बेगूसराय में अग्निवर्षा को झेलते पीड़ित
अरुण कुमार,मटीहानी,बेगूसराय।वर्ष 1990 में गंगा कटाव से विस्थापित ग़रीब और मज़दूर वर्ग के लोग अपने-अपने परिवार के साथ गुप्ता-लखमिनियां बाँध के नीचे 26 वर्षों से सरकारी ज़मींन पर रहते चले आ रहे हैं,इस उम्मीद से कि आज नहीं तो कल कोई रहम दिल सरकार या सरकारी अधिकारी आएंगे और हमारे परिवार को रहने के लिए थोड़ी ज़मीन देकर आवास की व्यवस्था कर देंगे।लेकिन सरकारें आयी-गई,वादे भी आये-गाये और वो उसी जगह अपनी आखों में सुनहरे सपने लिए बैठे हैं एवं विस्थापित होने का पाप झेल रहे हैं। विगत दिनों उक्त विस्थापितों को आग के क़हर का सामना करना पड़ा।ऐसी भीषण आग लगी कि जिसमें लगभग 65-70 घर जलकर ख़ाक हो गया और लगभग 130 परिवार आज बांध पर खुले आकाश के नीचे इस अग्निवर्षा वाली धूप में महिला,बुढ़े और छोटे-बड़े अबोध बच्चे रहने को विवश हैं।इस अग्नि काण्ड में एक युवक,6-7 बकरियों की मौत हो गई है लेकिन सरकारी सहयोग के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है।यहाँ पर पीने का पानी और चिकित्सिय मूल भूत व्यवस्था अभी तक पीड़ितों को पूरी तरह मुहैया नहीं हो पाया है।
सबसे दर्दनाक हालत तो छोटे मासूम बच्चे और बूढी औरतों का है,दिन भर किसी पेड़ के नीचे पनाह लेकर ख़ुद को बचाते हैं।पीड़ितों का कहना है कि आज अगर हमलोग दो वक़्त की रोटी खा रहें हैं तो उसमें यहाँ के समाज का पूर्ण योगदान है,सरकारी योगदान के नाम पर मात्र 2 बोरा चूड़ा,चीनी ही नसीब हो पाया है। उक्त पीड़ितों में कुछ परिवार को 6000 रुपये नगद,15/15 का प्लास्टिक दिया जा चुका है और 3800 रुपये का बैंक चेक दिया जाएगा,शेष को देने का आश्वासन दिया गया है।ये जानकारी मटीहानी सी ओ ने दी है।इस सच्चाई से भी इनकार नहीं की जा सकती है कि सरकारी तंत्र ठीक ढंग से वहां कार्य नहीं कर पायी है। वहां पर पीड़ितों एवं ग्रामीणों में अजय कुमार,नया गांव निवासी नरेश सिंह और अन्य का कहना है कि ये आग बिजली के लूज़ तार में स्पार्क होने से लगी है,जबकि सरकारी कर्मचारी इस बात को सिरे से ख़ारिज करते हुए कहतें हैं कि आग कंसार से लगी है,लेकिन ज़मीनी हक़ीक़त ये है कि वहां पर झूलते ढीले तार को देखने से बिजली विभाग की लापरवाही साफ़ नज़र आती है। वजह कुछ भी हो लेकिन उन विस्थापित गरीबों के बहते आंसू कौन पोछेगा???ये एक बड़ा सवाल है।
निष्पक्ष चुनाव को प्रतिबद्ध ज़िला प्रशासन
प्रद्योत कुमार,बेगूसराय। पंचायत आम चुनाव 2016 में आज मटीहानी एवं छौड़ाही प्रखंड में शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ।ज़िला प्रशासन बेगूसराय,भयमुक्त एवं निष्पक्ष मतदान के लिए प्रतिबद्ध है।भयमुक्त चुनाव के मद्देनज़र आरक्षी अधीक्षक श्री रंजीत कुमार मिश्र के प्रतिवेदन पर ज़िला दंडाधिकारी मो० नौशाद युसूफ ने बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 3 के तहत कार्रवाई करते हुए सात अपराधकर्मियों को अनुमण्डलबदर का आदेश दिया है। आज मटीहानी में 65 और छौड़ाही प्रखंड में 64 प्रतिशत मतदान हुआ है,मतदाता भयमुक्त होकर मतदान करने आये। जिलाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया ताकि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान हो सके।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें