लाहौर ,06 मई, पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अब्दुल कादिर ने इंग्लैंड दौरे के लिये संभावित खिलाड़ियों में शामिल न किये गये पूर्व ट्वंटी-20 कप्तान शाहिद आफरीदी को क्रिकेट से संन्यास लेने की सलाह दी है। कादिर ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा,“ आफरीदी बतौर खिलाड़ी पिछले कुछ समय से लगातार खराब फार्म से गुजर रहे हैं जिसके चलते उन्हें कप्तानी से भी हाथ धोना पड़ा। वह उम्रदराज भी हो चुके हैं और मुझे नहीं लगता कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट के लिये पूरी तरह फिट हैं। वह अपने करियर में काफी क्रिकेट खेल चुके हैं और उनमें अब ज्यादा क्रिकेट नहीं रिपीट नहीं बचा है। ऐसे में उन्हें क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिये।” उन्होंने इंग्लैंड दौरे के लिये पाकिस्तान के संभावित खिलाड़ियों की सूची से बाहर कर दिये गये बल्लेबाज उमर अकमल और अहमद शहजाद पर ज्यादा कुछ न बोलते हुये सिर्फ इतना कहा कि अकमल को अपनी गलतियों के चलते टीम से स्थान गंवाना पड़ा। उन्होंने अनुशासनहीनता की जो किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है जबकि शहजाद को क्रिकेटर की बजाय अभिनेता होना चाहिये था। कादिर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पर भी निशाना साधते हुये कहा कि बोर्ड में पक्षपात और भाई-भतीजा वाद बढ़ रहा है जो देश में खेल और क्रिकेट के हित में नहीं है। बोर्ड विदेशी कोच की तलाश में बेकार में समय बर्बाद कर रहा है जबकि उसे स्थानीय कोच की नियुक्ति करनी चाहिये थी।
शनिवार, 7 मई 2016
कादिर ने आफरीदी को संन्यास लेने की सलाह दी
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें