नयी दिल्ली, 02 जनवरी, पंजाब के पठानकोट में वायुसैनिक अड्डे पर आज तड़के हुए आतंकवादी हमले का माकूल जवाब देने के लिए केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सुरक्षाबलों की सराहना करते हुए कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ अच्छे सबंध चाहता है लेकिन आतंकवादी हमलों का मुहंतोड़ जवाब दिया जाएगा। श्री सिंह ने हमले पर कहा, ‘‘ मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि हमारे सैनिकों ने आतंकवादियों का डटकर मुकाबला किया। मुझे उन सैनिकों पर गर्व है। सुबह तीन बजे हुए आतंकवादी हमले का सेना,अर्द्धसैनिक सुरक्षाबलों और पंजाब पुलिस के जवानों ने माकूल जवाब दिया। मुठभेड़ स्थल से अभी भी रुक रुक कर गोलियों की आवाज सुनाई दे रही है।’’
गृहमंत्री ने आज के हमले के बाद पाकिस्तान के साथ भविष्य में बातचीत जारी रखने के सवाल पर कहा, “ पाकिस्तान हमारा पड़ोसी देश है। हम पाकिस्तान से ही नहीं, सभी पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं। हम शांति चाहते हैं, लेकिन भारत पर कोई भी आतंकवादी हमला होता है तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।' हमला करने वाले आतंकवादियों में से चार को सेना ने मार गिराया है जबकि पांचवें की तलाश में अभियान जारी है। हमले में सेना के एक कंमाडर समेत तीन जवान शहीद हुए हैं। प्राप्त खबरों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि इस हमले को आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद ने अंजाम दिया है । यह वही आतंकवादी संगठन है, जिसका सरगना अजहर मसूद है। मसूद को कंधार अपहरण कांड में भारतीय विमान यात्रियों की रिहाई के बदले छोड़ा गया था ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें