जम्मू, 02 जनवरी, पंजाब में गुरदासपुर जिले के पठानकोट में वायु सेना के अड्डे पर हुए आतंकवादी हमले के बीच प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह आज कहा कि देश की सुरक्षा एजेंसियां हर तरह की स्थिति से निपटने में सक्षम है। जम्मू कश्मीर की शीतकालीन राजधानी में एक कार्यक्रम को दौरान डॉ. सिंह ने पठानकोट हमले से जुड़े सवाल पर संवाददाताओं से कहा कि सेना तथा अर्द्ध सैनिक बल समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियों ने इस घटना का संज्ञान लिया है और इससे निपटने में वे सक्षम है।
आतंकवादी हमले के बावजूद भारत-पाकिस्तान वार्ता प्रक्रिया के जारी रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो तत्व दोनों देशों के बीच शांति बहाली नहीं चाहते वे इस तरह की हरकतें करते रहते हैं लेकिन शांति वार्ता प्रक्रिया की अपनी ताकत है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें