अम्बिकापुर 05 मई, छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में कल देर रात एक निजी यात्री बस के दलधोवा घाट में असन्तुलित होकर पुल से नीचे खाई में जाकर पलट जाने से 18 लोगो की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झारखण्ड के गढवा से रायपुर जा रही निजी यात्री बस तेज रफ्तार से मध्य रात्रि के करीब दलधोवा घाट से गुजर रही थी कि एक मोटर साईकिल सवार को बचाने के प्रयास में असन्तुलित होकर पुल से नीचे गिरकर खाई में पलट गई। मौके पर मोटर साईकिल सवार युवकों समेत 14 लोगो की मौत हो गई,जबकि 20 से अधिक घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को खाई से निकालकर अम्बिकापुर जिला चिकित्सालय भेजा गया।वहां पर उपचार के दौरान तीन लोगो ने दम तोड दिया। रात में ही प्राथमिक उपचार के बाद 15 घायलों को राजधानी रायपुर के लिए रवाना किया गया। रास्ते में एक और घायल ने दम तोड़ दिया। शेष 14 लोगो का रायपुर के अम्बेडकर अस्पताल में इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने घटना का सूचना मिलते ही बलरामपुर एवं सरगुजा के कलेक्टरों से रात में ही बात की,और घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। उन्होने घटना में मृत लोगो के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें