रियाद, 02 जनवरी, सऊदी अरब ने आज एक सुप्रसिद्ध शिया धर्मगुरु सहित अल कायदा से जुड़े कई आतंकवादियों को फांसी दे दी जिससे क्षेत्र में जेहादियों और अल्पसंख्यक शिया मुसलमानों की हिंसा और बढ़ने की आशंका पैदा हो गयी है। शिया धर्मगुरु की फांसी की निंदा ईरान, इराक, यमन तथा बहरीन सहित कई देशों के शिया नेताओं ने की है।
आज जिन 47 लोगों को फांसी दी गयी, उनमें से अधिकांश अल कायदा से जुड़े थे, जिन्होंने एक दशक पहले सऊदी अरब के आतंकवादी हमले में भाग लिया था। शिया धर्मगुरु निम्र अल निम्र तथा चार अन्य को फांसी हाल में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान पुलिस पर गोली चलाने के आरोप में दी गयी है। फांसी की सजा देश के बारह शहरों की जेलों में दी गयी। इनमें कुछ को गोली से उड़ा दिया गया तथा कुछ अन्य के सिर कलम किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें