नैरोबी 01 मई, केन्या की राजधापी नैरोबी में भारी बारिश और बाढ़ की चपेट में आकर एक छह मंजिला इमारत के जमींदोज होने की घटना में मृतकों की संख्या 10 पहुंच गयी है जबकि 133 लोगों को अब तक बचाया जा चुका है। शुक्रवार की रात शहर के हुरुमा आवासीय क्षेत्र में हुई दुर्घटना के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। मलबे से एक मां और बच्चे की रोने की आवाज सुनी गयी जिसे बचाने में राहतकर्मी लगे है। इस बीच देश के राष्ट्रपति उहुरू केन्याटा ने कल रात घटना स्थल का दौरा कर इस इमारत के मालिकों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।
केन्या राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन केन्द्र के निदेशक कर्नल नाथन किगोथो ने संवाददाताओं से कहा “धराशायी इमारत के मलबे से अभी भी लोगाें की आवाजें आ रही है। हमें अभी भी नहीं पता की मलबे में कितने लोग दबे है।” उन्होंने कहा कि इस इमारत में 198 कमरे थे और इमारत के ढहने से पहले कुछ निवासियों यहां से निकल का अपनी जान बचायी। गृहमंत्री जोसेफ नकाइसेरी ने संवाददाताओं से कहा कि इमारत के मलबे से अबतक दस शवों को निकाला जा चुका है और मलबे से एक महिला और उसके बच्चे की रोने की आवाज आ रही है। अबतक 133 लोगों को बचाया जा चुका है। इस दुर्घटना के बाद राष्ट्रपति ने अधिकारियों को इलाके के घरों का तत्काल सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया है ताकि पता लगाया जा सके की किस घर के ढहने का खतरा है। उन्होंने कहा “ इस इमारत के ढहने का सबसे बड़ा कारण यह है कि इमारत नदी के पास था जिससे उसका नींव कमजोर हो गया।” पुलिस ने कहा कि 120 लोगों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें