प्रधानमंत्री का उज्जैन सिंहस्थ मे आना प्रदेश के लिये गौरव की बात-दौलत भावसार
- कांग्रेस पार्टी पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया पलटवार
झाबुआ । जिला भाजपा अध्यक्ष दौलत भावसार ने कांग्रेस नैत्री सुश्री कलावती भूरिया द्वारा जारी उस बयान को हास्यास्पद बताया है जिसमें उन्होने सिंहस्थ उज्जैन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने पर आमजनों एवं श्रद्धालुआंे को परेशानी के साथ ही फजिहत का जिक्र किया है । श्री भावसार ने सुश्री कलावती के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री एक आम नागरिक पहले है, बाद मे देश के प्रधानमंत्री है और सिंहस्थ में आना उनकी श्रद्धा का विषय है । प्रदेश के ऐतिहासिक सिंहस्थ पर्व में प्रधानमंत्री के आने से किसी भी प्रकार की लोगों या श्रद्धालुओं को दिक्कते नही होगी तथा सरकार ने उनके आगमन को लेकर चैक चोबंद व्यवस्थायें की हैे । हमारे प्रदेश में आयोजित सिंहस्थ महापर्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आना प्रदेश के साथ ही सिंहस्थ में आये हुए,सन्यासियों, विद्वत्जनों महामंडलेश्वरों, साधु संतो एवं श्रद्धालुओं का सम्मान है और लाखों श्रद्धालुजन प्रधानमंत्री के सिंहस्थ पर्व में आने से निश्चित ही गौरवान्वित होगें । श्री भावसार ने कहा कि 14 अप्रेल को महू में बाबा साहेब आम्बेडकर की जयंती पर पधारे प्रधानमंत्री के आगमन से किसी भी प्रकार की अव्यवस्था आदि का जो आरोप लगाया जारहा है वह पूरी तरह मनगंढंत एवं सत्यता से परे है । भाजपा , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चैहान की जन जन में बढती लोकप्रियता एवं केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा ढेरो कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों को शुरू करके जन जन के विकास के मार्ग खोले है उससे कांग्रेस पार्टी बुरी तरह बौखला कर इस प्रकार के बयान देकर सिर्फ अपनी खीज निकालने का ही काम कर रही है । सिंहस्थ पर्व सदियों से देश एवं संस्कृति की आस्था का पर्व रहा है और इसमें प्रधानमंत्री का शामील होना प्रदेश के लिये गौरव का क्षण है ।
उमड़ा आस्था का सैलाब, श्री बिजासन माता मंदिर पर श्री हटिला ने की माँ की महाआरती
मेघनगर । नगर के झाबुआ मार्ग पर एम् पी ई बी के सामने स्थित श्री बिजासन नैंनोद माता मंदिर के 14 वे स्थापना दिवस पर मंदिर के पुजारी श्री कनकमल हटीला द्वारा माँ की महाआरती की गयी । उपस्थित हज़ारो भक्तो ने इसमें बढ चढ़कर हिस्सा लिया स डोल और नगाड़ो के साथ घंटियों की गूँज ने वातावरण में भक्ति का रस घोल दिया । इस अवसर पर माँ का आकर्षक श्रृंगार किया गया था । उपस्थित श्रद्धालुओं ने मंदिर के पास बने माँ कलिका मंदिर में भी दर्शन कर माँ का आशीर्वाद लिया । माँ की प्रतिमा का आकर्षक श्रुंगार फूलो के साथ कर कई प्रकार के व्यंजनो और सूखे मेवो का भोग लगाया गया था । माँ का आकर्षक श्रुंगार देखने और दर्शन लाभ लेने के लिए देर रात तक दूर दूर से भक्त आते रहे । माँ की महाआरती के बाद मंदिर के पुजारी श्री हटिला द्वारा कन्याओं का चुनरी उढ़ाकर और तिलक कर पूजन किया गया । इसके पश्चांत उन्होने अपने हाथो से सभी कन्याओं को महाप्रसादी खिलाई । कन्याओं के विधिवत पूजन और भोजन के उपरांत भंडारा प्रारंभ किया गया । भंडारे में उमड़ी भीड़ देखते ही बन रही थी । पूरे जिले के अलावा पास के गुजरात और प्रदेश के अन्य जिलो व पास के ग्रामो से करीब 5 हज़ार से ज्यादा लोगो ने इस महाप्रसादी का लाभ लिया । इस अवसर पर प्रदेश के वरिष्ठ समाज सेवी सुरेशचन्द्र पुरणमल जैन और उनके परिवार ने भी धर्म लाभ लिया । उपस्थित अजय हटिला , लखन वर्मा , हेमंत शर्मा , पंकज बडोला , अंकित हटिला , सुरेश कालु राठोड , संमसु देवदा, महेश भाई , ईश्वर भाई , पूनम सोलंकी , कनू काका , कीर्तन सोलंकी आदि ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का आभार माना है । साथ ही मंदिर के पुजारी श्री हटीला ने सभी भक्तो से प्रतिदिन शाम 8 बजे मंदिर में होने वाली माँ की आरती में भक्तो से पधारने का आग्रह किया है ।
पिटोल के आरटीओ बेरीयर पर शीतल जल की प्याऊ का शुभारंभ
पिटोल । ेेभीषण गर्मी को देखते हुवें इन्दोर अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर बने आरटीयो बेरीयर पर सिहस्थ उज्जैन को जा रहे यात्रियों के लिये शीतल जल मिनरल वाटर पानी की प्याऊ का उदघाटन पिटोल क्षेत्र के एवं भीमफलिया के जाने माने समाजसेवी श्री अभयसिंह खतेडीया एवं सेल्सटेक्स विभाग के कर निरीक्षक द्वारा उद्घाटन किया गया। जनसहयोग से चलने वाले इस प्याऊ मे रोजाना 100 मिनरल वाटर की पानी केन द्वारा सिहस्थ मे जाने वाले यात्रियों, वाहन चालकों, एवं आमजनांे के लिये शीतल जल उपलब्ध करवाया गया है। यह प्याऊ आरटीओं बेरीयर एवं समस्त विभाग के कार्यालयों मे काम करने वाले युवा कर्मचारी द्वारा इस सामाजिक कार्य को किया जा रहा हैं जो कि मधुसुदन गोतम, नितीन खतेडीया, राहुल खतेडीया, देवेन्द्र सरताना, महावीरसिहं ठाकुर, सुनिल घोती, प्रितम पवार एवं आदि कर्मचारी सेवाए दे रहे है।
राश्ट्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष ने किया वन अधिकार पट्टो का वितरण
झाबुआ । राष्ट्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री रामेष्वर उरांव केबिनेट दर्जा , आयोग के उपाध्यक्ष श्री रवि ठाकुर , राज्यमंत्री दर्जा एवं सदस्यों द्वारा दिनांक 02. मई 2016 को माननीय अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा जनप्रतिनिधियों से भेट उपरांत पट्टाधारियों को वन अधिकार पत्रों का वितरण किया गया ।
गांवो में निर्मित तालाबों का किया गया निरीक्षण
झाबुआ । प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी द्वारा आज 2 मई को ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग झाबुआ द्वारा निर्मित तालाबों का निरीक्षण किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ द्वारा मनेरगा योजना अंतर्गत ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग झाबुआ द्वारा निर्मित किये जा रहे निस्तार तालाबों में से ग्राम पंचायत पिलियाखदान निस्तार तालाब लागत राशि 28.44 लाख, निस्तार तालाब माता फलिया लागत राशि 48.29 लाख, ग्राम पंचायत ढेबर बडी जनपद पंचायत झाबुआ एवं निस्तार तालाब नरवालिया लागत राशि 49.99 लाख, तालाबों का निरीक्षण किया गया है, जिससे प्रत्येक तालाब में लगभग 100 श्रमिको द्वारा कार्य स्थल पर कार्य किया जाना पाया गया है। तालाबों में कार्यरत श्रमिक पांगला केजिया, राजहिग नरवा, बंसन मंगलिया, भोजा, सोमला, रसिया एवं रमेश से चर्चा की गई जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि तालाबों के प्रारंभ होने से हम लोगो को गांव में ही आगामी 02 माह के लिए रोजगार उपलब्ध हो सकेगा, साथ ही तालाब बनने से आगामी समय के लिए सिंचाई सुविधा हेतु भी उपयुक्त होगा, तथा मवेशीओ के लिए पर्याप्त मात्रा में पीने के लिए पानी की व्यवस्था होगी। उक्त निस्तार तालाबो के निर्माण से 40 हेक्टेयर सिंचाई क्षेत्र में वृद्धि होगी साथ ही निश्चित ही जल स्तर भी बढेगा। निरिक्षण के दौरान ईईआर श्री प्रवेश सोनी, परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री भीमसिंह नाथ सहित अधिकारी उपस्थित थे।
ग्राम संसद में गाॅव के विकास की बनी योजना
झाबुआ । ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान ग्राम पंचायतो में 15 अप्रैल से 31 मई तक निरंतर ग्राम संसदो का आयोजन किया जाएगा। 2 मई 2016 को मेघनगर ब्लाक के ग्राम देदला, कडवापाडा, में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम बैगनबयडी, रामगढ, में, थांदला ब्लाक के ग्राम मांेरझिरी, टिमरवानी, जुलवानियाबडी, बालाखोरी में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम कुण्डला,कालापिपल, संदला में, रानापुर ब्लाक के ग्राम बुधाशाला, भुतबयडा, छागोला में ग्राम संसद प्रारंभ हुई जो 04 मई 2016 तक आयोजित की जाएगी। 01 मई 2016 को मेघनगर ब्लाक के ग्राम नागनवाटबडी, बेडावली एवं तलावली में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम पारेवा, हनुमंत्या, एवं बडी देहण्डी में, थांदला ब्लाक के ग्राम हेडावा, मियाटी, खजुरी, जुलवानियाछोटा में, रामा ब्लाक के ग्राम रसोडी में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम संदला में, रानापुर ब्लाक के ग्राम छागोला में ग्राम संसद प्रारंभ हुई जो 03 मई 2016 तक आयोजित की जाएगी। 30 अप्रैल को मेघनगर ब्लाक के ग्राम कचलदरा, छोटाघोसलिया एवं सजेलीमालजीसाथ, में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम मोहनकोट, छोटा बोलासा एवं रूणजी में, थांदला ब्लाक के ग्राम पांचखोरिया, उदयपुरिया, खजुरी एवं कोटडा में, रामा ब्लाक के ग्राम सदावा, उमरकोट एवं रोटला में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम बिजलपुर, नरवलिया, काकरादरा खुर्द एवं डूमपाडा में, रानापुर ब्लाक के ग्राम सुरडिया एवं धामनी चमना में आयोजित ग्राम संसद का आज समापन हुआ। ग्राम सभाओं में कृषि विकास के लिए जैविक खेती, तालाबो एवं जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार की कार्ययोजना बनाई गई, समग्र डाटाबेस के आधार पर हितग्राही मूलक योजनाओं में पात्र हितग्राहियो को जोडने के लिये सूची तैयार की गई। समग्र एवं रोजगार गारंटी योजना डाटाबेस से आधार बैंक अकाउन्ट नम्बर, मोबाईल नम्बर जोडने की कार्यवाही के लिये छूटे हुवे व्यक्तियो के नाम सूचीबद्ध किये गये। दिव्यांगो की पहचान एवं जिन दिव्यांगो के प्रमाण-पत्र नहीं है, उनका चिन्हांकन किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत एसईसीसी डाटा अनुसार प्राथमिकता का निर्धारण किया गया। जाति प्रमाण-पत्रों का प्रदाय, आबादी क्षेत्र के पट्टे/भू-खण्ड धारक प्रमाण-पत्र का प्रदाय, नामांतरण/बटवारा/सीमांकन प्रकरणो का निराकरण, की कार्यवाई के लिये ग्रामीणो से चर्चा कर नाम सूची बद्ध किये गये। ग्राम पंचायत की परिसम्पतियों का सत्यापन एवं पंजी का अद्यतीकरण, स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत ग्राम पंचायत द्वारा कार्ययोजना तैयार की गई। ग्रामीणो को ग्राम संसद में शासन की योजनाओ की जानकारी दी गई एवं प्रात्रता अनुसार ग्रामीणो को योजनाओ के लाभ के लिये चिन्हाकित किया गया। ग्रामीणो को स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत शौचालय निर्माण करवाने एवं शौचालय का उपयोग करने के लिये प्रेरित किया गया। महिला सशक्तिकरण के लिए शैर्यादल एवं महिला स्वरोजगार के लिए हितग्राहियों का चिन्हांकन किया गया।
03 मई को यहां होगी ग्राम संसद प्रारंभ
03 मई 2016 को मेघनगर ब्लाक के ग्राम फुटतलाब एवं झापादरा, में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम झावलिया, गामडी एवं गुणावद में, थांदला ब्लाक के ग्राम आमली एवं नवापाडा कस्बा एवं सुजापुरा में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम जुलवानिया, खेडी एवं भोयरा में, रानापुर ब्लाक के ग्राम दोतड एवं उबेराव में 03 से 05 अप्रैल 2016 तक ग्राम संसद का आयोजन किया जाएगा।
राज्य बीमारी सहायता अनुदान स्वीकृत
झाबुआ । म0प्र0 राज्य बिमारी सहायता निधि अंतर्गत श्रीमती लीला पति रामु कटारा उम्र 34 वर्ष निवासी मेघनगर तहसील मेघनगर जिला झाबुआ को वाल्व रिपेर (प्रोस्थिटींक रिंग) करवाने के लिए 2 लाख रूपये संचालक बैकर्स हार्ट हास्पिटल ओल्ड पडरा रोड वडोदरा -15 गुजरात को स्वीकृत किये गये है।
गुम इंसान का अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ ं। फरियादी हेमराज पिता पेमा पलासिया, निवासी ढेकल बडी ने बताया की गुम इंसान सारंगा पिता हेमराज पलासिया, उम्र 24 वर्ष निवासी ढेकल बडी घर से बाजार करने झाबुआ जाने का कहकर गयी थी। जो वापस नहीं घर नहीं आयी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 46/16, का कायम कर विवेचना में लिया गया।
धोखाधडी का अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ । आरोपी बालकृष्ण पाटीदार निवासी परवलिया ने फरियादी को 51,000/-रूपये लेकर 4-5 लाख रूपये में परिवर्तित कर दुंगा कहकर लेकर बोरी में रद्दी देकर ठक लिया। प्रकरण में थाना काकनवानी में अप0क्र0 87/16, धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें