चोटिल स्मिथ स्वदेश रवाना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 2 मई 2016

चोटिल स्मिथ स्वदेश रवाना

smith-return-austrelia
मेलबोर्न,02 मई, आईपीएल नौ में बेहद खराब दौर से गुज़र रही राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के चोटिल होते खिलाड़ियों की सूची में धाकड़ आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ का नाम भी जुड़ गया है जो कलाई की चोट के बाद स्वदेश रवाना हो गये हैं। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम अब तक टूर्नामेंट में अपने आठ में से छह मुकाबले हार चुकी है और वहीं उसके खिलाड़ियों का चोटिल होने का दौर भी लगातार जारी है जिसमें केविन पीटरसन, फाफ डू प्लेसिस और आलराउंडर मिशेल मार्श पहले ही शामिल हैं।आस्ट्रेलिया के स्पोर्ट्स साइंस मैनेजर एलेक्स काउंटूरिस ने कहा“ स्टीवन को दायें हाथ की कलाई में गत सप्ताह चोट लगी थी। हम आईपीएल में उनकी टीम पुणे के साथ स्मिथ की चोट को लेकर संपर्क में थे और दुर्भाग्य से यह ठीक नहीं हो सकी। इस कारण से वह जल्द ही स्वदेश लौट रहे हैं ताकि वेस्टइंडीज दौरे से पहले उनकी चोट की समीक्षा की जा सके।” 

उन्होंने कहा“ फिलहाल हमें जो जानकारी मिली है उससे पता चला है कि उनकी चोट गंभीर है इसलिये हमें उन्हें ठीक होने के लिये कुछ समय देना होगा ताकि मई के अंत तक वह विंडीज दौरे के लिये ठीक हो सकें।” चोट के बावजूद भी स्मिथ ने भारत में रहते हुये अपनी टीम पुणे के लिये कोई मैच नहीं छोड़ा और दो अन्य बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के कारण बल्लेबाजी करने उतरे और एक शतक तक बनाया। पुणे की टीम फिलहाल तालिका में मात्र दो जीत के बाद छठे नंबर पर है। टीम में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को शामिल किया जा सकता है जिनसे पीटरसन और प्लेसिस की जगह करार किया गया था। हालांकि मार्श की जगह नये खिलाड़ी को लेकर किसी का नाम सामने नहीं आया है। पुणे का अगला मैच पांच मई को दिल्ली में दिल्ली डेयरडेविल्स से है। 

कोई टिप्पणी नहीं: