकास सलाहकार के पद पर कार्यरत किम्मी प्रसाद कुमारी ने बताया कि प्रभारी प्राचार्य उमेश कुमार ने उन्हें प्रताड़ित किया है। आरोप यह भी था कि इससे पहले भी वह तीन अन्य महिलाओं को प्रताड़ित कर चुके हैंए लेकिन विभाग ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर मुख्यमंत्री श्री दास ने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सचिव को गहन जांच कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने सचिव से कहा कि जो लोग कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ दुर्व्यहार करते हैं, ऐसे लोगों के ही कारण राज्य की छवि खराब होती है। सीधी बात कार्यक्रम में जामताड़ा से राजेश मंडल की शिकायत थी कि उन्हें नेत्रहीन होने के बावजूद विकलांगता पेंशन नहीं दिया जा रहा है। शिकायत के बाद अधिकारियों ने सूचित किया कि श्री मंडल के खाते में पेंशन का पैसा डाल दिया गया है। 

पश्चिमी सिंहभूम से आये अवकाशप्राप्त फौजी लालजी राम तियु ने शिकायत की कि उन्हें बैंकों के द्वारा कर्ज नहीं दिया जा रहा है। इस पर संबंधित बैंक अधिकारी से मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि बैंक अपनी सामाजिक जिम्मेवारी का निर्वहन करें। अगर आदिवासियों और गरीबों को ऋण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनने का मौका नहीं दिया जायेगा तो उनका भरोसा व्यवस्था से उठ जाएगा। श्री दास ने कहा कि लोग व्यवस्था से तंग आकर उग्रवाद के रास्ते पर चल निकलते हैं। उन्होंने बैंकों के साथ एक बैठक आयोजित करने का निर्देश विभागीय सचिव को दिया। मुख्यमंत्री के समक्ष एक पत्रकार और पारा शिक्षक का मामला भी आया। एक गुमनाम शख्स ने शिकायत की थी कि लातेहार जिले के बालूमाथ स्थित चेताग गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरहनिया खांड़ में कार्यरत पारा शिक्षक रमेश पाण्डेय विद्यालय से हमेशा अनुपस्थित रहते हैं। ये प्रखण्ड स्तर पर एक समाचार पत्र के पत्रकार भी हैं। पत्रकार होने के कारण दबंगई भी दिखाते हैं, जिसके डर से इनके विरुद्ध कोई कुछ नहीं बोलता है। इनके घर में दो.पहिया वाहन है। इनका परिवार आर्थिक रूप से सम्पन्न है। इसके बावजूद इनका नाम बीपीएल की सूची में है। 

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इस शिक्षक और कथित पत्रकार का नाम तत्काल बीपीएल सूची से हटाया जाए। जिले के अधिकारियों ने कहा कि पारा शिक्षक के पद से उन्हें बर्खास्त करने का आदेश निर्गत कर दिया गया है। इस पर मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि पत्रकार बिरादरी को बदनाम करनेवालों को मीडिया चिह्नित करे। एक.दो लोगों के कारण पूरा पत्रकार जगत बदनाम होता है। मुख्यमंत्री श्री दास ने अपेक्षा की कि ऐसे मामलों को मीडिया को जरूर प्रकाशित करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कई अन्य मममलों की सुनवाई भी की। 

कोई टिप्पणी नहीं: