नयी दिल्ली, 02 जनवरी, पंजाब के पठानकोट वायु सैनिक अड्डे में घुसे पांचों आतंकवादियों को मार गिराये जाने के साथ ही वहां सुरक्षाबलों का अभियान समाप्त हो गया है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए ट्वीट किया, “सभी पांच आतंकवादियों को ढेर करने के लिये मैं सुरक्षा बलों को बधाई देता हूं। मैं सफल अभियान के लिये उन्हें नमन करता हूं। देश को अपने जांबाज जवानों पर गर्व है। हमने कुछ जवानों को भी इस अभियान में खोया है।
मैं शहीद हुए जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। हम उनका बलिदान कभी नहीं भूल सकते।” उल्लेखनीय है कि आतंकवादियों ने पठानकोट एयरबेस पर आज तड़के साढ़े तीन बजे के करीब हमला किया। लगभग 15 घंटे चली सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में सभी पांच आतंकवादी मारे गये। इस दौरान तीन रक्षाकर्मी भी शहीद हो गये। श्री सिंह ने इससे पहले सुबह कहा था कि भारत पाकिस्तान के साथ बेहतर संबंध चाहता है लेकिन कोई भी आतंकवादी हमला होता है तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें