विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (05 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 5 मई 2016

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (05 मई)

ग्राम संसद की कार्यवाही में शामिल हुए प्रेक्षक

vidisha news
जिले में जारी ग्रामोदय से भारत उदय अभियान की माॅनिटरिंग के लिए शासन द्वारा नियुक्त प्रेक्षक और आबकारी आयुक्त श्री राकेश श्रीवास्तव गुरूवार को विदिशा जिले की ग्र्राम पंचायत निटर्री और ग्यारसपुर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत उहरकोटरा में आहूत संसद की कार्यवाही में शामिल हुए। आबकारी आयुक्त श्री श्रीवास्तव ने ग्रामीणजनों की समस्याएं सुनी।  इस अवसर पर उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिं दांगी विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, ग्यारसपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता कटारे, कलेक्टर श्री एमबी ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, एसडीएम श्री आरपी अहिरवार भी साथ मौजूद थे।  आबकारी आयुक्त श्री श्रीवास्तव ने विदिशा जिले की ग्र्राम पंचायत निटर्री और ग्यारसपुर विकासखण्ड की ग्राम पंचायत उहरकोटरा में पहुंचकर ग्रामीणजनों को ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत मुख्यतः पेयजल आपूर्ति एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत पुरानी जल संरचनाओं को शामिल कर पुराने तालाबों का जीर्णोद्वार प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। मुख्यमंत्री आवास योजना से सभी पात्र हितग्राहियों को लाभांवित कराने की बात कही। आबकारी आयुक्त ने कहा कि पशु चिकित्सा के क्षेत्र में कुछ काम करने की जरूरत है। इसमें कुछ सुझाव आए है जो राज्य शासन को प्रेषित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से दी जा रही सुविधाओं और विशेष पोषण आहार के संबंध मेें तथा ग्राम में बिजली में उपलब्धता, विभिन्न प्रकार की पेशन, स्कूली विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक जानकारी संबंधितों से प्राप्त की। कलेक्टर श्री ओझा ने ग्राम संसदों की कार्यवाही के दौरान राजस्व प्रकरणों में खासकर बंटवारा, सीमांकन, फौती नामांतरण के प्रकरणों के साथ-साथ एक प्रकरण में जमीन की नपती कराने हेतु तहसीलदार एवं पटवारी को निर्देश दिए। 

कोई टिप्पणी नहीं: