नयी दिल्ली, 01 जनवरी, गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने पाकिस्तानी मूल के गायक अदनान सामी को आज यहां औपचारिक रूप से भारतीय नागरिकता के दस्तावेज सौंपे। श्री सामी ने बाद में संवाददाताओं से कहा, “हिन्दुस्तान में मुझे अपनापन महसूस होता है और यही अपनापन मुझे यहां खींच लाया। मैं भारत सरकार का आभारी हूं क्योंकि नये साल का इससे खूबसूरत तोहफा नहीं हो सकता था। मैं उन लोगों का भी शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे बेइंतहा प्यार दिया है।” लाहौर में जन्मे 46 साल के श्री सामी पिछले कई वर्षों से भारत में रह रहे थे और उन्होंने भारतीय नागरिकता के लिये आवेदन किया था।
वह पहली बार मार्च 2001 में विजिटर्स वीजा पर भारत आये थे। इसके बाद समय-समय पर उनकी वीजा की अवधि बढ़ती गयी। उनके पाकिस्तानी पासपोर्ट की अवधि पिछले साल मई में खत्म हो गयी थी जिसके बाद पाकिस्तान ने इसका नवीकरण करने से मना कर दिया था। श्री सामी ने फिर मानवता के आधार पर भारत में वैध रूप से रहने की इजाज़त मांगी थी। श्री सामी के दो गाने 'कभी तो नज़र मिलाओ' और 'लिफ्ट करा दे' बेहद लोकप्रिय हुये थे। पिछले साल आयी सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में उनके द्वारा गायी कव्वाली 'भर दो झोली मेरी' को लोगों ने खूब पसंद किया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें