विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (29 दिसम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 29 दिसंबर 2015

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (29 दिसम्बर)

इंडक्शन प्रशिक्षण प्रारंभ

vidisha news
जिले में 2012 के बाद नवनियुक्त शिक्षकों के लिए 12 दिवसीय इंडक्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम आज से प्रारंभ हुआ। डाइट परिसर में आयोजित उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने किया। इस अवसर पर श्री संदीप सिंह डोंगर, श्री मोहित के अलावा जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा, डाइट प्राचार्य श्रीमती शशि सक्सेना समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारी और प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।  प्रशासनिक अकादमी भोपाल में गुजरात तथा मध्यप्रदेश के पायलेट प्रोजेक्ट के तहत चयनित जिलो से छह-छह डीआरजी प्रशिक्षित किए गए थे जो निर्धारित टाइम टेबिल अनुसार प्रशिक्षित करेंगे। प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष श्री टण्डन ने कहा कि प्रशिक्षण को सदैव गंभीरता से लेना चाहिए। प्रशिक्षण में ऐसी अनेक चीजे बताई जाती है जिनके बारे में हमे कोई जानकारी नही होती है। उन्होंने अपने कर्तव्य स्थलों पर प्रशिक्षण में दी गई जानकारी का ईमानदारी से क्रियान्वयन करने की सलाह दी। 

टीएल बैठक आज

प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाली टीएल बैठक इस बार अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई थी अब यह बैठक आज बुधवार को आयोजित की गई है।

जिला पंचायत की सामान्य बैठक आज

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी की अध्यक्षता में जिपं की सामान्य बैठक 30 दिसम्बर को आयोजित की गई है यह बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी। 

जनसुनवाई में अधिकांश आवेदनों का निराकरण

जिला मुख्यालय पर मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम मंे आज 153 आवेदकों ने अपनी व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्यायुक्त आवेदन प्रस्तुत किए। विदिशा एसडीएम श्री आरपी अहिरवार के द्वारा मौके पर 132 आवेदनों का निराकरण किया गया शेष लंबित आवेदनों पर समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश उनके द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए है। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम मेें संयुक्त कलेक्टर श्रीमती माधवी नागेन्द्र, अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमती सरोज अग्निवंशी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

शिविर का आयोजन आज

विदिशा नगरपालिका क्षेत्र में निवासरत नागरिकों की मूलभूत समस्याओें के निदान हेतु शिविरों का आयोजन सतत जारी है। बुधवार 30 दिसम्बर को ततसंबंधी शिविर का आयोजन हलाली काॅलोनी में स्थित विकलांग पुर्नवास केन्द्र में आयोजित किया गया है। शिविर प्रातः 10.30 बजे से प्रारंभ होगा। विदिशा एसडीएम श्री आरपी अहिरवार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि शिविर का शुभांरभ शमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणा के द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन समेत निकाय के पार्षदगण एवं जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहेंगे। 

उपचार केम्प
बुधवार को आयोजित होने वाले समस्या निदान शिविर में स्वास्थ्य उपचार केम्प का भी आयोजन किया गया है जिसमें निःशक्तजनों केे लिए मेडीकल बोर्ड के भी प्रबंध सुनिश्चित किए गए है ताकि निःशक्तजनों को त्वरित निःशक्तता प्रमाण पत्र मुहैया कराया जा सकें तथा मरीजोें का चिकित्सकांें द्वारा परीक्षण कर निःशुल्क दवाईयां प्रदाय की जाएगी। 

प्र्रदर्शनी का आयोजन
शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों के द्वारा योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा वही शिविर में शामिल होने वाले आमजनों को विभागीय योजनाओं के फोल्डर निःशुल्क वितरित किए जाएंगे। 

अनंतिम चयन सूची जारी

एकीकृत बाल विकास परियोजना विदिशा शहरी के अंतर्गत वार्ड क्रमांक-11 और वार्ड क्रमांक-13 में रिक्त आंगनबाडी कार्यकर्ता नियुक्ति की अनंतिम चयन सूची आज जारी कर दी गई है। विदिशा एसडीएम श्री आरपी अहिरवार की अध्यक्षता में खण्ड स्तरीय चयन समिति की बैठक मंगलवार को आहूत की गई थी जिसमें प्राप्त आवेदनों की समुचित जांच पड़ताल की गई तदोपरांत अनंतिम चयन सूची जारी की गई है। एकीकृत बाल विकास परियोजना विदिशा शहरी के परियोजना अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार वार्ड-11 हेतु कुल नौ आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से दो आवेदन अपात्र पाए गए। शेष सात आवेदनों में सर्वोच्च अंक कुमारी हुस्न पिंजारा को 59.60 प्राप्त होने पर उनका अनंतिम चयन किया गया है वही कुमारी भारती मांझी को 52.89 अंक प्राप्त होने पर प्रतीक्षा सूची में शामिल किया गया है। वार्ड-13 में कुल 15 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से एक आवेदन अप्राप्त पाया गया। शेष आवेदनों में श्रीमती निधि बैरागी को सर्वाधिक 64.33 अंक प्राप्त होन पर अनंतिम चयन किया गया है वही कुमारी रेखा सूर्यवंशी को नाम प्रतीक्षा सूची में शामिल है। जारी अनंतिम चयन सूची के विरूद्व दावा आपत्तियां पांच जनवरी तक एकीकृत बाल विकास परियोजना विदिशा शहरी कार्यालय में कार्यालयीन दिवसों, अवधि में जमा की जा सकती है। जारी अनंतिम चयन सूची कलेक्टेªट कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, मुख्य नगरपालिका कार्यालय, एसडीएम कार्यालय और परियोजना कार्यालय में चस्पा की गई है जिसका अवलोकन किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: