बर्लिन, 01 जनवरी, जर्मनी के म्यूनिख शहर में पुलिस ने एक सुनियोजित आतंकवादी हमले की आशंका के चलते दो रेलवे स्टेशनों को खाली करा लिया तथा शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी। जर्मनी की पुलिस ने कल रात इन दोनों रेलवे स्टेशनों को खाली कराया। पुलिस ने एक ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्हें नये साल की पूर्व संध्या पर आतंकवादी हमले की गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने इस बारे में अधिक जानकारी देने से इंकार कर दिया।
पुलिस ने ट्वीट में कहा, “आतंकवादी म्यूनिख में हमले की साजिश बना रहे हैं। कृपया सेन्ट्रल स्टेशन तथा पैसिंगर स्टेशन पर भीड़ से बचें।” एक अन्य ट्वीट कर पुलिस ने कहा, “पैसिंगर और सेन्ट्रल स्टेशनों को खाली करा लिया गया है। ट्रेनों का पारिचालन फिलहाल बंद कर दिया गया है। कृपया पुलिस के निर्देशों का पालन करें।” इसके बाद पुलिस ने एक और ट्वीट किया जिसमें सभी को सचेत रहने की सलाह दी गयी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें