होसूर,06 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(संप्रग) सरकार की तीखी आलोचना करते हुए आज कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे में शामिल सभी लोगों को सजा मिलनी चाहिए। श्री मोदी ने यहां चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के सत्ता में आते ही हेलीकाॅप्टर घोटाला सामने आया। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार जो सत्ता में थी और जिनके रिश्तेदार इटली में हैं वह इस करोड़ो रुपए के घोटाले में शमिल हैं। उन्होंने जनता से पूछा,“आप में से किसी का रिश्तेदार इटली में है क्या। आपका कोई रिश्तेदार इटली में नहीं है न, मेरा भी उस देश में कोई संबंधी नहीं है और न/न तो मैं इटली गया हूं और ना ही मैंने वह देश देखा है।” श्री मोदी ने कहा,“ लेकिन इटली की जनता कहती है कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर साैदे में भ्रष्ट्राचार हुआ है।इटली की अदालत ने गलत कार्यों के लिए सजा दी है इसलिए भारत में इसमें शामिल लोगों को भी सजा मिलनी चाहिए।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उसके शासनकाल में प्रत्येक विभाग में घोटाला हुआ। काेयला ब्लॉक आवंटन में 1.76 लाख करोड़ रुपए का घोटाला हुआ। उसके बाद 2जी और 3 जी घोटाला सामने आया और उसमें तमिलनाडु के भी कुछ लोग शामिल थे। श्री मोदी ने आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा कि यूरिया की आपूर्ति और एलपीजी सबसिडी में कम से कम 21 हजार करोड़ रुपए की हेराफेरी हुई। भाजपा के सत्ता संभालते ही कोयला ब्लाॅकों की नीलामी की गई और देश को उससे अच्छा राजस्व प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि इसी तरह सरकार ने 2जी और 3जी स्पेक्ट्रम की खुली नीलामी की और इससे भी देश को अच्छे राजस्व की प्राप्ति हुई और राेजबार के अवसर पैदा हुए। श्री मोदी ने कहा कि उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद अनेक राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने उन्हें प्रत्र लिख कर यूरिया तथा अन्य उर्वरकों की कमी के बारे में अवगत कराया था लेकिन अब उर्वरक से संबंधित कोई शिकायतें नहीं हैं क्योंकि उनकी सरकार ने किसानों को यूरिया का वितरण सुनिश्चित कराया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में किसान ऊंचे दामों में काला बाजारियों से यूरिया खरीदने के लिए मजबूर थे लेकिन अब एेसे हालात नहीं हैं। उन्होंने एलपीजी सब्सिडी योजना में अनियमितताओं का जिक्र करते हुए कहा कि अब छूट का पैसा सीधे उपभोक्ताओं के खाते में जाता है। श्री मोदी ने कहा कि उनकी अपील पर अब तक एक करोड लोगों ने एलपीजी पर मिलने वाली सब्सिडी को छोडा है। उन्होंने कहा कि भाजपा नीत राजग सरकार के दो वर्ष के शासन में उनकी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक भी मामला सामने नहीं आया है।उन्होंने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’, ‘स्टैंड अप इंडिया’ ,‘मुद्रा बैंक स्कीम’ जैसी विभिन्न योजनाओं की शुरूआत की। प्रधानमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु में भ्रष्टाचार बढा है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य में तीसरी ताकत के रूप में उभरी है। उन्होंने लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा नीत राजग उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा,“ मैं सभी अच्छी योजनाओं को तमिलनाडु में लाऊंगा और राज्य की जनता के कल्याण के लिए काम करूंगा।”

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें