लंदन, 01 जनवरी, फेसबुक कंपनी की मैसेज एप व्हाट्सएप के कुछ उपयोगकर्ताओं को अभी भी इस एप के इस्तेमाल करने में समस्या हो रही है। इस एप की सेवायें यूरोप के कई हिस्सों में कल कुछ समय के लिये बाधित हो गयीं जिसके बाद इस एप के माध्यम से संदेश भेजने और प्राप्त करने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
डाउनडिटेक्टर वेबसाइट के अनुसार, एप का प्रयोग करने में ब्रिटेन और पश्चिमी यूरोप के कुछ हिस्साें में लोगों को समस्या आ रही है। व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने बताया कि अभी भी कुछ उपयोगकर्ताओं को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि इससे पहले कंपनी ने दावा किया था कि समस्या को पूरी तरह से ठीक सही कर दिया गया है।
नववर्ष की शाम को एप में आयी इस समस्या के कारणों के बारे में कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गयी है। ब्रिटेन में शाम साढ़े चार बजे के बाद से ही इस एप के माध्यम से लोगों को संदेश भेजने और प्राप्त करने में समस्या हो रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें