झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (06 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 7 मई 2016

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (06 मई)

उप सरपंच को दिया सरपंच का प्रभार

पारा---क्षंेत्र की ग्राम पंचायत पलासडी के सरपंच के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज होने कारण पंचायत की व्यवस्था सुचारु रुप से करने के लिए उपसरपंच को प्रभार दिए जाने के आदेश रामा ब्लाक मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने विगत दिनो दीये हे। इस आदेश के बाद ग्राम पंचयत पलासडी की उप सरपंच श्रीमति रेखा पति राजेश खराडी सरपंच का कार्यभार देखेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार करिब एक माह से ग्राम पंचयत पलासडी मे सरपंच पद रिक्त था जिससे पंचायत के विकास,रोजगार उन्मुखी कार्य मनरेगा व अन्य सरकारी कार्य करने मे कठीनाई आ रही थी सरकारी कार्यो को पुर्ण करने व पंचयत के विकास के कार्य प्रभावित न हो इसकंे लिए जनपद पंचायत रामा के मुख्यकार्य पालन अधिकारी एम एल टांक ने मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम की धारा 17 की उपधारा ।।। ;1द्ध के अनुसार अपने आदेश क्रमांक क्र/पंचायत/2016/1468 दिनांक 3 मई 2016 को उप सरपंच श्रीमति रेखा पति राजेश खराडी को ग्राम पंचायत पलासडी के सरपंच का प्रभार दिया हे। ज्ञात हे कि वर्तमान सरपंच के विरुद्ध पुलिस चोकी पारा कोतवाली थाना झाबुआ मे धारा 307,391,294,506 व 34 मे प्रकरण दर्ज होकर जेल मे हे। पंचयत के कार्य प्रभावित न हो इस लिए उक्त आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से उपसरपंच को प्रभार दिया गया हे।

बैल बनकर सकुल निकालते बच्चे- ग्रामीण अंचल की अनूठी परंपरा

झाबुआ। ग्रामिण अंचलो में आखातीज पर विभिन्न टोने टोटको के माध्यम से जानने का प्रयास किया जाता है कि इस बार बारिश कैसी रहेगी साथ ही इस वर्ष फसल कैसी रहेगी। इसी परम्परा में ग्राम रूपाखेडा में बच्चों द्वारा हल एवं स्वंय के द्वारा छोटे हल का निर्माण किया जाता है एवं अन्य धार्मिक आयोजन जिनमें सर्वप्रथम धरती को पानी दिया जाता हे उन्ही बच्चों को अनाज भेंट किया जाता है तथा उसके उपरांत बैल बने बच्चों द्वारा हल जोता जाता है एवं खेत को खेडने की प्रक्रिया की जाती हैं। ग्रामिण अंचलो में चली आ रही विभिन्न परम्पराओं में से एक परम्परा हे जिसमें बच्चे खेल खेल में पुरे साल का सकुन निकालते है एवं फसल का भविष्य देखते हैं। 

आखिर क्या हे परम्परा
प्रतिवर्ष आखातीज पर गर्मियों में ग्रामिण अंचलो में पानी एवं आने वाले साल के सकुन देखने के लिए उक्त परम्परारगत तरिके से ग्रामिणों द्वारा पानी का सकुन देखा जाता है। आयेाजन में सर्वप्रथम बच्चों द्वारा पलाश की लकडी का हल बनाया जाता है उसमें 2 बच्चों को बैल बनाकर खेती की जाती है जिसमें सर्वप्रथम बैलो एवं धरती को पानी दिया जाता है तथा उसके उपरांत अनाज दिया जाता है। बैल बने बच्चों द्वारा इन अनाज का वितरण ग्रामिणों में किया जाता है जिससे उनके घरों में अनाज एवं अन्य बरकत बनी रहती हैं।

परशुराम जयंती को लेकर आमंत्रण कार्ड  का विमोचन हुआ

jhabua news
झाबुआ । सर्व ब्राह्मण समाज युवा संघठन द्वरा आगामी 9 मई को परशुराम जयंती को  का तिन दिवसीय महोत्सव का आयोजन करने जा रा हे द्य परशुराम जयंती तिन दिवसीय महोत्सव की इसी कड़ी में स्थानीय जगदीश मंदिर में आमन्त्रण पत्र का विमोचन किया गया द्यनिमंत्रण पत्र समाज के वरिश्त्ज्न और महिलाओं द्वारा किया गया द्य इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ  डॉ के के त्रिवेदी द्वारा कहा गयाकी वगत ४ वर्षो से सर्व ब्राह्मण समाजी की युवा वाहिनी द्वारा परशराम जयंती का आयोजन हो रहा हे  जिसमे विशेष बात हे की युवा बहुत ही योजनाबद्धएव अनुशाशन बढ तरीके से कार्य कर रहा हे जिसकी सराहना ब्राह्मण समाजद्वारा की जाती हे उन्होंने आगे बताया की परशुराम जी शास्त्र और शस्त्र के ज्ञाता थे शस्त्र इसलिय की समाज की बुराइयों और  गलत परम्परो को नष्टकरे और शास्त्र इसलिए की भारतीय वैदिक संस्क्रती और दिव्य विचारधारा  केअनुरूप जीवन चलता रहे द्य युवा सन्घठन भी इस को प्रेरणा बनाकर इस तरह के विविध कार्य क्रम करता रहे द्य मीडिया प्रभारी अमित शर्मा ने बताया की युवासंघठन के सदस्यों ने योजना बनाकर विभिन क्षेत्रो में प्रभारी बनाकर कार्डवितरण कार्य भीं प्रारम्भ कर दीया हे जिका परिणाम हे की अधिकांस घरो मे कार्ड भी पहुच गए हे द्य युवा सन्घठन निवेदन भी करता हे की  जिन समाजजन केयहाँ पर आमंत्रण कार्ड नहीं भूलवश नहीं पहुचे हो तोवे भी स्थानीय जगदीश मंदिर में तिन दिवसीय परशुराम जयंती महोत्सव के लिए आमंत्रित हे द्य  कार्ड विमोचन के समय वरिष्ठ समाज जन घनश्याम शर्मा ,रमेशचन्द्र जी उपाध्याय् काँता त्रिवेदी, लीला पाडा, राकेश त्रिवेदी, अश्विन शर्मा, सुनील शर्मा,गौतम त्रिवेदी आशीष चुतुर्वेदी जगदीश,सुशिल,गोलू अजय आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ थे 

आज होंगे ये कार्यक्रम-----
१-वाहन रेली स्तःनीय जगदीश मंदिर से शाम ४ -३० बजे समाज जनों द्वारा निकाली जायेगी
२ -सुन्दर काण्ड रात्री ८ बजे स्थानीय जगदीश मंदिर पर महेश पांडे एंड पार्टी द्वारा किया जाएगा

पटवारियों की समस्याओं को लेकर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

झाबुआ । झाबुआ अनुविभाग मे कार्यरत पटवारियों एवं  सेवा निवृत पटवारियों को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ढबुआ क्षरा समयमान वेतनमान का शासनादेरूाा होने के बाद भी नही दिये जाने को लेकर शुक्रवार को कलेक्टर अनुराग चैधरी से भेंट की तथा तथा उन्हे 6 सूत्रीय ज्ञापन सौपा । पटवारी संघ के अध्यक्ष अखिलेश मुलेवा, सरंक्षक हेमराज गवली क नेतृत्व में सगठन के चंदनसिंह नायक, उदयसिंह सोंलंकी,नानूराम मेरावत, हेमेंन्द्र कटारा, अभया व्याय  रेखा बिलवाल, लक्ष्मी गणावा द्वारा सौपे गये ज्ञापन के अनुसार मध्यप्रदेश पटवारी संघ के अध्यक्ष के निर्देशानुसार समस्त पटवारी एवं सेवा निवृत पटवारियांें कीक ओर से अनुरोध किया गया कि राज्य  सरकार के आदेशानुसार पूरे प्रदेश ें पटवारियों को 30 वर्ष के सेवाकाल पूर्ण करने पर  तीसरे समयमान वेतनमान को स्वीकृत किया जारहा है एवं वित विभाग से सहायक संचालक कोष एवं लेखा  द्वारा इसे पारित भी किया जारहा है किन्तु राजस्व अनुभाग झाबुा मे पटवारियों को तीसरे समयमा वेतनमान के लाभ से वंचित रखा जारहा है । विडंबना यह है कि जिले के थांदला एवं पेटलावद अनुभाव के पटवारियों को तीसरे समयमान वेतनमान का लाभ दिया जारहा है । ज्ञातव्य है कि तीसरे समयमान वेतनमान की प्रत्याशा में अनुभाग झाबुआ के 6 पटवारी हमेराज गवली, देवीसिंह मेरावत, अमरसिंह हाडा, चैनसिंह सालंकी, रायसिंह परमार, मांगीलाल चावडा, सेवा निवृत हो चुके है तथा लगभग 9 पटवारियांें के प्रकरण तीसरे समयमान वेतनमान की प्रत्याशा में पेंडिंग है । इस कारण सेवा निवृत पटवारियों एवं सेवारत पटवारियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है । ज्ञापन में  एक वर्षीय खरा बी-1 की कम्प्यूटरीकृत  पिं्रट प्रतिवर्ष कृषि वर्य एवं राजस्व वर्ष के आरंभ में दी जाना चाहिये वह नही दी जाने से गस्त करने एवं भूराजस्व की वसूली मे परेशानी, जिले के पटवारियों को वेतन पर्ची दिये जाने, जिले के पटवारियों को डीपीएफ पार्ट फायनल निकलवाले में अत्यधिक असुविधा हाने एवं अनावश्यक लौटाफरी करने, शासन के आदेशानुसार डुप्लिकेट सेवा पुस्तिका तैयार कर प्रमाणित प्रति पटवारियों को नही दी जाने एवं जिले के पटवारियों के अनेक  रिक्त  पदों की पूर्ति की जाने की मांग भी कलेक्टर से की गई । कलेक्टर ने प्रतिनिधि मंडल को ज्ञापन अनुसार निराकरण करने का भरोसा दिलाया जिस पर प्रतिनिधि मंडल ने उनका आभार ज्ञापित किया ।

मिशन इन्द्रधनुष फेस-3 द्वितीय चरण की बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ । विगत 5 मई को प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी की अध्यक्षता में मिशन इन्द्रधनुष अभियान फेस-3 द्वितीय चरण हेतु जिला कार्यबल बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएमएचओ डाॅ. अरूण कुमार शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.सी.बर्वे, सिविल सर्जन डाॅ.आर.जी.कौशल, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री जमरा, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. राहुल गणावा तथा समस्त विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी व समस्त सीडीपीओ तथा बीईई सहित  जिला बीपीएस उपस्थित थे। मिशन इन्द्रधनूष में बीमारियों से बचाव के लिए टीके लगाकर सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इस मिशन के अंतर्गत 0-2 वर्ष तक के नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को सभी टीके लगाये जायेगे। मिशन इन्द्रधनुष में विकासखण्ड के प्रत्येक समस्यार्गत सेक्टर अन्तर्गत सुक्ष्म कार्ययोजना के साथ हितग्राहियों को लाभ देवे जिससे की प्रत्येक बच्चे व गर्भवती माताओं को टीका जनित बिमारियों से पूर्णतः सुरक्षित रखा जा सके। साथ ही आॅगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका तथा आशाओं को सामूहिक प्रयास कर जनचेतना अपने क्षैत्र में बढाकर नियमित टीकाकरण कर 100 प्रतिशत टीकारकण करे, तथा पलायन पर जाने वाले प्रत्येक हितग्राही का नामजत रिाकर्ड संधारण कर संबंधित पंचायत क्षैत्र के सरपंच व सचिव से सत्यापन कर विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये तथा स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास के समस्त सुपरवाईजर को निर्देशित किया की अपने क्षैत्र के अन्तर्गत मौलिक विकास योजनाओं की सुक्ष्मक्षता के साथ माॅनिटर कर कार्यकर्ताओं को धारात्मक कार्यवाही करवाते हुए निरन्तर फाॅलोअप कर पाई गई कमियों में सुधार कर उच्च गुणवत्ता की सेवाये देना सुनिश्चित करे। जिले में टीकाकरण से छूटे बच्चो का शत-प्रतिशत टीकारण करने के लिए मिशन इन्द्रधनुष चार चरणो में चलाया गया। प्रथम चरण में 7 से 15 अप्रैल तक चलाया गया। मिशन इन्द्रधनुष का द्वितीय चरण 7 से 14 मई तक, तृतीय चरण 7 से 15 जून एवं चतुर्थ चरण 7 से 14 जुलाई 2016 तक बच्चो का टीकाकरण किया जायेगा।  द्वितीय चरण 7 मई से प्रारंभ होगा  जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. राहुल गणावा ने बताया कि द्वितीय चरण 7 मई से प्रारंभ होकर 14 मई तक चलेगा। टीकाकरण अभियान के दौरान टीकाकरण से छूटे हुवे बच्चो का एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करवाने के लिये जन जागरूकता का आयोजन किया गया।

ग्राम उदय भारत उदय अभियान के अतर्गत गांवो में हो, रहा शासन की योजनाओं का समाधान

jhabua news
झाबुआ । ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान ग्राम पंचायतो में 15 अप्रैल से 31 मई तक निरंतर ग्राम संसदो का आयोजन किया जाएगा। 06 मई को मेघनगर ब्लाक के ग्राम देवीगढ, शिवगढ एवं कांजलीडुगरी, में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम मोईचारणी, बखतपुरा, डाबडी में पांच पिपला में, थांदला ब्लाक के ग्राम चापानेर एवं धुमडिया में, रामा ब्लाक के ग्राम दालतपुरा, धांधलपुरा, धमोई एवं रजला में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम परवट, गोपालपुरा, माकनकुई में, रानापुर ब्लाक के ग्राम जुनागांव एवं अगेरा, में 6 से 8 मई 2016 तक ग्राम संसद का आयोजन किया जाएगा। 05 मई को मेघनगर ब्लाक के ग्राम गुजरपाडा, गोपालपुरा, चैनपुरा, घोसलिया बडा, चरेल में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम गेहण्डी, सेमलियाबावडी एवं बेकल्दा में, थांदला ब्लाक के ग्राम ,खवासा, नारेला में, रामा ब्लाक के ग्राम बलोला, छापरीरनवास,चुडैली, महुडीपाडा में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम मोहनपुरा, मिण्डल एवं बामनसेमलिया में, रानापुर ब्लाक के ग्राम बन एवं डिग्गी में ग्राम संसद प्रारंभ हुई जो 07 मई 2016 तक आयोजित की जाएगी। 04 मई 2016 को मेघनगर ब्लाक के ग्राम फुलेडी, ईटावा, छायन एवं झाराडाबरा में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम काजबी, बोडायता, बामनिया, झकनावदा, बरवेट एवं बोलासा में, थांदला ब्लाक के ग्राम दौलतपुरा, मछलईमाता, देवगढ, एवं रन्नी में, रामा ब्लाक के ग्राम आम्बा पिथनपुर, छापरी, बावडी एवं गुलाबपुरा में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम गेहलर छोटी, मसुरिया, आम्बाखोदरा, देवझरी पण्डा, करडावद बडी एवं सेमलिया बडा में, रानापुर ब्लाक के ग्राम गवसर, भूरीमाटी, अंधारवड एवं ढोल्यावड, में आयोजित ग्राम संसद का आज समापन हुआ। ग्राम सभाओं में कृषि विकास के लिए जैविक खेती, तालाबो एवं जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार की कार्ययोजना बनाई गई, समग्र डाटाबेस के आधार पर हितग्राही मूलक योजनाओं में पात्र हितग्राहियो को जोडने के लिये सूची तैयार की गई। समग्र एवं रोजगार गारंटी योजना डाटाबेस से आधार बैंक अकाउन्ट नम्बर, मोबाईल नम्बर जोडने की कार्यवाही के लिये छूटे हुवे व्यक्तियो के नाम सूचीबद्ध किये गये। दिव्यांगो की पहचान एवं जिन दिव्यांगो के प्रमाण-पत्र नहीं है, उनका चिन्हांकन किया गया।  प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत एसईसीसी डाटा अनुसार प्राथमिकता का निर्धारण किया गया। जाति प्रमाण-पत्रों का प्रदाय, आबादी क्षेत्र के पट्टे/भू-खण्ड धारक प्रमाण-पत्र का प्रदाय, नामांतरण/बटवारा/सीमांकन प्रकरणो का निराकरण, की कार्यवाई के लिये ग्रामीणो से चर्चा कर नाम सूची बद्ध किये गये। ग्राम पंचायत की परिसम्पतियों का सत्यापन एवं पंजी का अद्यतीकरण, स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत ग्राम पंचायत द्वारा कार्ययोजना तैयार की गई। ग्रामीणो को ग्राम संसद में शासन की योजनाओ की जानकारी दी गई एवं प्रात्रता अनुसार ग्रामीणो को योजनाओ के लाभ के लिये चिन्हाकित किया गया। ग्रामीणो को स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत शौचालय निर्माण करवाने एवं शौचालय का उपयोग करने के लिये प्रेरित किया गया। महिला सशक्तिकरण के लिए शैर्यादल एवं महिला स्वरोजगार के लिए हितग्राहियों का चिन्हांकन किया गया।

07 मई को यहां होगी ग्राम संसद प्रारंभ
07 मई को मेघनगर ब्लाक के ग्राम  बावडीफारेस्ट,  में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम कसरपुरा, धोलीखाली, कालीघाटी एवं कोटडा में, थांदला ब्लाक के ग्राम रतनाली, भेरूगढ, में, रामा ब्लाक के ग्राम झुमका, ढोचका, कलमौढा एवं रेहन्दा में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम हडमतिया, नवागांव एवं उमरियावेजंत्री में, रानापुर ब्लाक के ग्राम पुवाला एवं छापरखंडा में 7 से 9 मई 2016 तक ग्राम संसद का आयोजन किया जाएगा।  

मारपीट व गाली गलोज के दो प्रकरण दर्ज
     
झाबुआ--- फरियादी बच्चु पिता पांगल परमार, निवासी सोतिया जालम ने बताया की आरोपी मडिया पिता बच्चु परमार, निवासी सोतिया जालम ने फरि0 को अपनासिंह के झगडे में बीच-बचाव में आने पर अश्लील गालियां देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 169/16, धारा 294,323,506 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया लीलाबाई पति मांगीलाल राठौर, निवासी रायपुरिया ने बताया की आरोपिया कविता पति विजय मालवीय एवं अन्य 03 निवासीगण रायपुरिया ने फरि0 के साथ उकेडे पर पत्थर जमाने की बात को लेकर अश्लील गालियां देकर पत्थर से मारपीट कर चोंट पहुॅचाई व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 138/16, धारा 294,323,506,34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।   

दीवार खोदकर की रकमो की चोरी
 
झाबुआ--- फरियादिया भुण्डी पति पांगला भाबोर, निवासी अगराल नवापाडा ने बताया कि अज्ञात आरोपी फरि0 के घर की दिवाल खोदकर अंदर घुसे व कोठी में रखी चांदी की एक जोड पायजेब, एक चांदी का भोरिया(कडा), चार चांदी की चुडिया, एक सोने का काटा, व कान की टोटी चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 112/16, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अंधगति से दोडते वाहन ने ली वृद्धा की जान 

झाबुआ---  फरियादी पांगु पिता तोलियाा निनामा, निवासी बावडी ने बताया कि ट्रेक्टर चालक ने तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर लाया व फरि0 की माॅ भुरकीबाई पति पांगु निनामा, उम्र 65 वर्ष को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 310/16, धारा 279,337, 304-ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: