चारा घोटाला मामले में पटना की अदालत में पेश हुए लालू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 6 मई 2016

चारा घोटाला मामले में पटना की अदालत में पेश हुए लालू

lalu-in-patna-court-in-fodder-scam
पटना 06 मई, बिहार में करोड़ों रूपयों के चारा घोटाला से जुड़े एक मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव , राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डा. जगन्नाथ मिश्रा , पूर्व सांसद आर. के .राणा समेत 29 अभियुक्त आज केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में सशरीर हाजिर हुए। चारा घोटाला मामलों की सुनवाई कर रही सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश देवराज त्रिपाठी की मामले में पिछले तिथि के आदेश के अनुपालन में आज राजद प्रमुख श्री यादव समेत सभी अभियुक्त न्यायालय में सशरीर उपस्थित हुए थे। कुल 30 आरोपितों में से केवल एक को छोड़कर बाकी सभी सशरीर पेश हुए। एक गैर हाजिर अभियुक्त की ओर से बीमारी के आधार पर वकालतन हाजिरी दी गयी थी। अदालत ने अभियुक्त नवल किशोर को अगली तिथि पर सशरीर उपस्थित रहने का आदेश देते हुए उपस्थित नहीं होने पर बंधपत्र रद्द करने की भी चेतावनी दी है। अदालत ने सभी आरोपितों को सशरीर उपस्थित रहने का यह आदेश मामले के एक अभियुक्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक अरोपित अधिकारी के. मुरूगन की मृत्यु की सूचना प्राप्त होने के बाद दी थी। अदालत ने मृत अभियुक्त के संबंध में रिपोर्ट मांगते हुए मामले में दस मई की अगली तिथि निश्चित की है। 

मामला अविभाजित बिहार के भागलपुर कोषागार और बांका उप कोषागार से फर्जी विपत्रों के आधार पर पशुपालन विभाग में की गयी 40 लाख रूपयों से अधिक की अवैध निकासी का है। सीबीआई ने मामले की प्राथमिकी वर्ष 1996 में दर्ज की थी। मामले में श्री यादव , डा. मिश्रा समेत कई सांसद , विधायक और भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और पशुपालन विभाग के चिकित्सक एवं कर्मचारी आरोपित है। इस बीच अदालत में पेशी के बाद पत्रकारों से बातचीत में श्री यादव ने कहा कि वह अदालत का पूरा सम्मान करते हैं और उन्हें अदालत से पूरी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि मुझ पर अक्सर यह आरोप लगता रहा है कि मैं अदालत की सुनवाई में शामिल नहीं होता तो मैं आज हाजिर हूं। 

कोई टिप्पणी नहीं: