पाकिस्तान विशेषज्ञों ने चाबहार को सुरक्षा के लिए खतरा बताया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 31 मई 2016

पाकिस्तान विशेषज्ञों ने चाबहार को सुरक्षा के लिए खतरा बताया

threat-to-pakistan-in-chabhar
इस्लामाबाद,31 मई, पाकिस्तान के दो पूर्व रक्षा सचिवों ने ईरान, अफगानिस्तान तथा भारत के सहयोग से ईरान में बनाये जाने वाले चाबहार बन्दरगाह को सुरक्षा के लिए खतरा बताया है। पाकिस्तान के स्ट्रेटजिक विजन इंस्टीच्यूट द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा तथा दक्षिण एशिया की स्थिरता विषय पर आयोजित परिसंवाद में दोनों पूर्व रक्षा सचिवों ने ईरान, अफगानिस्तान तथा भारत के सहयोग से बनाये जाने वाले चाबहार बंदरगाह को पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया है। लेफ्टीनेन्ट जनरल आसिफ यासीन मलिक ने कहा कि तीनों देशों का गठबंधन खतरनाक है और इससे पाकिस्तान अलग-थलग पड़ सकता है। उन्होंने इस स्थिति के लिए पाकिस्तान के विदेश विभाग को जिम्मेदार ठहराया। पाकिस्तान के दूसरे पूर्व रक्षा सचिव लेफ्टीनेन्ट जनरल नदीम लोधी ने कहा कि हमारे पड़ोस में तीन देशों के गठबंधन से पाकिस्तान के लिए कठिनाइयां पैदा हो सकती है। विशेषज्ञों की इस राय के विपरीत पाकिस्तान का विदेश मंत्रालय चाबहार बंदरगाह के निर्माण को सकारात्मक निर्माण बताया और कहता है कि पाकिस्तान इसे अपना प्रतिद्वंद्वी नहीं मानता । 

कोई टिप्पणी नहीं: