प्रशासनिक चौकसी से मतदान में वृद्धि
प्रद्योत कुमार,बेगूसराय। ज़िलाधिकारी बेगूसराय के निर्देश पर पंचायती आम चुनाव के मद्देनज़र अनुमण्डल पदाधिकारी,बेगूसराय के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम भी चुनाव के दरम्यान बूथों पर शराब पीने वालों पर कार्रवाई हेतु ब्रेथ एनालाईज़र मशीन के साथ चल रहे थे।इसी दरम्यान मिथिलेश कुमार निषाद,मल्हीपुर बिंटोली निवासी नशे में धुत्त बूथ पर अनाप-सनाप हरकत कर रहा था ,ब्रेथ एनालाईज़र से जांच से साकारात्मक रिपोर्ट आने पर तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आज बरौनी,साम्हो एवं खोदावन्दपुर(री-पोल) प्रखण्ड में पंचायत आम चुनाव शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ,बरौनी में 67,साम्हो में 65 एवं खोदावन्दपुर(री-पोल)प्रखंड में 64 प्रतिशत मतदान हुआ।इतनी गर्मी में मतदान का इतना अच्छा प्रतिशत प्रशासनिक चौकसी का ही नतीजा है।विभिन्न मतदान केंद्रों पर जिलाधिकारी,आरक्षी अधीक्षक,बेगूसराय एवं अन्य पुलिस ऑफिसर निष्पक्ष मतदान हेतु निरीक्षण किए,जिसका परिणाम है कि इस कड़ी धूप में भी मतदाता निर्भीक होकर अपना मतदान करने आये।
जनता के विश्वास पर खड़ा उतरूंगी-रीता देवी
अरुण कुमार,मटिहानी,बेगूसराय। वार्ड संख्या 45 का हाल इतना जर्जर है कि सड़क पर चलते वक़्त आप कब टूटे नाला में गिरकर अस्पताल पहुँच जाएंगे कहना मुश्किल है,खास कर के रात के अँधेरे में।सड़क के नाम पर आपको सिर्फ गड्डा मिलेगा,जिसमें बजबजता हुआ गन्दा पानी जाम की वजह से सड़क पर बह रहा है,ये है पूर्व वार्ड पार्षद संगीत देवी की सौगात ।इस बावत उनसे पूछने पर उन्होंने सारा टिकरा पूर्व मेयर संजय सिंह एवं वर्तमान मटिहानी विधायक पर फोड़ते हुए कहा कि इस सड़क को बनवाने के लिए इन्होंने शिलान्यास किया था लेकिन बात शिलान्यास तक ही रह गई,इन बातों में उनकी बेचारगी साफ़ दिख रही थी।इसीलिए विगत कुछ दिनों पहले नगर निगम चुनाव में जनता ने उन्हें घर का रास्ता दिखा दिया और नए पार्षद के रूप में श्रीमति रीता देवी की जीत हुई जो काम करने का और वार्ड के सर्वांगीण विकास का जज़्बा रखती हैं।इस संदर्भ में उनसे पूछने पर,कहा कि 2016 के बजट में स्ट्रीट लाइट एवं सड़क सह नाला निर्माण के लिए निगम की बैठक में मैंने प्रस्ताव रखा है एवं महापौर श्री उपेन्द्र सिंह से भी बात की है और उनका आश्वासन भी मिला है लेकिन अभी आम पंचायत चुनाव में व्यस्तता की वजह से थोडा विलम्ब हो रहा है। हालाँकि रीता देवी एक समझदार,कर्मठ एवं डैशिंग महिला है ये आम अवधारणा है ,जो इस वार्ड के विकास के भविष्य के लिए साकारात्मक पहलू है।अब देखना ये है कि कहाँ तक ये जनता की उम्मीद पर खड़ा उतरतीं हैं।
जनता के विश्वास पर खड़ा उतरूंगी-रीता देवी
अरुण कुमार,मटिहानी,बेगूसराय। वार्ड संख्या 45 का हाल इतना जर्जर है कि सड़क पर चलते वक़्त आप कब टूटे नाला में गिरकर अस्पताल पहुँच जाएंगे कहना मुश्किल है,खास कर के रात के अँधेरे में।सड़क के नाम पर आपको सिर्फ गड्डा मिलेगा,जिसमें बजबजता हुआ गन्दा पानी जाम की वजह से सड़क पर बह रहा है,ये है पूर्व वार्ड पार्षद संगीत देवी की सौगात ।इस बावत उनसे पूछने पर उन्होंने सारा टिकरा पूर्व मेयर संजय सिंह एवं वर्तमान मटिहानी विधायक पर फोड़ते हुए कहा कि इस सड़क को बनवाने के लिए इन्होंने शिलान्यास किया था लेकिन बात शिलान्यास तक ही रह गई,इन बातों में उनकी बेचारगी साफ़ दिख रही थी।इसीलिए विगत कुछ दिनों पहले नगर निगम चुनाव में जनता ने उन्हें घर का रास्ता दिखा दिया और नए पार्षद के रूप में श्रीमति रीता देवी की जीत हुई जो काम करने का और वार्ड के सर्वांगीण विकास का जज़्बा रखती हैं।इस संदर्भ में उनसे पूछने पर,कहा कि 2016 के बजट में स्ट्रीट लाइट एवं सड़क सह नाला निर्माण के लिए निगम की बैठक में मैंने प्रस्ताव रखा है एवं महापौर श्री उपेन्द्र सिंह से भी बात की है और उनका आश्वासन भी मिला है लेकिन अभी आम पंचायत चुनाव में व्यस्तता की वजह से थोडा विलम्ब हो रहा है। हालाँकि रीता देवी एक समझदार,कर्मठ एवं डैशिंग महिला है ये आम अवधारणा है ,जो इस वार्ड के विकास के भविष्य के लिए साकारात्मक पहलू है।अब देखना ये है कि कहाँ तक ये जनता की उम्मीद पर खड़ा उतरतीं हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें