जीशा के परिजनों की जिम्मेदारी संभालेगी कांग्रेस : सुधीरन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 5 मई 2016

जीशा के परिजनों की जिम्मेदारी संभालेगी कांग्रेस : सुधीरन

congress-will-take-the-responsibility-of-the-families-of-jisha-sudheeran
कन्नूर, 05 मई, केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) ने बलात्कार के बाद मौत के घाट उतार दी गई जीशा पेरुम्बवूर के परिजनों की जिम्मेदारी लेने की बात कही है। केपीसीसी के अध्यक्ष वी एम सुधीरन ने कहा कि पार्टी ने जीशा के परिजनों की जिम्मेदारी संभालने तथा एक नया घर बनवाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा “विपक्षी पार्टियां जीशा की हत्या का राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रही हैं। यह घटना घिनौनी और खौफनाक है तथा राज्य के लोगों को भविष्य में ऐसे किसी भी नृशंस हत्याकांड के प्रति सचेत रहने की जरुरत है।” उन्हाेंने कहा “इस वारदात में शामिल लाेगों को जल्द से जल्द कानून के समक्ष पेश करना चाहिए। इस घटना से पूरे देश में दुख है और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सीधे तौर पर इस घटना का विवरण लिया।” इसके अलावा केरल चुनावों के बारे में श्री सुधीरन ने कहा “राज्य के लोगों को भाजपा की सांप्रदायिक तथा माकपा की हिंसक राजनीति को खारिज कर देना चाहिए।”

कोई टिप्पणी नहीं: