बरेली/रामपुर 02 जनवरी, केंद्रीय अल्पसंख्यक राज्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में गठबंधन की अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए आज कहा कि पार्टी अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी और सरकार बनाएगी। श्री नकवी आज बरेली में अपनी मामी जमीर फातिमा के इंतकाल के बाद लीची बाग स्थित आवास पर गम में शरीक होने आए थे। उन्होने कहा कि कांग्रेस पर देश के विकास में अड़ंगा लगा रही है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा के लिये राज्य में होने वाले चुनाव में किसी भी दल से तालमेल या गठबंधन का सवाल नहीं है। भाजपा राज्य में अकेले चुनाव लडेगी और सरकार बनायेगी। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता समाजवादी पार्टी की सरकार से तंग आ चुकी है और भाजपा की ओर उम्मीदों से देख रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें