पल्स पोलियो अभियान पर जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न
आगामी 17 से 19 जनवरी 2016 प्रथम चरण एवं द्वित्तीय चरण 22 से 24 फरवरी 2016 तक आयोजित पल्स पोलियो अभियान को शत प्रतिषत सफल बनाने हेतु कलेक्टर डाॅ.सुदाम खाडे़ की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक गत दिवस संपन्न हुई। बैठक में एस.एम.ओ.विष्व स्वास्थ्य संगठन भोपाल डाॅ.जोषी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, जिला षिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक नेहरू केन्द्र सहित जिला टीकाकरण अधिकारी, समस्त बीएमओ, सिविल सर्जन, षहरी टीकाकरण अधिकारी,प्राचार्य ए.एन.एम. प्रषिक्षण केन्द्र ,डिप्टी मीडिया अधिकारी, डीपीएम, आइ्र्रईसी सलाहकार उपस्थित थे। बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी तथा समस्त बीएमओ को शत प्रतिषत सफलता के लिए सूक्ष्म कार्ययोजना बनाने तथा स्कूल षिक्षा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग को पल्स पोलियो अभियान में पूर्व सहयोग करने के निर्देष दिए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि स्कूल षिक्षा विभाग द्वारा पल्स पोलियो अभियान के लिए स्कूली बच्चों की रैली निकालकर 0 से 5 साल तक के बच्चों को बूथ पर लाने के लिए बच्चों के परिजनों को जागरूकता किया जाएगा वहीं स्कूलों में प्रतिदिन होने वाली प्रार्थना में पल्स पोलियों अभियान की जानकारी दी जाएगी वहीं ष्बच्चों की नोट बुक में पल्स अभियान की तिथि एवं स्लोगन लिखवाएं जाएंगे इस हेतु स्कूल षिक्षा विभाग की ओर से पूरा सहयोग किए जाने का भरोसा जिला षिक्षा अधिकारी श्री वैद्य ने दिया है। महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी डाॅ.राजीव सिंह ने बैठक में कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सहायिकाओं के माध्यम से बच्चों को बूथ तक लाने में पूरा सहयोग किया जाएगा। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री राजीव सिंह ने आमंत्रण पत्र एवं बूथ पर्ची बनवाकर बंटवाने का सुझाव भी रखा। एसएमओ डाॅ.जोषी ने कहा कि जिले का बूथ कव्हरेज जनवरी 2015 में 55 प्रतिषत रहा जिसे बढ़ाकर 80 प्रतिषत किया जाना है जिससे शेष दो दिवसों का लक्ष्य मिलाकर शत प्रतिषत किया जा सकें इसके लिए सूक्ष्म कार्य योजना बनान के निर्देष समस्त बीएमओ को दिए गए। जिला टास्क फोर्स की बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि ग्रामीण जनप्रतिनिधियों सरपंच एवं सचिव लक्षित बच्चों को बूथ पर लाने के लिए प्रेरित करें। जिले में हाई रिस्क एरिया ईंट,भट्टे,निर्माण स्थल,मेले स्थल झुग्गी झोपड़ी,मैप तैयार कराएं इस हेतु सर्वश्रेष्ठ टीम एवं सुपरवाईजर्स नियुक्त करें। समस्त बीएमओ को निर्देषित किया गया कि वे 4 जनवरी 2016 तक एसडीएम की अध्यक्षता में ब्लाॅक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक अनिवार्य रूप से कराएं। पल्स पोलियो प्रथम एवं द्वित्तीय चरण के अभियान को सफल बनाने के लिए पर्याप्त प्रचार-प्रसार किए जाने के निर्देष भी बैठक में दिए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें